ETV Bharat / bharat

सोमवती अमावस्या पर हरिद्वार में उमड़ा भक्तों का सैलाब, 45 लाख श्रद्धालुओं ने गंगा में लगाई आस्था की डुबकी - somvati Amavasya 2024 - SOMVATI AMAVASYA 2024

holy dip in Ganga on somvati Amavasya सोमवती अमावस्या के मौके पर हरिद्वार में भक्तों का सैलाब उमड़ पड़ा. रात 12 बजे से ही गंगा घाटों पर भक्तों की भीड़ लगनी शुरू हो गई थी. सोमवती अमावस्या स्नान पर्व पर मां गंगा की आरती दर्शन तक लगभग 45 लाख श्रद्धालुओं ने मां गंगा नदी में आस्था की डुबकी लगाई.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Apr 8, 2024, 8:29 AM IST

Updated : Apr 8, 2024, 10:42 PM IST

सोमवती अमावस्या पर हरिद्वार में उमड़ा भक्तों का सैलाब

हरिद्वार: सोमवती अमावस्या के स्नान पर्व पर आज सोमवार 8 अप्रैल को बड़ी संख्या में श्रद्धालु हरिद्वार पहुंचे और गंगा स्नान किया. आधी रात से ही श्रद्धालुओं की भीड़ हरकी पैड़ी और हरिद्वार के अन्य घाटों पर देखी जा रही थी. तड़के चार बजे से ही लोग गंगा में डुबकी लगाते नजर आ रहे थे. गंग समिति का कहना है कि मां शाम गंगा आरती दर्शन तक लगभग 45 लाख श्रद्धालुओं ने गंगा नदी में आस्था की डुबकी लगाई. मान्यता है कि सोमवती अमावस्या पर गंगा समेत अन्य पवित्र नदियों में स्नान करने से व्यक्ति के सारे पाप नष्ट हो जाते है.

हरिद्वार में कल रविवार रात से ही श्रद्धालुओं की भीड़ लगनी शुरू हो गई थी. सुबह तक हरकी पैड़ी पर पैर रखने की जगह तक नहीं थी. सोमवती अमावस्या के स्नान पर्व का विशेष महत्व माना जाता है. मान्यता है कि इस अवसर पर मां गंगा में स्नान करने से सभी कष्ट दूर होते है, मनोकामनाए पूरी होती है और मोक्ष की प्राप्ति होती है. साथ ही सोमवती अमावस्या पर पितरों के निमित्त पूजा करने से जीवन मे सुख और शांति आती है.

सोमवती अमावस्या का महत्व: पंडित मनोज त्रिपाठी सोमवती अमावस्या के बारे में ज्यादा जानकारी देते हुए कहते है कि जब भी कोई अमावस्या सोम युक्ता अर्थात सोमवार के दिन पड़ेगी तो उसे सोमवती अमावस्या कहा जाता है. अमावस्या स्नान दान के लिए, पितरों के लिए बहुत ही पुण्य दाई होता है. इस दिन जो लोग अपने पितरों के निमित्त पूजा अर्चना दान इत्यादि करते हैं, उनके पित्र तृप्त रहते हैं और उनका घर धन-धान्य से भरा रहता है.

haridwar
श्रद्धालु गंगा में लगा रहे आस्था की डुबकी

पति की लंबी आयु के लिए व्रत रखती हैं महिलाएं आज: आज के दिन वट सावित्री की पूजा का भी बहुत महत्व है. पति की लंबी आयु और घर में खुशहाली के लिए इस दिन महिलाएं वट की पूजा भी करती हैं. आज के दिन ही महिलाएं वट सावित्री का व्रत भी रखती हैं. सोमवती अमावस्या पर गंगा स्नान का भी विशेष महत्व है. आज के दिन हरकी पैड़ी पर गंगा स्नान कर जो व्यक्ति अपने पुरोहितों और ब्राह्मणों को दान इत्यादि करता है, वह उसके पितरों को तो प्राप्त होता ही है, साथ ही उसको भी उसका कई गुना फल मिलता है. यदि कोई आज के दिन गंगा स्नान करने आ नहीं सकता तो वह घर पर ही गंगा जी का ध्यान कर स्नान करें, तो उसे भी वही फल प्राप्त होता है, जो गंगा स्नान करके प्राप्त होता है.

haridwar
सोमवती अमावस्या पर हरिद्वार में उमड़ा भक्तों का सैलाब

सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम: सोमवती अमावस्या पर श्रद्धालुओं की संख्या को देखते हुए पुलिस-प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम कर रखे है. मेला क्षेत्र को 5 सुपर जोन,16 जोन और 39 सेक्टर में बांट कर अधिकारियो और पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है.

