श्रीनगर: बाबा केदार और बदरी विशाल के दर्शन करने के लिए भक्त यात्रा रूट श्रीनगर में नजर आ रहे हैं. कुछ श्रद्धालु पैदल चलकर अपने कदम बाबा केदार के दर को बढा रहे हैं, तो वहीं कुछ यात्री चारधाम यात्रा साइकिल से कर रहे हैं.
केदारनाथ और बदरीनाथ की यात्रा पर निकले बिहार के रहने वाले राहुल ने कोलकाता से अपना सफर पैदल ही शुरू किया. राहुल केदारनाथ और पंच कैलाश की यात्रा को पूरा करने का संकल्प लिए हुए हैं. राहुल अब तक 2000 किलोमीटर की दूरी पैदल 4 महीने के भीतर नापने के बाद श्रीनगर पहुंच चुके हैं. श्रीनगर से वो बाबा केदार के दर केदारनाथ को निकले हैं.
राहुल ने कहा कि बाबा केदार की भक्ति में वो पैदल ही दर्शन करने को निकले हैं. केदारनाथ के बाद पैदल ही पंच कैलाश की यात्रा को भी पूरा करेंगे. उधर साइकिल के जरिये भारत यात्रा कर रहे राजस्थान के नरेंद्र केदारनाथ और बदरीनाथ की यात्रा पर निकले हैं. नरेंद्र अब तक 17 राज्यों की यात्रा साइकिल से पूरी कर चुके हैं. इस दौरान वो 18,000 किलोमीटर का सफर पूरा कर चुके हैं. दोनों ही भक्त सच्ची आस्था के साथ भगवान के दर को निकले हैं.
: दोनों यात्रियों से जब ईटीवी भारत ने बात की तो उन्होंने बताया कि उनकी भगवान पर अटूट आस्था है. इसके साथ ही वे जब किसी राज्य में पैदल, साइकिल के जरिए यात्रा करते हैं, तो वे वहां के युवाओं से भी मुलाकात करते हैं. उन्हें पर्यावरण बचाने, नशे से दूर रहने की सलाह भी देते हैं. उन्होंने बताया कि यात्रा के दौरान उन्हें लोगों का बहुत सहयोग मिलता है. स्थानीय लोग उन्हें पीने को पानी और खाने की चीजें भी देते हैं. इसी तरह वे अपनी यात्रा को पूरी करते हैं. कभी भी यात्रा के दौरान उन्हें कोई परेशान नहीं करता है. उन्होंने बताया कि श्रीनगर रुकने का बाद वे अपनी आगे की यात्रा शुरू करेंगे. वे सबसे पहले केदारनाथ फिर बदरीनाथ की यात्रा करते हुए भारत भ्रमण पर चले जायेंगे.
ये भी पढ़ें:
- विधि विधान से खुले केदारनाथ धाम के कपाट, 'बम-बम भोले' के जयकारों से गूंजी केदारपुरी, चारधाम यात्रा 2024 शुरू
- 'ऊं नम: शिवाय-जय बाबा केदार' उद्घोष के साथ केदारनाथ पहुंची पंचमुखी उत्सव डोली, आर्मी बैंड धुनों के साथ स्वागत, 40 क्विंटल फूलों से सजा दरबार
- केदारनाथ धाम जाने के लिए सोनप्रयाग में लगी यात्रियों की लंबी लाइन, हाईवे पर दिखा वाहनों का रेला
- केदारनाथ के लिए हेली टिकट खोज रहे तो बरतें सावधानी, इस वेबसाइट से ही कराएं बुकिंग, साइबर ठगों से ऐसे बचें