ETV Bharat / bharat

सुकमा के टेकलगुड़ा कैम्प पहुंचे DGP और पुलिस अधिकारी, जवानों का बढ़ाया हौसला - सुकमा के टेकलगुड़ा कैम्प

DGP and officers reached Tekalguda छत्तीसगढ़ के पुलिस महानिदेशक अशोक जुनेजा और अन्य अधिकारी नवीन कैम्प टेकलगुड़ेम पहुंचे. इस दौररान उन्होंने बीते कल हुए नक्सलियों से मुठभेड़ में शामिल जवानों से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने जवानों और कैम्प में तैनात सभी अधिकारी-कर्मचारियों का हौसला बढ़ाया.

DGP and officers reached Tekalguda
सुकमा के टेकलगुड़ा कैम्प पहुंचे DGP
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jan 31, 2024, 10:18 PM IST

Updated : Jan 31, 2024, 11:27 PM IST

बस्तर: छत्तीसगढ़ में 30 जनवरी को सुकमा में संयुक्त पुलिस बल पर नक्सलियों ने हमला किया था. इस मुठभेड़ में 3 जवान शहीद हो गए और 14 जवान घायल हो गए थे. जिसके बाद आज बुधवार को छत्तीसगढ़ के पुलिस महानिदेशक अशोक जुनेजा और अन्य पुलिस अधिकारी नवीन कैम्प टेकलगुड़ेम पहुंचे. जहां उन्होंने नक्सलियों से मुठभेड़ में शामिल जवानों से मुलाकात की. अधिकारियों ने जवानों से रूबरू होकर उनकी हौसला अफजाई की.

डीजीपी समेत अन्य अधिकारी पहुंचे टेकलगुड़ेम: पुलिस महानिदेशक अशोक जुनेजा, अतिरिक्त महानिदेशक सीआरपीएफ मध्य जोन अमित कुमार, अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक नक्सल अभियान विवेकानंद सिन्हा समेत कई आला अधिकारी टेकेलगुड़ा पहुंचे.

बस्तर आईजी सुंदरराज पी ने बताया, "विजिट के दौरान कैम्प में मौजूद जवानों से बातचीत करने पर पता चला कि नक्सलियों के बटालियन नंबर 01 के द्वारा जवानों को भारी नुकसान पहुंचाने की नीयत से 30 जनवरी को नक्सलियों ने हमला किया. जवानों की बहादुरी, सूझबूझ और समझदारी से करीबन 04 घंटे तक मुठभेड़ चली. इस मुठभेड़ में 07-08 माओवादियों को मारे जाने और करीबन 15-16 माओवादियों के गंभीर रूप से घायल होने की जानकारी है."

क्षेत्र की जनता को नक्सल समस्या से मुक्ति दिलाने के लिए सुरक्षा बल ने संकल्प ले रखा है. इस घटना के बाद भी पुलिस और सुरक्षा बलों द्वारा मजबूती से टेकलगुड़ेम गांव में नवीन सुरक्षा कैम्प स्थापित करने की दिशा में कार्य किया जा रहा है - अशोक जुनेजा, पुलिस महानिदेशक, छत्तीसगढ़

दरअसल, 30 जनवरी को सुकमा जिले के थाना जगरगुण्डा अंतर्गत ग्राम टेकलगुड़ेम में नवीन सुरक्षा कैम्प स्थापित किया गया. जिसका उद्देश्य नक्सल गतिविधियों पर अंकुश लगाना है.

बीजापुर दंतेवाड़ा बॉर्डर पर पुलिस नक्सली मुठभेड़, क्रॉस फायरिंग में STF जवान का भाई मारा गया
जांजगीर नैला नगर पालिका के उपाध्यक्ष के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव गिरा
पूर्व मंत्री अमरजीत भगत के निजी सहायक के घर पर आईटी का छापा, दस्तावेजों को खंगाला

बस्तर: छत्तीसगढ़ में 30 जनवरी को सुकमा में संयुक्त पुलिस बल पर नक्सलियों ने हमला किया था. इस मुठभेड़ में 3 जवान शहीद हो गए और 14 जवान घायल हो गए थे. जिसके बाद आज बुधवार को छत्तीसगढ़ के पुलिस महानिदेशक अशोक जुनेजा और अन्य पुलिस अधिकारी नवीन कैम्प टेकलगुड़ेम पहुंचे. जहां उन्होंने नक्सलियों से मुठभेड़ में शामिल जवानों से मुलाकात की. अधिकारियों ने जवानों से रूबरू होकर उनकी हौसला अफजाई की.

डीजीपी समेत अन्य अधिकारी पहुंचे टेकलगुड़ेम: पुलिस महानिदेशक अशोक जुनेजा, अतिरिक्त महानिदेशक सीआरपीएफ मध्य जोन अमित कुमार, अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक नक्सल अभियान विवेकानंद सिन्हा समेत कई आला अधिकारी टेकेलगुड़ा पहुंचे.

बस्तर आईजी सुंदरराज पी ने बताया, "विजिट के दौरान कैम्प में मौजूद जवानों से बातचीत करने पर पता चला कि नक्सलियों के बटालियन नंबर 01 के द्वारा जवानों को भारी नुकसान पहुंचाने की नीयत से 30 जनवरी को नक्सलियों ने हमला किया. जवानों की बहादुरी, सूझबूझ और समझदारी से करीबन 04 घंटे तक मुठभेड़ चली. इस मुठभेड़ में 07-08 माओवादियों को मारे जाने और करीबन 15-16 माओवादियों के गंभीर रूप से घायल होने की जानकारी है."

क्षेत्र की जनता को नक्सल समस्या से मुक्ति दिलाने के लिए सुरक्षा बल ने संकल्प ले रखा है. इस घटना के बाद भी पुलिस और सुरक्षा बलों द्वारा मजबूती से टेकलगुड़ेम गांव में नवीन सुरक्षा कैम्प स्थापित करने की दिशा में कार्य किया जा रहा है - अशोक जुनेजा, पुलिस महानिदेशक, छत्तीसगढ़

दरअसल, 30 जनवरी को सुकमा जिले के थाना जगरगुण्डा अंतर्गत ग्राम टेकलगुड़ेम में नवीन सुरक्षा कैम्प स्थापित किया गया. जिसका उद्देश्य नक्सल गतिविधियों पर अंकुश लगाना है.

बीजापुर दंतेवाड़ा बॉर्डर पर पुलिस नक्सली मुठभेड़, क्रॉस फायरिंग में STF जवान का भाई मारा गया
जांजगीर नैला नगर पालिका के उपाध्यक्ष के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव गिरा
पूर्व मंत्री अमरजीत भगत के निजी सहायक के घर पर आईटी का छापा, दस्तावेजों को खंगाला
Last Updated : Jan 31, 2024, 11:27 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.