ETV Bharat / bharat

अब रेलवे स्टेशन पर नहीं नजर आएगा देश का पहला डिजिटल भिखारी राजू, हार्ट अटैक से मौत - digital beggar raju death

author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : May 10, 2024, 9:43 AM IST

Updated : May 10, 2024, 12:17 PM IST

Digital Beggar Raju: रेलवे स्टेशन पर भीख मांगने वाला डिजिटल भिखारी राजू अब बेतिया रेलवे स्टेशन पर भीख मांगते नहीं नजर आएगा. स्टेशन पर राजू को हार्ट अटैक आने से उसकी मौत हो गई है.

डिजिटल भिखारी राजू
डिजिटल भिखारी राजू (ETV Bharat Bihar)
देखें वीडियो (ETV Bharat)

बेतिया : बिहार के बेतिया रेलवे स्टेशन पर अपने गले में QR CODE की तख्ती और TAB लेकर चलने वाला डिजिटल भिखारी राजू अब लोगों से पैसे लेने नहीं आएगा. स्टेशन पर भीख मांगने के दौरान अचानक तबीयत बिगड़ने के बाद अस्पताल में उसकी मौत हो गई है. डॉक्टरों ने बताया कि राजू को हार्ट अटैक आया था.

स्कैनर और टैब के लेकर चलने वाला भिखारी
स्कैनर और टैब के लेकर चलने वाला भिखारी (ETV Bharat)

डिजिटल भिखारी की मौत: दरअसल डिजिटल भिखारी राजू की तबीयत कुछ दिनों से खराब थी. इसके बाद उसे बेतिया जीएमसीएच में भर्ती कराया गया. जहां हृदय गति रुकने से मौत हो गई है. अस्पताल पहुंचे उसके परिजन ने बताया कि उन्हें लोगों से घटना की सूचना मिली, जिसके बाद वह अस्पताल पहुंचे तो पता चला कि उसकी मौत हो चुकी है.

"यह स्टेशन-स्टेशन, गांव-गांव घूम कर भीख मांगता था. घर पर नहीं रहता था. भीख मांग कर ही गुजारा करता था. गार्ड ने आकर बताया कि राजू की मौत हो गई है. जिसके बाद हमलोग अस्पताल पहुंचे."- रेखा, परिजन

छट्टे नहीं रहने का नहीं चलता था बहाना
छट्टे नहीं रहने का नहीं चलता था बहाना (ETV Bharat)

पीएम के डिजिटल इंडिया योजना से प्रभावित था राजू: राजू को मंदबुद्धि होने के कारण कोई नौकरी नहीं देता था. तब उसने भीख मांग कर अपना गुजारा करना शुरू कर दिया. उसका कहना था कि 'लोगों के पास हर वक्त खुले पैसे नहीं होते हैं, इस कारण मैनें डिजिटल तरीके से पैसा लेना शुरू किया, जिससे मेरी कमाई भी बढ़ गई.'

PM मोदी और लालू यादव का फैन था राजू: राजू पीएम मोदी के डिजिटल से काफी खुश था और उन्हीं से प्रभावित होकर इस तरह से भीख मांगने का तरीका अपनाया. वहीं वह खुद को लाल यादव का बड़ा फैन भी बताता था. एक वक्त था जब वह लालू यादव की नकल भी करता था और आसपास जहां भी लालू यादव का कार्यक्रम होता था, राजू वहां पहुंच जाता था. लालू यादव ने उसके लिए दो वक्त के खाने का भी रेलवे में पास बनवाया था, जिससे उसे दिक्कत नहीं होती थी.

नरेंद्र मोदी और लालू यादव का जबरा फैन था भिखारी
नरेंद्र मोदी और लालू यादव का जबरा फैन था भिखारी (ETV Bharat Bihar)

राजू के पास छुट्टे नहीं होने का बहाना नहीं: जानकारी के मुताबिक, वह लगभग पिछले 30 सालों से भीख मांग रहा था. बेतिया रेलवे स्टेशन पर भीख मांगने वाले इस शख्स का दावा था कि वह बिहार का ही नहीं, बल्कि भारत का पहला डिजिटल भिखारी है. लोग अगर खुदरा पैसा नहीं देते थे, तो वह अपना क्यूआरकोड दिखाकर उनसे पैसा लेता था.

