ETV Bharat / bharat

झारखंड के विधायक जयराम महतो अब कहलाएंगे डॉक्टर! - JAIRAM MAHTO

जेएलकेएम के चीफ और डुमरी विधायक जयराम महतो राजनीति के साथ साथ अपनी पढ़ाई पर भी पूरा ध्यान दे रहे हैं.

MLA Jairam Mahto
डुमरी विधायक जयराम महतो. (फोटो-ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : 3 hours ago

Updated : 3 hours ago

धनबादः डुमरी विधायक जयराम महतो गुरुवार को बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय (बीबीएमकेयू) धनबाद पहुंचे. उन्होंने यूनिवर्सिटी पहुंचकर पीएचडी की तीसरी वार्षिक रिपोर्ट सबमिट किया. बता दें कि विधायक जयराम बीबीएमकेयू से अंग्रेजी में पीएचडी कर रहें हैं.

इस दौरान मीडिया से बातचीत करते हुए विधायक जयराम ने कहा कि राज्यवासी मुझे एक नई उम्मीद के साथ देख रहे हैं. हमारी विचारधारा ही 11 लाख वोट के पीछे का बैंक ग्राउंड है. उन्होंने कहा कि शिक्षा से ही विचारधारा का निर्माण होता है. मुझे लगता है कि शिक्षा से ही आप आगे और बेहतर कर सकते हैं.

पीएचडी को लेकर जानकारी देते विधायक जयराम महतो (ETV Bharat)

बुधवार को बिनोद बिहारी महतो की पुण्यतिथि थी. पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा कार्यक्रम में शामिल होने के लिए वह अकेले ही बलियापुर पहुंचे थे. इस पर उन्होंने कहा कि बलियापुर मेरा सिंपैथी वाला क्षेत्र है. अगर लोगों को पता चलता तो तीन घंटे का लॉस होता और हम नहीं चाहते की परीक्षा के समय में टाइम बर्बाद करें. इसलिए बगैर किसी कार्यकर्ता के ही हम बिनोद बिहारी महतो की पुण्यतिथि पर शामिल हुए थे. 15 मिनट ही हम मौके पर रुके और माल्यार्पण के बाद वापस लौट गए.

विधायक जयराम महतो ने आगे कहा कि वे पिछले चार दिनों से पढ़ाई में व्यस्त हैं, लेकिन उन्होंने अपने सेक्रेटरी को बता रखा है कि अगर कोई बड़ी समस्या हो तो उन्हें जरूर बताएं, ताकि वे उसका समाधान कर सकें. उन्होंने कहा कि आजकल वह लगभग 30 प्रतिशत कॉल ही रिसीव करते हैं. साथ ही मुलाकातियों को परीक्षा के बाद मिलने का समय दिया है.

उन्होंने कहा कि पीएचडी की तीसरी वार्षिक रिपोर्ट जमा करने के बाद आज से वह फिर क्षेत्र में कार्य में लग जाएंगे. अगले वार्षिक रिपोर्ट के लिए कन्क्लूजन सबमिट किया जाएगा. उन्होंने कहा कि मेरा रजिस्ट्रेशन 2021 का है. पहले सबमिशन 2022 में हुआ है. अगला सबमिशन 2025 में होगा और इसका फाइनल 2026 तक पूरा हो पाएगा.

विधायक जयराम महतो ने एक सवाल के जवाब में कहा कि न सिर्फ छात्रों को, बल्कि पूरे देश को इस बात की खुशी है कि कॉलेज में पढ़ने वाला छात्र एमएलए है. छात्रों को भी यकीन नहीं हो रहा कि उनके बीच का एक स्टूडेंट आज एमएलए है. झारखंड के 24 साल के इतिहास में शायद हम पहले छात्र हैं जो सीधे कॉलेज से विधानसभा पहुंचे हैं.

नाम के आगे विधायक और डॉक्टर लिखे जाने के सवाल पर जयराम महतो ने कहा कि भारतीय संविधान के अनुसार जो आर्टिकल 18 में निहित है उसके तहत विधायक या आइपीएस नाम के पहले नहीं आता है. वह नाम के बाद ही आता है, लेकिन डॉक्टर नाम के पहले लिखा जाता है. पहले डॉक्टर जयराम महतो ही लिखा जाएगा बाद में विधायक डुमरी.