सोमवती अमावस्या पर गंगा स्नान करने के लिए हरकी पैड़ी पहुंचे श्रद्धालुओं का कहना है कि आज के दिन गंगा स्नान करने से परिवार में सुख सृमृद्धि तो आती है, साथ ही सभी मनोकामना भी पूर्ण होती है. इसके अलावा पितरों की आत्मा भी तृप्त होती हैं और पुण्य की प्राप्ति होती है.

पढ़ें---

सोमवती अमावस्या पर हरिद्वार में उमड़ा भक्तों का सैलाब

हरिद्वार: सोमवती अमावस्या के स्नान पर्व पर आज सोमवार 8 अप्रैल को बड़ी संख्या में श्रद्धालु हरिद्वार पहुंचे और गंगा स्नान किया. आधी रात से ही श्रद्धालुओं की भीड़ हरकी पैड़ी और हरिद्वार के अन्य घाटों पर देखी जा रही थी. तड़के चार बजे से ही लोग गंगा में डुबकी लगाते नजर आ रहे थे. गंग समिति का कहना है कि मां शाम गंगा आरती दर्शन तक लगभग 45 लाख श्रद्धालुओं ने गंगा नदी में आस्था की डुबकी लगाई. मान्यता है कि सोमवती अमावस्या पर गंगा समेत अन्य पवित्र नदियों में स्नान करने से व्यक्ति के सारे पाप नष्ट हो जाते है.

हरिद्वार में कल रविवार रात से ही श्रद्धालुओं की भीड़ लगनी शुरू हो गई थी. सुबह तक हरकी पैड़ी पर पैर रखने की जगह तक नहीं थी. सोमवती अमावस्या के स्नान पर्व का विशेष महत्व माना जाता है. मान्यता है कि इस अवसर पर मां गंगा में स्नान करने से सभी कष्ट दूर होते है, मनोकामनाए पूरी होती है और मोक्ष की प्राप्ति होती है. साथ ही सोमवती अमावस्या पर पितरों के निमित्त पूजा करने से जीवन मे सुख और शांति आती है.

सोमवती अमावस्या का महत्व: पंडित मनोज त्रिपाठी सोमवती अमावस्या के बारे में ज्यादा जानकारी देते हुए कहते है कि जब भी कोई अमावस्या सोम युक्ता अर्थात सोमवार के दिन पड़ेगी तो उसे सोमवती अमावस्या कहा जाता है. अमावस्या स्नान दान के लिए, पितरों के लिए बहुत ही पुण्य दाई होता है. इस दिन जो लोग अपने पितरों के निमित्त पूजा अर्चना दान इत्यादि करते हैं, उनके पित्र तृप्त रहते हैं और उनका घर धन-धान्य से भरा रहता है.

haridwar
श्रद्धालु गंगा में लगा रहे आस्था की डुबकी

पति की लंबी आयु के लिए व्रत रखती हैं महिलाएं आज: आज के दिन वट सावित्री की पूजा का भी बहुत महत्व है. पति की लंबी आयु और घर में खुशहाली के लिए इस दिन महिलाएं वट की पूजा भी करती हैं. आज के दिन ही महिलाएं वट सावित्री का व्रत भी रखती हैं. सोमवती अमावस्या पर गंगा स्नान का भी विशेष महत्व है. आज के दिन हरकी पैड़ी पर गंगा स्नान कर जो व्यक्ति अपने पुरोहितों और ब्राह्मणों को दान इत्यादि करता है, वह उसके पितरों को तो प्राप्त होता ही है, साथ ही उसको भी उसका कई गुना फल मिलता है. यदि कोई आज के दिन गंगा स्नान करने आ नहीं सकता तो वह घर पर ही गंगा जी का ध्यान कर स्नान करें, तो उसे भी वही फल प्राप्त होता है, जो गंगा स्नान करके प्राप्त होता है.

haridwar
सोमवती अमावस्या पर हरिद्वार में उमड़ा भक्तों का सैलाब

सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम: सोमवती अमावस्या पर श्रद्धालुओं की संख्या को देखते हुए पुलिस-प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम कर रखे है. मेला क्षेत्र को 5 सुपर जोन,16 जोन और 39 सेक्टर में बांट कर अधिकारियो और पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है.

सोमवती अमावस्या पर गंगा स्नान करने के लिए हरकी पैड़ी पहुंचे श्रद्धालुओं का कहना है कि आज के दिन गंगा स्नान करने से परिवार में सुख सृमृद्धि तो आती है, साथ ही सभी मनोकामना भी पूर्ण होती है. इसके अलावा पितरों की आत्मा भी तृप्त होती हैं और पुण्य की प्राप्ति होती है.

पढ़ें---

Last Updated : Apr 8, 2024, 10:42 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.