ETV Bharat / bharat

विश्व प्रसिद्ध कॉर्बेट पार्क का ढिकाला जोन आज से सैलानियों के लिए हुआ बंद, अब इन जोनों पर होगी जंगल सफारी - Corbett National Park Dhikala Zone - CORBETT NATIONAL PARK DHIKALA ZONE

Ramnagar Dhikala zone closed मानसून के मद्देनजर आज से विश्व प्रसिद्ध जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क का ढिकाला जोन सैलानियों के लिए बंद हो गया है. साथ ही ढिकाना जोन में नाईट स्टे भी बंद हो गया है. वहीं ढिकाला जोन को 15 नवंबर से मानसून सीजन खत्म होने के बाद पर्यटकों के लिए खोल दिया जाएगा.

Dhikala zone of Jim Corbett National Park closed in view of monsoon season
सैलानियों के लिए बंद हुआ कॉर्बेट का ढिकाला जोन (फोटो-ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jun 15, 2024, 10:53 AM IST

Updated : Jun 15, 2024, 11:23 AM IST

कॉर्बेट पार्क का ढिकाला जोन सैलानियों के लिए हुआ बंद (वीडियो-ईटीवी भारत)

रामनगर (उत्तराखंड): विश्व प्रसिद्ध जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क का ढिकाला जोन मानसून सीजन को देखते हुए 15 जून यानि आज से पर्यटकों के लिए बंद कर दिया गया है. इसके साथ ही आज से कॉर्बेट पार्क के सभी पर्यटन जोनों में नाइट स्टे की सुविधा भी बंद हो गई है. 30 जून को कॉर्बेट पार्क का बिजरानी पर्यटन जोन भी पर्यटकों के डे सफारी के लिए बंद हो जाएगा. अब पर्यटक केवल दो जोन झिरना व ढेला में जंगल सफारी का आनंद ले सकेंगे.

बता दें कि 15 जून यानि आज से कॉर्बेट पार्क का चर्चित ढिकाला जोन पर्यटकों के लिए बंद हो गया है. ये फैसला मानसून सीजन को देखते हुए लिया गया है. वहीं अब पार्क 15 नवंबर से मानसून सीजन खत्म होने के बाद पर्यटकों के लिए खोल दिया जाएगा. वहीं कॉर्बेट पार्क का बिजरानी पर्यटन जोन में भी 30 जून से पर्यटक गतिविधियां बंद कर दी जाएंगी, जो अगले वर्ष 15 अक्टूबर को पुनः पर्यटकों के लिए खोला जाएगा. जबकि ढिकाला जोन को 15 नवंबर से पर्यटकों के लिए खोला जाएगा और उसी दिन से कॉर्बेट पार्क में पुनः नाइट स्टे सुविधा शुरू हो जाएगी.

वहीं पर्यटक अब कॉर्बेट पार्क के झिरना व ढेला पर्यटन जोन में सफारी का पूरे वर्ष लुत्फ उठा सकते हैं.बताते चलें कि 15 जून से वर्षाकाल माना जाता जाता है. बारिश होने पर कॉर्बेट पार्क में नदी-नाले उफान पर बहते हैं. भारी बारिश से तमाम कच्चे मार्ग क्षतिग्रस्त हो जाते हैं. जिससे सैलानियों की सुरक्षा का खतरा बना रहता है. हर साल कॉर्बेट प्रशासन वर्षाकाल में कॉर्बेट पार्क के ढिकाला जोन को बंद कर देता है.

वहीं साल 2023- 24 में कॉर्बेट पार्क को छप्पर फाड़ कमाई हुई है. साल 2023-24 में 15 जून 2024 तक पर्यटकों की आवाजाही की बात करें तो 4 लाख 36 हजार छह सौ पर्यटकों ने कॉर्बेट पार्क में रात्रि विश्राम के साथ ही डे सफारी का लुत्फ उठाया. जिससे कॉर्बेट प्रशासन को 26 करोड़ 29 लाख 45 हजार रुपए की कमाई हुई है.

वहीं पिछले साल कॉर्बेट पार्क में 365636 सैलानियों ने रात्रि विश्राम के साथ ही डे सफारी का लुत्फ उठाया था. जिनसे पार्क प्रशासन को पिछले साल 13 करोड़ 13 लाख 81हजार 197 रुपए की कमाई हुई थी. वहीं साल 2023-24 कॉर्बेट प्रशासन की कमाई दोगुनी से भी ज्यादा हुई है. जिससे कॉर्बेट प्रशासन गदगद नजर आ रहा है. यह कमाई ज्यादा बढ़ोतरी परमिटों में बढ़े रेटों से भी हुई है.

