प्रयागराज: इलाहाबाद हाईकोर्ट ने कहा कि जिला अधिकारी को बेसिक शिक्षा परिषद द्वारा स्थापित विद्यालयों के निरीक्षण और उसके कार्यों में हस्तक्षेप का अधिकार नहीं है. कोर्ट ने जिला अधिकारी के निर्देश पर किए गए विद्यालय के निरीक्षण और उसके आधार पर शिक्षिका के निलंबन आदेश को अवैधानिक करार दिया है. कोर्ट ने जिलाधिकारी संभल और जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संभल से व्यक्तिगत हलफनामा मांगा है कि किस अधिकार के तहत उन्होंने विद्यालय के कार्यों में हस्तक्षेप किया.
संभल के एक विद्यालय में कार्यरत सहायक अध्यापिका संतोष कुमारी की याचिका पर यह आदेश न्यायमूर्ति जेजे मुनीर ने दिया है. याची का पक्ष रख रहे अधिवक्ता चंद्रभूषण यादव का कहना था कि जिलाधिकारी के निर्देश पर एसडीएम और खंड शिक्षा अधिकारी ने विद्यालय का संयुक्त रूप से निरीक्षण किया. शिक्षिका को कार्य में खराब प्रदर्शन के आधार पर निलंबित कर दिया गया. इस आदेश को हाईकोर्ट में चुनौती दी गई.
कोर्ट ने कहा कि प्रथम दृष्टया 25 अक्टूबर 2024 को पारित निलंबन आदेश कई कारणों से अवैधानिक है. प्रथम तो यह की विद्यालय का निरीक्षण जिला अधिकारी के निर्देश पर उप जिलाधिकारी ने किया. उनको बेसिक शिक्षा परिषद द्वारा स्थापित विद्यालयों के निरीक्षण का अधिकार नहीं है. न ही उसके कार्यों में उनकी कोई भूमिका है. बेसिक स्कूल बेसिक शिक्षा परिषद के तहत काम करते हैं, जिनका नियंत्रण बेसिक शिक्षा अधिकारी के पास होता है.
बीएसए अपर निदेशक, निदेशक और सचिव बेसिक शिक्षा परिषद के प्रति जवाबदेह है. इसका अध्यक्ष एक शिक्षा मंत्री होता है. कोर्ट ने कहा कि डीएम राजस्व अधिकारी है. जिनकी विद्यालयों के कार्यों में कोई भूमिका नहीं है. इसलिए प्रथम दृष्टया स्कूल के निरीक्षण का आदेश बिना क्षेत्राधिकार का है. कोर्ट ने कहा कि बेसिक शिक्षा अधिकारी भी इसके लिए बराबर जिम्मेदार है. उन्होंने डीएम को यह नहीं बताया कि विद्यालय के निरीक्षण का आदेश देने का उनको अधिकार नहीं है . बल्कि उन्होंने डीएम के निर्देश का पालन किया तथा निलंबन आदेश उपजिला अधिकारी और खंड शिक्षा अधिकारी के संयुक्त निरीक्षण के बाद पारित किया गया. इसलिए यह माना जाएगा कि उक्त आदेश डीएम के निर्देश पर किया गया है.
कोर्ट ने कहा कि अगर इन बातों को एक तरफ रख दिया जाए, तब भी निलंबन आदेश शिक्षिका के खराब प्रदर्शन के आधार पर पारित किया गया है. यह उसकी प्रोन्नति और इंक्रीमेंट में बाधा बन सकता है. शिक्षिका पर कदाचरण का कोई आरोप नहीं है, इसलिए निलंबन जैसा दीर्घ दंड अनुचित है. कोर्ट ने कहा कि निलंबन आदेश मनमाना है.
कोर्ट ने निलंबन आदेश को निलंबित करते हुए जिला अधिकारी संभल और बेसिक शिक्षा अधिकारी संभल को व्यक्तिगत हलफनामा दाखिल करने का निर्देश दिया है. बीएसए से पूछा है कि उन्होंने क्यों डीएम को यह नहीं बताया कि निरीक्षण का आदेश देना उनके क्षेत्राधिकार से बाहर है. मामले की अगली सुनवाई 7 जनवरी को होगी.
ये भी पढ़ें-