ये भी पढ़ें: PM मोदी और लालू का जबरा फैन है ये डिजिटल 'भिखारी', 'छुट्टे नहीं हैं' का नहीं चलता बहाना, QR CODE से मांगता है भीख

देखें वीडियो (ETV Bharat)

बेतिया : बिहार के बेतिया रेलवे स्टेशन पर अपने गले में QR CODE की तख्ती और TAB लेकर चलने वाला डिजिटल भिखारी राजू अब लोगों से पैसे लेने नहीं आएगा. स्टेशन पर भीख मांगने के दौरान अचानक तबीयत बिगड़ने के बाद अस्पताल में उसकी मौत हो गई है. डॉक्टरों ने बताया कि राजू को हार्ट अटैक आया था.

स्कैनर और टैब के लेकर चलने वाला भिखारी
स्कैनर और टैब के लेकर चलने वाला भिखारी (ETV Bharat)

डिजिटल भिखारी की मौत: दरअसल डिजिटल भिखारी राजू की तबीयत कुछ दिनों से खराब थी. इसके बाद उसे बेतिया जीएमसीएच में भर्ती कराया गया. जहां हृदय गति रुकने से मौत हो गई है. अस्पताल पहुंचे उसके परिजन ने बताया कि उन्हें लोगों से घटना की सूचना मिली, जिसके बाद वह अस्पताल पहुंचे तो पता चला कि उसकी मौत हो चुकी है.

"यह स्टेशन-स्टेशन, गांव-गांव घूम कर भीख मांगता था. घर पर नहीं रहता था. भीख मांग कर ही गुजारा करता था. गार्ड ने आकर बताया कि राजू की मौत हो गई है. जिसके बाद हमलोग अस्पताल पहुंचे."- रेखा, परिजन

छट्टे नहीं रहने का नहीं चलता था बहाना
छट्टे नहीं रहने का नहीं चलता था बहाना (ETV Bharat)

पीएम के डिजिटल इंडिया योजना से प्रभावित था राजू: राजू को मंदबुद्धि होने के कारण कोई नौकरी नहीं देता था. तब उसने भीख मांग कर अपना गुजारा करना शुरू कर दिया. उसका कहना था कि 'लोगों के पास हर वक्त खुले पैसे नहीं होते हैं, इस कारण मैनें डिजिटल तरीके से पैसा लेना शुरू किया, जिससे मेरी कमाई भी बढ़ गई.'

PM मोदी और लालू यादव का फैन था राजू: राजू पीएम मोदी के डिजिटल से काफी खुश था और उन्हीं से प्रभावित होकर इस तरह से भीख मांगने का तरीका अपनाया. वहीं वह खुद को लाल यादव का बड़ा फैन भी बताता था. एक वक्त था जब वह लालू यादव की नकल भी करता था और आसपास जहां भी लालू यादव का कार्यक्रम होता था, राजू वहां पहुंच जाता था. लालू यादव ने उसके लिए दो वक्त के खाने का भी रेलवे में पास बनवाया था, जिससे उसे दिक्कत नहीं होती थी.

नरेंद्र मोदी और लालू यादव का जबरा फैन था भिखारी
नरेंद्र मोदी और लालू यादव का जबरा फैन था भिखारी (ETV Bharat Bihar)

राजू के पास छुट्टे नहीं होने का बहाना नहीं: जानकारी के मुताबिक, वह लगभग पिछले 30 सालों से भीख मांग रहा था. बेतिया रेलवे स्टेशन पर भीख मांगने वाले इस शख्स का दावा था कि वह बिहार का ही नहीं, बल्कि भारत का पहला डिजिटल भिखारी है. लोग अगर खुदरा पैसा नहीं देते थे, तो वह अपना क्यूआरकोड दिखाकर उनसे पैसा लेता था.

ये भी पढ़ें: PM मोदी और लालू का जबरा फैन है ये डिजिटल 'भिखारी', 'छुट्टे नहीं हैं' का नहीं चलता बहाना, QR CODE से मांगता है भीख

Last Updated : May 10, 2024, 12:17 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.