ये भी पढ़ें-

विदेशी फंडिंग मामले पर जयराम महतो का जवाब, कहा- बुलंद रहेगी जनता की आवाज - JAIRAM MAHTO EXCLUSIVE INTERVIEW

विधायक जयराम महतो की पार्टी JLKM पर चुनाव में विदेशी फंडिंग का आरोप, चुनाव आयोग से की गई शिकायत - FOREIGN FUNDING IN ELECTION

पत्रकारों के सवाल पर क्यों भड़के विधायक जयराम महतो! देखिए पूरा वीडियो - JAIRAM MAHTO

धनबादः डुमरी विधायक जयराम महतो गुरुवार को बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय (बीबीएमकेयू) धनबाद पहुंचे. उन्होंने यूनिवर्सिटी पहुंचकर पीएचडी की तीसरी वार्षिक रिपोर्ट सबमिट किया. बता दें कि विधायक जयराम बीबीएमकेयू से अंग्रेजी में पीएचडी कर रहें हैं.

इस दौरान मीडिया से बातचीत करते हुए विधायक जयराम ने कहा कि राज्यवासी मुझे एक नई उम्मीद के साथ देख रहे हैं. हमारी विचारधारा ही 11 लाख वोट के पीछे का बैंक ग्राउंड है. उन्होंने कहा कि शिक्षा से ही विचारधारा का निर्माण होता है. मुझे लगता है कि शिक्षा से ही आप आगे और बेहतर कर सकते हैं.

पीएचडी को लेकर जानकारी देते विधायक जयराम महतो (ETV Bharat)

बुधवार को बिनोद बिहारी महतो की पुण्यतिथि थी. पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा कार्यक्रम में शामिल होने के लिए वह अकेले ही बलियापुर पहुंचे थे. इस पर उन्होंने कहा कि बलियापुर मेरा सिंपैथी वाला क्षेत्र है. अगर लोगों को पता चलता तो तीन घंटे का लॉस होता और हम नहीं चाहते की परीक्षा के समय में टाइम बर्बाद करें. इसलिए बगैर किसी कार्यकर्ता के ही हम बिनोद बिहारी महतो की पुण्यतिथि पर शामिल हुए थे. 15 मिनट ही हम मौके पर रुके और माल्यार्पण के बाद वापस लौट गए.

विधायक जयराम महतो ने आगे कहा कि वे पिछले चार दिनों से पढ़ाई में व्यस्त हैं, लेकिन उन्होंने अपने सेक्रेटरी को बता रखा है कि अगर कोई बड़ी समस्या हो तो उन्हें जरूर बताएं, ताकि वे उसका समाधान कर सकें. उन्होंने कहा कि आजकल वह लगभग 30 प्रतिशत कॉल ही रिसीव करते हैं. साथ ही मुलाकातियों को परीक्षा के बाद मिलने का समय दिया है.

उन्होंने कहा कि पीएचडी की तीसरी वार्षिक रिपोर्ट जमा करने के बाद आज से वह फिर क्षेत्र में कार्य में लग जाएंगे. अगले वार्षिक रिपोर्ट के लिए कन्क्लूजन सबमिट किया जाएगा. उन्होंने कहा कि मेरा रजिस्ट्रेशन 2021 का है. पहले सबमिशन 2022 में हुआ है. अगला सबमिशन 2025 में होगा और इसका फाइनल 2026 तक पूरा हो पाएगा.

विधायक जयराम महतो ने एक सवाल के जवाब में कहा कि न सिर्फ छात्रों को, बल्कि पूरे देश को इस बात की खुशी है कि कॉलेज में पढ़ने वाला छात्र एमएलए है. छात्रों को भी यकीन नहीं हो रहा कि उनके बीच का एक स्टूडेंट आज एमएलए है. झारखंड के 24 साल के इतिहास में शायद हम पहले छात्र हैं जो सीधे कॉलेज से विधानसभा पहुंचे हैं.

नाम के आगे विधायक और डॉक्टर लिखे जाने के सवाल पर जयराम महतो ने कहा कि भारतीय संविधान के अनुसार जो आर्टिकल 18 में निहित है उसके तहत विधायक या आइपीएस नाम के पहले नहीं आता है. वह नाम के बाद ही आता है, लेकिन डॉक्टर नाम के पहले लिखा जाता है. पहले डॉक्टर जयराम महतो ही लिखा जाएगा बाद में विधायक डुमरी.

ये भी पढ़ें-

विदेशी फंडिंग मामले पर जयराम महतो का जवाब, कहा- बुलंद रहेगी जनता की आवाज - JAIRAM MAHTO EXCLUSIVE INTERVIEW

विधायक जयराम महतो की पार्टी JLKM पर चुनाव में विदेशी फंडिंग का आरोप, चुनाव आयोग से की गई शिकायत - FOREIGN FUNDING IN ELECTION

पत्रकारों के सवाल पर क्यों भड़के विधायक जयराम महतो! देखिए पूरा वीडियो - JAIRAM MAHTO

Last Updated : 3 hours ago
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.