Diljit Dosanjh Chandigarh Concert : दिलजीत दोसांझ 14 दिसंबर को चंडीगढ़ में परफॉर्म करने वाले हैं. इससे पहले ही जहां उनके कॉन्सर्ट की जगह को बदलने की मांग उठाई गई है तो वहीं अब चंडीगढ़ बाल अधिकार संरक्षण आयोग(CCPCR) ने उन्हें कॉन्सर्ट को लेकर एडवायज़री जारी कर दी है.
"चंडीगढ़ में दिलजीत दोसांझ का कॉन्सर्ट" : 14 दिसंबर को दिलजीत दोसांझ चंडीगढ़ में अपने कॉन्सर्ट के जरिए धूम मचाने वाले हैं. दिलजीत दोसांझ के चाहने वालों में इसे लेकर खासा उत्साह है और वे उन्हें सुनने और अपनी आंखों के सामने उनकी लाइव परफॉर्मेंस देखने के लिए बेताब हैं. लेकिन इससे पहले की वे चंडीगढ़ आकर अपनी जानदार परफॉर्मेंस दें, उससे पहले ही विवादों का सिलसिला शुरू हो चुका है. चंडीगढ़ रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन, इंडियन मेडिकल एसोसिएशन और मार्केट एसोसिएशन के सभी अध्यक्षों ने डीसी को दिलजीत दोसांझ के कॉन्सर्ट की जगह को बदलने के लिए अपील कर दी है.
"अल्कोहल वाले गाने नहीं चलेंगे" : वहीं अब चंडीगढ़ बाल अधिकार संरक्षण आयोग(CCPCR) की चेयरपर्सन शिप्रा बंसल ने दिलजीत दोसांझ और उनके आयोजकों को सीधे ख़त लिखते हुए सख्त एडवायज़री जारी कर दी है. दिलजीत को जारी की गई एडवायज़री में कहा गया है कि वे "पटियाला पेग", "5 तारा" और "केस" जैसे गानों को ट्विस्ट किए हुए शब्दों के साथ भी कॉन्सर्ट में नहीं गाएंगे क्योंकि ये गाने संवेदनशील उम्र के बच्चों पर ख़ासा असर डालते हैं.
"स्टेज पर बच्चों को ना बुलाया जाए" : CCPCR की चेयरपर्सन शिप्रा बंसल ने लिखा है कि अल्कोहल वाले सॉन्ग्स का बच्चों पर असर पड़ता है. साथ ही लाइव शो के दौरान बच्चों को स्टेज पर बुलाने से मना किया गया है क्योंकि वहां साउंड का लेवल 120 डीबी से ज्यादा होता है, जो कि बच्चों की सेहत के लिए हानिकारक है. साथ ही चंडीगढ़ कॉन्सर्ट के आयोजकों से ये भी सुनिश्चित करने के लिए कहा गया है कि वहां पहुंचे 25 साल के कम उम्र के युवाओं को किसी भी हाल में शराब ना परोसी जाए जो JJ एक्ट और कानून के बाकी प्रावधानों के तहत दंडनीय अपराध है.
तेलंगाना में भी दी गई थी हिदायत : आपको बता दें कि दिलजीत दोसांझ के कॉन्सर्ट की टिकटें महंगी होने के बावजूद दूर-दूर से लोग उन्हें सुनने के लिए आते हैं. इन दिनों दिलजीत दोसांझ 'दिल-लुमिनाती' इंडिया टूर पर है और शहर-शहर कॉन्सर्ट कर रहे हैं. नवंबर महीने में तेलंगाना के जिला बाल कल्याण अधिकारी ने भी दिलजीत दोसांझ को मंच पर बच्चों को ना लाने और शराब, ड्रग्स और हिंसा को बढ़ावा देने वाले गाने ना गाने के लिए नोटिस जारी किया था. पिछले दिनों बेंगलुरु में दिलजीत दोसांझ के मंच पर एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण भी नज़र आई थी और उन्होंने काफी सुर्खियां बटोरी थी.
Diljeet n deepika colab video. The way he speaks about her is ❤️
— A T E L O P H O B I C (@imXIDDI) December 7, 2024
Really sab ka dil jeet ke jata hain yeh#DeepikaPadukone #DiljitDosanjh pic.twitter.com/jNgvXSk78a
हरियाणा समेत देश की ताजा ख़बरें पढ़ने के लिए ईटीवी भारत ऐप डाउनलोड करें. यहां आपको मिलेंगी तमाम बड़ी ख़बरें, हर बड़ा अपडेट, वो भी सबसे सटीक और डिटेल एनालिसिस के साथ - Download App
ये भी पढ़ें : "दिलजीत दोसांझ और ढिल्लो के कॉन्सर्ट की जगह को बदला जाए", चंडीगढ़ के लोगों ने लगाई डीसी से गुहार
ये भी पढ़ें : CLAT 2025 में फरीदाबाद के सक्षम गौतम बने ऑल इंडिया टॉपर, सुनिए कैसे क्रैक किया एग्जाम
ये भी पढ़ें : हरियाणा में लाखों रुपए की EXAM फीस लेकर प्रिंसिपल फरार, फोन हुए बंद, बच्चे बोले- कैसे देंगे परीक्षा ?