ETV Bharat / bharat

सड़क दुर्घटना में श्रीनगर मेडिकल कॉलेज के असिस्टेंट प्रोफेसर की मौत, 80 फीट गहरी खाई में गिरी थार कार - Doctor died in road accident

Doctor died in Srinagar road accident सड़क हादसे ने उत्तराखंड के श्रीनगर मेडिकल कॉलेज के एक असिस्टेंट प्रोफेसर को छीन लिया है. मेडिकल कॉलेज के ब्लड बैंक में तैनात उत्तर प्रदेश के कानपुर निवासी डॉक्टर विक्टर मसीह की कार देर रात अनियंत्रित होकर 80 फीट गहरी खाई में लुढ़क गई. डॉक्टर विक्टर मसीह को जब बेस अस्पताल श्रीकोट ले जाया गया, तो डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

Srinagar road accident
श्रीनगर एक्सीडेंट
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Apr 27, 2024, 8:51 AM IST

Updated : Apr 27, 2024, 9:55 AM IST

श्रीनगर में डॉक्टर की कार खाई में गिरी

श्रीनगर: एक सड़क हादसे की खबर सामने आ रही है. श्रीनगर में नेशनल हाइवे 58 पर देर रात एक दर्दनाक हादसा हो गया. जिसमें मेडिकल कॉलेज के असिस्टेंट प्रोफेसर की थार कार सड़क से 80 फिट नीचे खाई में जा गिरी. स्थानीय लोगों ने वाहन गिरने की आवाज जब सुनी तो वो घटनास्थल की तरफ पहुंचे.

स्थानीय लोगों ने इसके बाद दुर्घटना की सूचना कीर्तिनगर पुलिस को दी. आनन फानन में एसडीआरएफ और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची. टीम खाई में उतरी और डॉक्टर को रेस्क्यू कर ऊपर लाया गया. उन्हें तुरंत बेस अस्पताल श्रीकोट में भर्ती किया गया. लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. इस घटना के बाद मेडिकल कॉलेज श्रीनगर में मातम पसर गया है. हर कोई इस घटना से स्तब्ध है.

घटना के अनुसार कीर्तिनगर के पास कैलाश होटल के समीप डॉक्टर विक्टर मसीह पुत्र अजीत मसीह निवासी आवास विकास अंबेडकरपुरम कल्याणपुर कानपुर उत्तर प्रदेश रहते थे. डॉक्टर विक्टर मसीह वर्तमान में मेडिकल कॉलेज श्रीनगर में बतौर असिस्टेंट प्रोफेसर ब्लड बैंक में कार्यरत थे. देर रात अपनी थार कार से आते समय अचानक उनका नियंत्रण वाहन से खो गया. अनियंत्रित थार कार सड़क करीब 80 फीट नीचे खाई में जा गिरी.

स्थानीय लोगों ने खाई में वाहन गिरने की आवाज सुनी तो वो दुर्घटनास्थल की ओर दौड़ पड़े. जब उन्हें लगा कि मामला गंभीर है तो उन्होंने तुरंत पुलिस को दुर्घटना की सूचना दी. तत्काल पुलिस रेस्क्यू टीम के साथ दुर्घटनास्थल पर पहुंची. रेस्क्यू टीम ने खाई में उतरकर मेडिकल कॉलेज के असिस्टेंट प्रोफेसर को खाई से निकाला. रात का वक्त होने के कारण रेस्क्यू में काफी दिक्कत आई. उन्हें पुलिस की मदद से बेस अस्पताल श्रीकोट भर्ती किया गया. लेकिन डॉक्टर मसीह विक्टर को बचाया नहीं जा सका और उनकी मौत हो गयी.

कोतवाली कीर्तिनगर के कोतवाल देवराज शर्मा ने बताया कि उनका वाहन अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे गिर गया था. जिसे वो खुद चला रहे थे. आनन फानन उन्हें बेस अस्पताल में भर्ती किया गया. जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. पुलिस घटना की जांच कर रही है.
ये भी पढ़ें: कीर्तिनगर में भीषण सड़क हादसा, उपजिला अस्पताल श्रीनगर के डॉक्टर नीरज राय की मौत

श्रीनगर में डॉक्टर की कार खाई में गिरी

श्रीनगर: एक सड़क हादसे की खबर सामने आ रही है. श्रीनगर में नेशनल हाइवे 58 पर देर रात एक दर्दनाक हादसा हो गया. जिसमें मेडिकल कॉलेज के असिस्टेंट प्रोफेसर की थार कार सड़क से 80 फिट नीचे खाई में जा गिरी. स्थानीय लोगों ने वाहन गिरने की आवाज जब सुनी तो वो घटनास्थल की तरफ पहुंचे.

स्थानीय लोगों ने इसके बाद दुर्घटना की सूचना कीर्तिनगर पुलिस को दी. आनन फानन में एसडीआरएफ और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची. टीम खाई में उतरी और डॉक्टर को रेस्क्यू कर ऊपर लाया गया. उन्हें तुरंत बेस अस्पताल श्रीकोट में भर्ती किया गया. लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. इस घटना के बाद मेडिकल कॉलेज श्रीनगर में मातम पसर गया है. हर कोई इस घटना से स्तब्ध है.

घटना के अनुसार कीर्तिनगर के पास कैलाश होटल के समीप डॉक्टर विक्टर मसीह पुत्र अजीत मसीह निवासी आवास विकास अंबेडकरपुरम कल्याणपुर कानपुर उत्तर प्रदेश रहते थे. डॉक्टर विक्टर मसीह वर्तमान में मेडिकल कॉलेज श्रीनगर में बतौर असिस्टेंट प्रोफेसर ब्लड बैंक में कार्यरत थे. देर रात अपनी थार कार से आते समय अचानक उनका नियंत्रण वाहन से खो गया. अनियंत्रित थार कार सड़क करीब 80 फीट नीचे खाई में जा गिरी.

स्थानीय लोगों ने खाई में वाहन गिरने की आवाज सुनी तो वो दुर्घटनास्थल की ओर दौड़ पड़े. जब उन्हें लगा कि मामला गंभीर है तो उन्होंने तुरंत पुलिस को दुर्घटना की सूचना दी. तत्काल पुलिस रेस्क्यू टीम के साथ दुर्घटनास्थल पर पहुंची. रेस्क्यू टीम ने खाई में उतरकर मेडिकल कॉलेज के असिस्टेंट प्रोफेसर को खाई से निकाला. रात का वक्त होने के कारण रेस्क्यू में काफी दिक्कत आई. उन्हें पुलिस की मदद से बेस अस्पताल श्रीकोट भर्ती किया गया. लेकिन डॉक्टर मसीह विक्टर को बचाया नहीं जा सका और उनकी मौत हो गयी.

कोतवाली कीर्तिनगर के कोतवाल देवराज शर्मा ने बताया कि उनका वाहन अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे गिर गया था. जिसे वो खुद चला रहे थे. आनन फानन उन्हें बेस अस्पताल में भर्ती किया गया. जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. पुलिस घटना की जांच कर रही है.
ये भी पढ़ें: कीर्तिनगर में भीषण सड़क हादसा, उपजिला अस्पताल श्रीनगर के डॉक्टर नीरज राय की मौत

Last Updated : Apr 27, 2024, 9:55 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.