नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल की टीम ने राजधानी दिल्ली में अब तक की सबसे बड़ी ड्रग्स की खेप बरामद की है. तस्करों से पुलिस ने 560 किलोग्राम से अधिक कोकीन जब्त की है, जिसकी अनुमानित कीमत करीब 2,000 करोड़ रुपये है. दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने दक्षिण दिल्ली के महरौली से चारों तस्करों को गिरफ्तार किया है. पुलिस अधिकारियों ने कहा कि गिरफ्तार किए गए लोगों ने दिल्ली और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में कोकीन बेचने की योजना बनाई थी.
दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल के एडिशनल सीपी प्रमोद सिंह कुशवाहा ने बताया, "आरोपी की पहचान दिल्ली के वसंत विहार निवासी तुषार गोयल के रूप में हुई है. कुर्ला पश्चिम से रिसीवर भरत जैन को भी पकड़ा गया है. तुषार गोयल, हिमांशु और औरंगजेब के पास से करीब 15 किलोग्राम कोकीन बरामद की गई. उन्हें तब पकड़ा गया जब वे रिसीवर को सप्लाई देने के लिए महिपालपुर एक्सटेंशन के गोदाम से बाहर आ रहे थे.
"दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने 560 किलोग्राम से ज़्यादा कोकीन जब्त की है. तुषार गोयल 40 साल से ज़्यादा उम्र का है, उसके पिता का प्रकाशन का काम है. हिमांशु इस काम में उसका सहयोगी है और औरंगज़ेब उसका ड्राइवर है. कोकीन को सड़क मार्ग से दिल्ली लाया गया और मारिजुआना हवाई मार्ग से आया. तुषार गोयल इस नेटवर्क का मुख्य रिसीवर और वितरक है."-प्रमोद सिंह कुशवाहा, एडिशनल सीपी, दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल
कुशवाहा ने कहा कि स्पेशल सेल की टीम एक गुप्त सूचना के आधार पर दो महीने से अधिक समय से काम कर रही थी, जिसके कारण त्योहारी सीजन से ठीक पहले यह भंडाफोड़ हुआ. पुलिस ने कहा कि चारों लोगों से पूछताछ की जा रही है. पुलिस यह भी पता लगा रही कि इस ड्रग्स को राजधानी दिल्ली में किसके पास सप्लाई किया जाना था.
#WATCH | Delhi Police busts an international drug syndicate and seize more than 560 kgs of cocaine
— ANI (@ANI) October 2, 2024
Pramod Singh Kushwaha, Addl. CP/Spl. Cell says, " the accused identified as tushar goyal, a resident of vasant vihar in delhi. he has two associates - himanshu and aurangzeb. bharat… pic.twitter.com/2DJzUfHE58
#WATCH | Delhi Police Special Cell says it has seized more than 560 kg of cocaine.
— ANI (@ANI) October 2, 2024
Additional CP, Delhi Police Special Cell, Pramod Singh Kushwaha says, " tushar goyal is a 40-plus man whose father has publication work. himanshu is his associate in this work and aurangzeb is his… pic.twitter.com/svBT4kLiXP
दुबई से हो रहा था कंट्रोलः एडिशनल सीपी ने बताया कि रैकेट का कंट्रोलर दुबई में बैठा है. वहां से सब कुछ चल रहा था. बाकी और भी इसके फॉरवर्ड लीकेज है. उस पर काम चल रहा है, क्योंकि कोकीन इंडिया में प्रोड्यूस नहीं होती है. साउथ अमेरिका में प्रोड्यूस होती है. रिसीवर 50 किलो कोकीन रिसीव करने आया था. इनका उपयोग रेस्टोरेंट या होटल में होता था. किस जगह पर होता था? यह अभी जांच का विषय है.
दिल्ली में ड्रग माफिया के खिलाफ कड़ी कार्रवाई: दिल्ली में सक्रिय ड्रग तस्करों और ड्रग सप्लायरों पर शिकंजा कसने के लिए पुलिस 'ऑपरेशन कवच' जैसे कई अभियानों के जरिए ड्रग माफिया के खिलाफ कड़ी कार्रवाई कर रही है. चालू वित्तीय वर्ष के दौरान में 31 अगस्त तक दिल्ली पुलिस ने 695 एनडीपीएस मामलों में 961 नार्को-अपराधियों को गिरफ्तार किया है. इस दौरान पुलिस टीम ने तकरीबन 65.086 किलोग्राम हेरोइन/स्मैक, 1.912 किलोग्राम कोकीन, 2258.379 किलोग्राम गांजा, 102.345 किलोग्राम अफीम, 42.606 किलोग्राम चरस और 73.06 किग्रा खसखस बरामद की है.
ये भी पढ़ें: