उत्तरकाशी (उत्तराखंड): चारधाम के पहले प्रमुख तीर्थ धाम यमुनोत्री यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं की मौत का आंकड़ा थमने का नाम नहीं ले रहा है. आज यमुनोत्री धाम यात्रा पर आए एक महिला एक पुरुष श्रद्धालु की जानकीचट्टी यमुनोत्री पैदल मार्ग अलग अलग स्थानों पर तबीयत बिगड़ने से मौत हो गई. वहीं धाम की यात्रा के दौरान मौतों का आंकड़ा 26 पहुंच गया है.
यमुनोत्री धाम यात्रा पर आए 68 वर्षीय विमल भीमराज वाब अहमदनगर गुजरात, 67 वर्षीय रामसत्या अंजलीयुलो उन्नत पुर आंध्र प्रदेश की जानकीचट्टी यमुनोत्री पैदल मार्ग पर तबीयत बिगड़ने पर उन्हें अचेतावस्था में जानकीचट्टी अस्पताल पहुंचाया गया. जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर पुलिस प्रशासन को सूचित किया. जिसके बाद पुलिस अग्रिम कार्रवाई में जुटी है. स्वास्थ्य केंद्र के डॉ. हरदेव सिंह पंवार ने बताया कि हार्ट अटैक के कारण उनकी मौत हुई है. यमुनोत्री धाम यात्रा के दौरान मरने वालों की संख्या 26 पहुंच गई है.
यमुनोत्री धाम में मरने अधिकांश 65 वर्ष से अधिक आयु के श्रद्धालुओं की मौत हुई है, जबकि स्वास्थ्य विभाग और प्रशासन स्वास्थ्य परीक्षण के दावे कर रहा है. सीएम बीएस रावत रावत ने बताया कि यमुनोत्री धाम में जाने वाले सभी तीर्थ यात्रियों का मेडिकल परीक्षण करवाया जा रहा है. वहीं बार-बार यात्रियों से अपील भी की जा रही है कि वह अपना मेडिकल चेकअप करवा कर ही धाम पर आए.
सरकारी आंकड़ों के मुताबिक, अब तक चारों धामों की यात्रा के दौरान 114 लोगों की मौत हो चुकी है. केदारनाथ में अब तक 57 मौत हो चुकी हैं, यानी केदारनाथ में हर दिन लगभग दो मौत हो रही है.