ETV Bharat / bharat

मैं अबू सलेम का भाई हूं, तुम्हारे लड़के को कटवाकर फेक दूंगा; व्यापारी को अबू हाकिम अंसारी ने दी धमकी - Don Abu Salem

आजमगढ़ के एक रेस्टोरेंट संचालक को माफिया डॉन अबू सलेम का कथित भाई ने जान से मारने की धमकी दी है. पीड़ित की शिकायत पर पुलिस मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

अबू हाकिम अंसारी और अबू सलेम.
अबू हाकिम अंसारी और अबू सलेम. (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Aug 2, 2024, 7:00 PM IST

एसपी ग्रामीण चिराग जैन ने दी जानकारी. (Video Credit; ETV Bharat)

आजमगढ़: अंतर्राष्ट्रीय माफिया डॉन अबू सलेम भले ही जेल के अंदर बंद है, लेकिन उसकी हनक अभी भी कायम है. अबू सलेम का नाम लेकर उसका भाई न सिर्फ वसूली कर रहा है बल्कि विरोध करने पर व्यापारी को जान से मारने की धमकी भी दी. पीड़ित की तहरीर पर सरायमीर थाने में अबू हाकिम अंसारी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है.

एसपी ग्रामीण चिराग जैन के मुताबिक, सरायमीर कस्बे के मुख्य मार्ग पर स्थित न्यू चाइनीज एंड इटालियन पिज्जा रेस्टोरेंट के संचालक रामेश्वर कुमार ने गुरुवार को अबू हाकिम अंसारी के विरुद्ध एससी-एसटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कराया है. रामेश्वर कुमार ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि अबू हाकिम अंसारी से उसने रेस्टोरेंट को एग्रीमेंट पर लिया है. इसके बाद भी अबू हाकिम अंसारी रेस्टोरेंट पर आकर कैश काउंटर पर जबरदस्ती बैठता है. पैसे भी निकाल लेता है. जब वह विरोध करता है तो अबू हाकिम अंसारी कहता है कि मैं अंडर वर्ल्ड डान अबू सलेम का भाई हूं, तुम्हें और तुम्हारे लड़के को कटवा दूंगा. इसके साथ ही भद्दी-भद्दी जाति सूचक गालियां भी देता है. मेरे सारे सामान को अपना कहता है. रामेश्वर कुमार ने बताया कि अबू द्वारा जान से मारने की धमकी भी दी गई है. अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण ने बताया कि रामेश्वर कुमार ने कथित तौर पर अबू सलेम के भाई अबू हाकिम अंसारी के खिलाफ तहरीर दी है. जिसके आधार पर सरायमीर थाना पुलिस मुकदमा दर्ज कर लिया है. जांच की जा रही है. जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी.

बता दें कि कुख्यात गैंगस्टर अबू सलेम को कुछ दिन पहले नवी मुंबई की तलोजा जेल से नासिक रोड सेंट्रल जेल की अंडा सेल में रखा गया था. मुंबई सीरियल बम धमाकों के मुख्य आरोपी अबू सलेम को अब दिल्ली भेज दिया गया है. मुंबई की विशेष पुलिस टीम अबू सलेम को कोर्ट के काम के लिए भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच ट्रेन से दिल्ली दिल्ली ले गई.

इसे भी पढ़ें-अबू सलेम का फर्जी पासपोर्ट बनाने वाले परवेज को राहत नहीं- सीबीआई कोर्ट ने अपील खारिज की, सजा बरकरार

एसपी ग्रामीण चिराग जैन ने दी जानकारी. (Video Credit; ETV Bharat)

आजमगढ़: अंतर्राष्ट्रीय माफिया डॉन अबू सलेम भले ही जेल के अंदर बंद है, लेकिन उसकी हनक अभी भी कायम है. अबू सलेम का नाम लेकर उसका भाई न सिर्फ वसूली कर रहा है बल्कि विरोध करने पर व्यापारी को जान से मारने की धमकी भी दी. पीड़ित की तहरीर पर सरायमीर थाने में अबू हाकिम अंसारी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है.

एसपी ग्रामीण चिराग जैन के मुताबिक, सरायमीर कस्बे के मुख्य मार्ग पर स्थित न्यू चाइनीज एंड इटालियन पिज्जा रेस्टोरेंट के संचालक रामेश्वर कुमार ने गुरुवार को अबू हाकिम अंसारी के विरुद्ध एससी-एसटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कराया है. रामेश्वर कुमार ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि अबू हाकिम अंसारी से उसने रेस्टोरेंट को एग्रीमेंट पर लिया है. इसके बाद भी अबू हाकिम अंसारी रेस्टोरेंट पर आकर कैश काउंटर पर जबरदस्ती बैठता है. पैसे भी निकाल लेता है. जब वह विरोध करता है तो अबू हाकिम अंसारी कहता है कि मैं अंडर वर्ल्ड डान अबू सलेम का भाई हूं, तुम्हें और तुम्हारे लड़के को कटवा दूंगा. इसके साथ ही भद्दी-भद्दी जाति सूचक गालियां भी देता है. मेरे सारे सामान को अपना कहता है. रामेश्वर कुमार ने बताया कि अबू द्वारा जान से मारने की धमकी भी दी गई है. अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण ने बताया कि रामेश्वर कुमार ने कथित तौर पर अबू सलेम के भाई अबू हाकिम अंसारी के खिलाफ तहरीर दी है. जिसके आधार पर सरायमीर थाना पुलिस मुकदमा दर्ज कर लिया है. जांच की जा रही है. जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी.

बता दें कि कुख्यात गैंगस्टर अबू सलेम को कुछ दिन पहले नवी मुंबई की तलोजा जेल से नासिक रोड सेंट्रल जेल की अंडा सेल में रखा गया था. मुंबई सीरियल बम धमाकों के मुख्य आरोपी अबू सलेम को अब दिल्ली भेज दिया गया है. मुंबई की विशेष पुलिस टीम अबू सलेम को कोर्ट के काम के लिए भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच ट्रेन से दिल्ली दिल्ली ले गई.

इसे भी पढ़ें-अबू सलेम का फर्जी पासपोर्ट बनाने वाले परवेज को राहत नहीं- सीबीआई कोर्ट ने अपील खारिज की, सजा बरकरार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.