रायपुर: छत्तीसगढ़ की राजनीति में जूदेव परिवार का अच्छा खासा दखल रहा है. खुद दिलीप सिंह जूदेव बीजेपी के बड़े और कद्दावर नेता रहे. दिलीप सिंह जूदेव के निधन के बाद उनके बेटे प्रबल प्रताप सिंह जूदेव भी राजनीति में सक्रिय हुए. प्रबल प्रताप सिंह जूदेव की कार का आज मुंगेली में एक्सीडेंट हो गया. प्रबल प्रताप सिंह जूदेव बिलासपुर से रायपुर आ रहे थे. उनकी गाड़ी जैसे ही मुंगेली के सरगांव पहुंची उसी दौरान तेज रफ्तार ट्रक ने उनकी कार को टक्कर मार दी.
बाल बाल बचे प्रबल प्रताप सिंह जूदेव: हादसे के बारे में बताया जा रहा है कि कार के सामने अचानक एक मवेशी आ गया. कार के ड्राइवर ने मवेशी को बचाने के लिए अचानक ब्रेक लगा दिया. ब्रेक लगाते ही पीछे से आर रही ट्रक ने कार को टक्कर मार दी. हादसे के दौरान कार में प्रबल प्रताप सिंह मौजूद थे. घटना में प्रबल प्रताप सिंह घायल हो गए. गनीम रही कि उनको ज्यादा चोटें नहीं आई हैं. हादसे में कार में सवार गनमैन और ड्राइवर भी घायल हो गए. सभी घायलों को रायपुर के बालाजी अस्पताल ले जाया गया. चिकित्सकों के मुताबिक सभी लोगों की हालत ठीक है.
ट्रक ड्राइवर को पुलिस ने लिया हिरासत में: जिस ट्रक ने कार को टक्कर मारी उसके ड्राइवर को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. पुलिस के मुताबिक ड्राइवर का नाम राम गणेश यादव है. ड्राइवर मध्यप्रदेश के सतना के पहाड़ी पश्मनिया का रहने वाला है. पुलिस की टीम ड्राइवर से हादसे को लेकर पूछताछ कर रही है.
छत्तीसगढ़ की राजनीति में जूदेव परिवार का है बड़ा नाम: छत्तीसगढ़ की राजनीति में जूदेव परिवार का बड़ा नाम है. प्रबल प्रताप सिंह जूदेव के पिता दिलीप सिंह जूदेव छत्तीसगढ़ के बड़े नेता रहे हैं. जूदेव परिवार सरगुजा में अपना अच्छा खासा प्रभाव रखता है. राजपरिवार से आने वाले प्रबल प्रताप सिंह जूदेव और उनके पिता अक्सर घर वापसी अभियान से सुर्खियों में रहे हैं.