गौर हो कि जिम कॉर्बेट पार्क का ढिकाला पर्यटन जोन सैलानियों का काफी पसंदीदा रहा है. ढिकाला जोन 15 जून से मानसून सीजन की वजह से पर्यटकों की सुरक्षा को देखते हुए बंद कर दिया जाता है. जो 15 नवंबर से पर्यटकों के लिए खोल दिया जाएगा.

पढ़ें-

कॉर्बेट पार्क का ढिकाला जोन सैलानियों के लिए हुआ बंद (वीडियो-ईटीवी भारत)

रामनगर (उत्तराखंड): विश्व प्रसिद्ध जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क का ढिकाला जोन मानसून सीजन को देखते हुए 15 जून यानि आज से पर्यटकों के लिए बंद कर दिया गया है. इसके साथ ही आज से कॉर्बेट पार्क के सभी पर्यटन जोनों में नाइट स्टे की सुविधा भी बंद हो गई है. 30 जून को कॉर्बेट पार्क का बिजरानी पर्यटन जोन भी पर्यटकों के डे सफारी के लिए बंद हो जाएगा. अब पर्यटक केवल दो जोन झिरना व ढेला में जंगल सफारी का आनंद ले सकेंगे.

बता दें कि 15 जून यानि आज से कॉर्बेट पार्क का चर्चित ढिकाला जोन पर्यटकों के लिए बंद हो गया है. ये फैसला मानसून सीजन को देखते हुए लिया गया है. वहीं अब पार्क 15 नवंबर से मानसून सीजन खत्म होने के बाद पर्यटकों के लिए खोल दिया जाएगा. वहीं कॉर्बेट पार्क का बिजरानी पर्यटन जोन में भी 30 जून से पर्यटक गतिविधियां बंद कर दी जाएंगी, जो अगले वर्ष 15 अक्टूबर को पुनः पर्यटकों के लिए खोला जाएगा. जबकि ढिकाला जोन को 15 नवंबर से पर्यटकों के लिए खोला जाएगा और उसी दिन से कॉर्बेट पार्क में पुनः नाइट स्टे सुविधा शुरू हो जाएगी.

वहीं पर्यटक अब कॉर्बेट पार्क के झिरना व ढेला पर्यटन जोन में सफारी का पूरे वर्ष लुत्फ उठा सकते हैं.बताते चलें कि 15 जून से वर्षाकाल माना जाता जाता है. बारिश होने पर कॉर्बेट पार्क में नदी-नाले उफान पर बहते हैं. भारी बारिश से तमाम कच्चे मार्ग क्षतिग्रस्त हो जाते हैं. जिससे सैलानियों की सुरक्षा का खतरा बना रहता है. हर साल कॉर्बेट प्रशासन वर्षाकाल में कॉर्बेट पार्क के ढिकाला जोन को बंद कर देता है.

वहीं साल 2023- 24 में कॉर्बेट पार्क को छप्पर फाड़ कमाई हुई है. साल 2023-24 में 15 जून 2024 तक पर्यटकों की आवाजाही की बात करें तो 4 लाख 36 हजार छह सौ पर्यटकों ने कॉर्बेट पार्क में रात्रि विश्राम के साथ ही डे सफारी का लुत्फ उठाया. जिससे कॉर्बेट प्रशासन को 26 करोड़ 29 लाख 45 हजार रुपए की कमाई हुई है.

वहीं पिछले साल कॉर्बेट पार्क में 365636 सैलानियों ने रात्रि विश्राम के साथ ही डे सफारी का लुत्फ उठाया था. जिनसे पार्क प्रशासन को पिछले साल 13 करोड़ 13 लाख 81हजार 197 रुपए की कमाई हुई थी. वहीं साल 2023-24 कॉर्बेट प्रशासन की कमाई दोगुनी से भी ज्यादा हुई है. जिससे कॉर्बेट प्रशासन गदगद नजर आ रहा है. यह कमाई ज्यादा बढ़ोतरी परमिटों में बढ़े रेटों से भी हुई है.

गौर हो कि जिम कॉर्बेट पार्क का ढिकाला पर्यटन जोन सैलानियों का काफी पसंदीदा रहा है. ढिकाला जोन 15 जून से मानसून सीजन की वजह से पर्यटकों की सुरक्षा को देखते हुए बंद कर दिया जाता है. जो 15 नवंबर से पर्यटकों के लिए खोल दिया जाएगा.

पढ़ें-

Last Updated : Jun 15, 2024, 11:23 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.