ETV Bharat / bharat

Watch : ओडिशा के संबलपुर में डायरिया का प्रकोप, तीन दिन में 127 मरीज भर्ती - Diarrhea spreads In Sambalpur

Diarrhea spreads In Sambalpur : ओडिशा के संबलपुर में डायरिया के प्रकोप के कारण तीन दिन में करीब 127 मरीजों को भर्ती कराया गया है. स्वास्थ्य विभाग ने कई इलाकों से पीने के पानी के सैंपल कलेक्ट किए हैं.

Diarrhea spreads In Sambalpur
अस्पताल में भर्ती मरीज
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Mar 23, 2024, 5:06 PM IST

Updated : Mar 23, 2024, 5:22 PM IST

देखिए वीडियो

संबलपुर: संबलपुर जिले के हीराकुद इलाके में डायरिया फैलने की सूचना मली है. पिछले 3 दिनों में हीराकुद सरकारी अस्पताल और बुर्ला VIMSAR अस्पताल में 127 मरीज भर्ती किए गए.

आरोप है कि डायरिया से एक व्यक्ति की मौत हो गई है. हीराकुद इलाके के कालूपाड़ा, गौड़पाड़ा, गुरुद्वारापाड़ा न्यू मार्केटपाड़ा में डायरिया फैल गया है. सभी मरीजों को हीराकुद सरकारी अस्पताल और बुर्ला VIMSAR अस्पताल में भर्ती कराया गया है. हीराकुद सरकारी अस्पताल के अनुसार 21 मार्च को 36 मरीज भर्ती किए गए. 22 मार्च को 42 मरीज और 23 मार्च को 49 मरीजों को भर्ती किया गया.

Diarrhea spreads In Sambalpur
कई मरीजों का चल रहा है इलाज

इनमें से गंभीर मरीजों को VIMSAR मेडिकल सेंटर में शिफ्ट किया गया है. जिला स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि दूषित पानी के कारण डायरिया फैल रहा है. डॉक्टर के मुताबिक मरीजों का ब्लड प्रेशर और पल्स रेट सामान्य नहीं है. इसलिए उनके शरीर में पानी की मात्रा कम होती जा रही है. गौरतलब है कि अक्टूबर 2023 में भी हीराकुद में डायरिया फैला था. तब हीराकुद के मोहम्मदपुर इलाके में डायरिया फैला था.

तीन दिन में 127 मरीज आ चुके हैं
तीन दिन में 127 मरीज आ चुके हैं

डायरिया फैलने का सटीक कारण स्पष्ट नहीं है. जिला मुख्य चिकित्सा कार्यालय ने जिलाधिकारी को रिपोर्ट दे दी है. संक्रमण फैल रहा है और इन स्थानों से पीने के पानी के नमूने एकत्र किए गए हैं.

ये भी पढ़ें

ओडिशा: राउरकेला में डायरिया से पांच लोगों की मौत, 120 मरीज अस्पताल में भर्ती

देखिए वीडियो

संबलपुर: संबलपुर जिले के हीराकुद इलाके में डायरिया फैलने की सूचना मली है. पिछले 3 दिनों में हीराकुद सरकारी अस्पताल और बुर्ला VIMSAR अस्पताल में 127 मरीज भर्ती किए गए.

आरोप है कि डायरिया से एक व्यक्ति की मौत हो गई है. हीराकुद इलाके के कालूपाड़ा, गौड़पाड़ा, गुरुद्वारापाड़ा न्यू मार्केटपाड़ा में डायरिया फैल गया है. सभी मरीजों को हीराकुद सरकारी अस्पताल और बुर्ला VIMSAR अस्पताल में भर्ती कराया गया है. हीराकुद सरकारी अस्पताल के अनुसार 21 मार्च को 36 मरीज भर्ती किए गए. 22 मार्च को 42 मरीज और 23 मार्च को 49 मरीजों को भर्ती किया गया.

Diarrhea spreads In Sambalpur
कई मरीजों का चल रहा है इलाज

इनमें से गंभीर मरीजों को VIMSAR मेडिकल सेंटर में शिफ्ट किया गया है. जिला स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि दूषित पानी के कारण डायरिया फैल रहा है. डॉक्टर के मुताबिक मरीजों का ब्लड प्रेशर और पल्स रेट सामान्य नहीं है. इसलिए उनके शरीर में पानी की मात्रा कम होती जा रही है. गौरतलब है कि अक्टूबर 2023 में भी हीराकुद में डायरिया फैला था. तब हीराकुद के मोहम्मदपुर इलाके में डायरिया फैला था.

तीन दिन में 127 मरीज आ चुके हैं
तीन दिन में 127 मरीज आ चुके हैं

डायरिया फैलने का सटीक कारण स्पष्ट नहीं है. जिला मुख्य चिकित्सा कार्यालय ने जिलाधिकारी को रिपोर्ट दे दी है. संक्रमण फैल रहा है और इन स्थानों से पीने के पानी के नमूने एकत्र किए गए हैं.

ये भी पढ़ें

ओडिशा: राउरकेला में डायरिया से पांच लोगों की मौत, 120 मरीज अस्पताल में भर्ती

Last Updated : Mar 23, 2024, 5:22 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.