ETV Bharat / bharat

दुर्ग की बेटी मालती "मोर छइहा भुइयां" गाकर सोशल मीडिया में छाई, अभिनेता सोनू सूद ने की तारीफ - Durg daughter Malti Nishad

दुर्ग की बेटी मालती निषाद का "मोर छइहा भुइयां" गीत सोशल मीडिया में छाया हुआ है. वीडियो को अब तक लाखों व्यूज मिल चुके हैं. सोनू सूद ने भी मालती की सोशल मीडिया में तारीफ की है.

Durg daughter Malti Nishad
दुर्ग की बेटी मालती निषाद (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jun 22, 2024, 8:45 PM IST

मालती मोर छइहा भुइयां गाकर सोशल मीडिया में छाई (ETV Bharat)

दुर्ग: जिले के पाटन की बेटी मालती निषाद इन दिनों सोशल मीडिया में छाई हुई है. मालती अक्सर अपने गीतों का वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड करती रहती है. हालांकि कभी उसे इतना व्यू नहीं मिला, लेकिन जैसे ही मालती ने छत्तीसगढ़ी गीत "मोर छइहा भुइयां" गाकर सोशल मीडिया में वीडियो अपलोड किया. वो वीडियो उसका वायरल हो गया. लोगों ने न सिर्फ उसके गाने को पसंद किया बल्कि उसके आवाज की भी तारीफ की. मालती के घरवालों को विश्वास ही नहीं हो रहा है कि उनकी बेटी इतनी फेमस हो गई है.

सोनू सूद ने भी की है तारीफ: मालती की मानें तो वो पिछले 4 साल से इंस्टाग्राम में वीडियो अपलोड कर रहीं हैं. हालांकि दो दिन पहले उसने एक गीत गाकर अपलोड किया. उस गीत को लाखों लोगों ने देखा है. उसे लाखों व्यूज मिल रहे हैं. साथ ही लोग अच्छे-अच्छे कमेंट भी कर रहे हैं. इतना ही नहीं बॉलीवुड हीरो सोनू सूद और मशहूर सिंगर कुमार सानू ने भी मालती के गीत की तारीफ ट्विटर पर की है.

उसने कहीं गाना सीखा नहीं था. स्कूल में गाती थी. रामायण मंडली में गाना गाती थी. मुझे बहुत खुशी हो रही है. मेरी बेटी को पूरे राज्य नहीं प्रदेश के लोग जानने लगे हैं. निषाद समाज का नाता पहले से ही राम भगवान के साथ है. रामायण मंडली में जाते-जाते बेटी ने गाना गाना शुरू किया.:मालती निषाद के पिता

बता दें कि मालती दुर्ग जिले के पाटन की रहने वाली है. पाटन स्थित ग्राम ठकुराइन टोला में मालती का घर है. वो एक गरीब किसान की बेटी है. सोशल मीडिया पर अपनी पहचान बनाकर वो काफी खुश है. मालती को बचपन से ही गीत का शौक रहा है. वो सोशल मीडिया में अक्सर अपने गानों के वीडियो डालती रहती है.

आरू EXCLUSIVE: 'जैसे दुनिया लता जी को दीदी कहती है, मैं छत्तीसगढ़ के बहिनी के नाम से जानी जाना चाहती हूं'
बुजुर्ग महिला का गीत तोर बिना जग होगे सुन्ना इंदिरा हुआ वायरल
छत्तीसगढ़ी गीत हमर पारा तुंहर पारा ने बेल्जियम में मचाई धूम

मालती मोर छइहा भुइयां गाकर सोशल मीडिया में छाई (ETV Bharat)

दुर्ग: जिले के पाटन की बेटी मालती निषाद इन दिनों सोशल मीडिया में छाई हुई है. मालती अक्सर अपने गीतों का वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड करती रहती है. हालांकि कभी उसे इतना व्यू नहीं मिला, लेकिन जैसे ही मालती ने छत्तीसगढ़ी गीत "मोर छइहा भुइयां" गाकर सोशल मीडिया में वीडियो अपलोड किया. वो वीडियो उसका वायरल हो गया. लोगों ने न सिर्फ उसके गाने को पसंद किया बल्कि उसके आवाज की भी तारीफ की. मालती के घरवालों को विश्वास ही नहीं हो रहा है कि उनकी बेटी इतनी फेमस हो गई है.

सोनू सूद ने भी की है तारीफ: मालती की मानें तो वो पिछले 4 साल से इंस्टाग्राम में वीडियो अपलोड कर रहीं हैं. हालांकि दो दिन पहले उसने एक गीत गाकर अपलोड किया. उस गीत को लाखों लोगों ने देखा है. उसे लाखों व्यूज मिल रहे हैं. साथ ही लोग अच्छे-अच्छे कमेंट भी कर रहे हैं. इतना ही नहीं बॉलीवुड हीरो सोनू सूद और मशहूर सिंगर कुमार सानू ने भी मालती के गीत की तारीफ ट्विटर पर की है.

उसने कहीं गाना सीखा नहीं था. स्कूल में गाती थी. रामायण मंडली में गाना गाती थी. मुझे बहुत खुशी हो रही है. मेरी बेटी को पूरे राज्य नहीं प्रदेश के लोग जानने लगे हैं. निषाद समाज का नाता पहले से ही राम भगवान के साथ है. रामायण मंडली में जाते-जाते बेटी ने गाना गाना शुरू किया.:मालती निषाद के पिता

बता दें कि मालती दुर्ग जिले के पाटन की रहने वाली है. पाटन स्थित ग्राम ठकुराइन टोला में मालती का घर है. वो एक गरीब किसान की बेटी है. सोशल मीडिया पर अपनी पहचान बनाकर वो काफी खुश है. मालती को बचपन से ही गीत का शौक रहा है. वो सोशल मीडिया में अक्सर अपने गानों के वीडियो डालती रहती है.

आरू EXCLUSIVE: 'जैसे दुनिया लता जी को दीदी कहती है, मैं छत्तीसगढ़ के बहिनी के नाम से जानी जाना चाहती हूं'
बुजुर्ग महिला का गीत तोर बिना जग होगे सुन्ना इंदिरा हुआ वायरल
छत्तीसगढ़ी गीत हमर पारा तुंहर पारा ने बेल्जियम में मचाई धूम
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.