ETV Bharat / bharat

यमुनोत्री धाम पैदल मार्ग पर दो तीर्थ यात्रियों की मौत, अब तक 29 लोग गंवा चुके जान - Yamunotri devotee dies

Uttarakhand Chardham Devotee Dies चारधाम यात्र के दौरान श्रद्धालुओं की मौत का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है. वहीं यमुनोत्री धाम की यात्रा के दौरान दो श्रद्धालु की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि एक बुजुर्ग महिला श्रद्धालु वेस्ट बंगाल की रहने वाली थी. जबकि बुजुर्ग श्रद्धालु आंध्र प्रदेश का रहने वाला था.

Uttarakhand Yamunotri Dham Yatra
उत्तराखंड यमनोत्री धाम यात्रा (फोटो-ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jun 22, 2024, 12:31 PM IST

Updated : Jun 22, 2024, 2:53 PM IST

उत्तरकाशी (उत्तराखंड): वेस्ट बंगाल की एक महिला श्रद्धालु और आंध्र प्रदेश के एक बुजुर्ग श्रद्धालु की यमुनोत्री धाम के प्रमुख पड़ाव जानकीचट्टी में सुबह तड़के मौत हो गई. धाम की यात्रा के दौरान मरने वालों की संख्या अब तक 29 हो गई है. वहीं स्वास्थ्य विभाग जानकीचट्टी में लगातार तीर्थ यात्रियों से अपील कर रहा है, वह बिना चेकअप के पैदल यात्रा न करें. लेकिन उसके बावजूद तीर्थ यात्री पैदल मार्ग की यात्रा कर रहे हैं, जो उनके लिए घातक बनता जा रहा है.

यमुनोत्री धाम पैदल मार्ग पर महिला श्रद्धालु की मौत: वेस्ट बंगाल निवासी 65 वर्षीय श्यामली हल्दर अपने परिजनों के साथ चारधाम यात्रा पर आई थी. इस दौरान उनकी यमुनोत्री धाम के प्रमुख पड़ाव जानकीचट्टी में आज सुबह तड़के उनकी तबीयत बिगड़ गई. जिसके बाद उन्हें अचेतावस्था में जानकीचट्टी अस्पताल पहुंचाया गया, जहां पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. वहीं यमुनोत्री पैदल मार्ग पर आंध्र प्रदेश निवासी 75 वर्षीय पौटनौरी सूर्यनारायण अपने परिजनों के साथ चारधाम यात्रा पर आए थे, जिनकी यमुनोत्री धाम के पास तबीयत बिगड़ी, उन्हें अचेतावस्था में जानकीचट्टी स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया था.

तीर्थयात्रियों से की जा रही अपील: प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी डॉ. हरदेव सिंह पंवार ने बताया कि श्रद्धालुओं की मौत अस्पताल पहुंचने से पहले हो चुकी थी. यमुनोत्री धाम की यात्रा के दौरान अब तक कुल 29 मौत हुई है. उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग लगातार तीर्थ यात्रियों से अपील कर रहा है कि वह डॉक्टरों की सलाह लेकर ही पैदल मार्ग की यात्रा करें, ताकि वह सुरक्षित रहें.

पढ़ें-चारधाम यात्रा में लगातार बढ़ रहा मौत का आंकड़ा, अबतक 100 श्रद्धालुओं की हुई मौत, यहां जानें डिटेल

उत्तरकाशी (उत्तराखंड): वेस्ट बंगाल की एक महिला श्रद्धालु और आंध्र प्रदेश के एक बुजुर्ग श्रद्धालु की यमुनोत्री धाम के प्रमुख पड़ाव जानकीचट्टी में सुबह तड़के मौत हो गई. धाम की यात्रा के दौरान मरने वालों की संख्या अब तक 29 हो गई है. वहीं स्वास्थ्य विभाग जानकीचट्टी में लगातार तीर्थ यात्रियों से अपील कर रहा है, वह बिना चेकअप के पैदल यात्रा न करें. लेकिन उसके बावजूद तीर्थ यात्री पैदल मार्ग की यात्रा कर रहे हैं, जो उनके लिए घातक बनता जा रहा है.

यमुनोत्री धाम पैदल मार्ग पर महिला श्रद्धालु की मौत: वेस्ट बंगाल निवासी 65 वर्षीय श्यामली हल्दर अपने परिजनों के साथ चारधाम यात्रा पर आई थी. इस दौरान उनकी यमुनोत्री धाम के प्रमुख पड़ाव जानकीचट्टी में आज सुबह तड़के उनकी तबीयत बिगड़ गई. जिसके बाद उन्हें अचेतावस्था में जानकीचट्टी अस्पताल पहुंचाया गया, जहां पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. वहीं यमुनोत्री पैदल मार्ग पर आंध्र प्रदेश निवासी 75 वर्षीय पौटनौरी सूर्यनारायण अपने परिजनों के साथ चारधाम यात्रा पर आए थे, जिनकी यमुनोत्री धाम के पास तबीयत बिगड़ी, उन्हें अचेतावस्था में जानकीचट्टी स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया था.

तीर्थयात्रियों से की जा रही अपील: प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी डॉ. हरदेव सिंह पंवार ने बताया कि श्रद्धालुओं की मौत अस्पताल पहुंचने से पहले हो चुकी थी. यमुनोत्री धाम की यात्रा के दौरान अब तक कुल 29 मौत हुई है. उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग लगातार तीर्थ यात्रियों से अपील कर रहा है कि वह डॉक्टरों की सलाह लेकर ही पैदल मार्ग की यात्रा करें, ताकि वह सुरक्षित रहें.

पढ़ें-चारधाम यात्रा में लगातार बढ़ रहा मौत का आंकड़ा, अबतक 100 श्रद्धालुओं की हुई मौत, यहां जानें डिटेल

Last Updated : Jun 22, 2024, 2:53 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.