देहरादून: उत्तराखंड चारधाम यात्रा 10 मई को गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के कपाट खुलने के साथ ही शुरू हो रही है. बाबा केदारनाथ धाम के भी कपाट 10 मई को ही खुल रहे हैं. बाबा केदार के कपाट खुलने के साथ ही हेली सेवाओं का संचालन भी शुरू हो जाएगा. पहली बार नागरिक उड्डयन विभाग, बदरीनाथ धाम के लिए हेली सेवाओं का संचालन शुरू करने जा रहा है.
हालांकि हेली सेवा के जरिए बदरीनाथ धाम जाने वाले यात्रियों को 25 मई तक का इंतजार करना होगा. 25 मई से हेमकुंड साहिब के लिए हेली सेवाओं का संचालन शुरू हो रहा है. बदरीनाथ धाम के लिए हेली टिकट की बुकिंग, आईआरसीटीसी के जरिए अगले हफ्ते शुरू हो जाएगी. उकाडा के सीईओ सी रविशंकर ने बताया कि 25 मई को हेमकुंड साहिब की यात्रा शुरू हो रही है. ऐसे में 25 मई से ही हेमकुंड साहिब के लिए हेली सेवाओं का संचालन शुरू होगा. पहली बार बदरीनाथ धाम के लिए भी हेली सेवा का संचालन होने जा रहा है. ऐसे में 25 मई के करीब ही बदरीनाथ धाम के लिए भी हेली सेवाओं का संचालन शुरू होगा.
बदरीनाथ धाम के लिए अभी हेली सेवाओं की बुकिंग शुरू नहीं हुई है. अगले हफ्ते ही बदरीनाथ धाम के लिए हेली सेवाओं की टिकट बुकिंग शुरू कर दी जायेगी. पहली बार गौचर से बदरीनाथ के लिए हेली सेवा एक परीक्षण के रूप में शुरू की जा रही है. भविष्य में बदरीनाथ धाम के लिए हेली सेवा संचालित करने का निर्णय यात्रियों के रिस्पांस पर लिया जाएगा. अगर बदरीनाथ धाम के लिए हेली सेवा की डिमांड नहीं आती है, तो अगले साल से बदरीनाथ धाम के लिए हेली सेवाओं का संचालन नहीं किया जाएगा.
गौचर से बदरीनाथ धाम के लिए इतना होगा एक तरफ का किराया: बदरीनाथ धाम के लिए 25 मई से हेली सेवा शुरू हो सकती है. गौचर से बदरीनाथ के लिए एक तरफ का किराया 3970 रुपए रखा गया है. इस किराए के साथ ही जीएसटी और आईआरसीटीसी बुकिंग शुल्क अतिरिक्त देय होगा. हेमकुंड साहिब के लिए इस सीजन पवन हंस कंपनी हेली सेवा प्रदान करेगी. यही कंपनी बदरीनाथ धाम के लिए भी हेली सेवा देगी. जिसके लिए रूट भी तय कर दिया गया है. तय रूट के अनुसार, गोविंदघाट से गौचर का किराया 3970 रुपए, गौचर से गोविंदघाट का किराया 3960 रुपए, गौचर से बदरीनाथ का किराया 3960 रुपए, बदरीनाथ से गौचर का किराया 3960 रुपए होगा. बदरीनाथ से गोविंदघाट का किराया 1320 रुपए, गोविंदघाट से बदरीनाथ का किराया 1320 रुपए, गोविंदघाट से घांघरिया का किराया 2780 रुपए और घांघरिया से गोविंदघाट तक का किराया 2780 रुपए तय किया गया है. इस किराए के अलावा यात्रियों को जीएसटी और आईआरसीटीसी की बुकिंग शुल्क अतरिक्त देना होगा.
हेली टिकट कैंसिल होने पर ऑनलाइन टिकट बुक कर सकेंगे यात्री: उकाडा सीईओ ने बताया कि 10 मई से बाबा केदारनाथ की यात्रा शुरू हो रही है, जिसके चलते जून तक हेली सेवाओं की बुकिंग पहले दिन ही फुल हो गई थी. ऐसे में अब हेली ऑपरेटर्स, हेलीपैड पर आकर अपनी व्यवस्थाओं को मुकम्मल कर रहे हैं. ऐसे में डीजीसीए का इंस्पेक्शन भी चल रहा है. साथ ही वेटिंग एरिया के साथ ही अन्य सुविधाओं का काम युद्ध स्तर पर चल रहा है. उन्होंने कहा कि केदारनाथ हेली सेवा के लिए टिकटों की बुकिंग फुल है. यात्रा से कुछ दिन पहले अगर कोई हेली टिकट को कैंसिल करता है, तो फिर ऑनलाइन ही टिकट उपलब्ध हो जा रहे हैं. लेकिन अगर यात्रा के दिन कोई यात्री हेली सेवा का टिकट कैंसिल करता है तो फिर उस टिकट को यात्री ऑफलाइन काउंटर से ले सकेंगे. इस टिकट की भी आईआरसीटीसी के माध्यम से ही बुकिंग होगी.
मानसून सीजन के दौरान दो हेली ऑपरेटर्स देंगे सेवाएं: 10 मई से शुरू हो रही केदारनाथ धाम की यात्रा के लिए 9 हेली ऑपरेटर्स, हेली सेवा की सुविधा देंगे. लेकिन मानसून सीजन यानी 20 जून से 15 सितंबर के दौरान सिर्फ दो हेली ऑपरेटर्स ही हेली सेवा की सुविधा देंगे. दो कौन कौन से ऑपरेटर मानसून सीजन के दौरान हेली सेवा की सुविधा देंगे, इस पर विचार चल रहा है. जिसके बाद इसका रोस्टर तैयार किया जाएगा. इसके बाद मानसून सीजन के दौरान हेली सेवाओं के टिकट की बुकिंग खोली जाएगी. हालांकि, मानसून सीजन के दौरान मौसम खराब होने के चलते बहुत कम फ्लाइंग हो पाती है. ऐसे में डिमांड के अनुसार बुकिंग खोली जाएगी.
ये भी पढ़ें: चारधाम हेली सेवा की फर्जी 12 बुकिंग वेबसाइट करवाई गई बंद, अब तक 76 पर कसा शिकंजा