मुंबई: महाराष्ट्र के उप-मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने लोकसभा चुनाव में राज्य में भाजपा के खराब प्रदर्शन की जिम्मेदारी लेते हुए इस्तीफे के पेशकश की है. मुंबई में बुधवार को मीडिया को संबोधित करते हुए फडणवीस ने कहा कि वह भाजपा आलाकमान से अनुरोध करेंगे कि उन्हें सरकारी पद से मुक्त किया जाए ताकि वह राज्य में इस साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव पर ध्यान केंद्रित कर सकें. भाजपा नेता ने यह भी माना कि मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और उप-मुख्यमंत्री अजित पवार के साथ समन्वय के मुद्दे हैं.
उन्होंने कहा, 'मैं महाराष्ट्र में भाजपा की हार की पूरी जिम्मेदारी लेता हूं. कुछ जगहों पर कमी रह गई और यह मेरी मेरी गलती है.' फडणवीस ने कहा कि अगले विधानसभा चुनाव पर ध्यान केंद्रित करने और कमियों को दूर करने के लिए मैं पार्टी के शीर्ष नेताओं से अनुरोध करता हूं कि मुझे सरकारी पद से मुक्त किया जाए.
मुंबई स्थित भाजपा दफ्तर में प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि वह पार्टी के वरिष्ठ नेताओं से मिलेंगे और उन्हें अपनी उम्मीदों से अवगत कराएंगे. फडणवीस ने कहा कि वह अपने वरिष्ठों से चर्चा करने के बाद उनके मार्गदर्शन के अनुसार काम करेंगे.
महाराष्ट्र में लोकसभा चुनाव के नतीजे
महाराष्ट्र में कुल 48 लोकसभा सीटों में से कांग्रेस सबसे अधिक 13 सीट जीतने में कामयाब हुई, जबकि भाजपा सिर्फ नौ सीट जीत पाई. कांग्रेस के नेतृत्व वाले इंडिया गठबंधन में शामिल शिवसेना (यूबीटी) को नौ सीट और एनसीपी (शरदचंद्र पवार) आठ सीट मिली है. शिवसेना (शिंदे गुट) को 7 और एनसीपी (अजित गुट) को एक सीट मिली है. वहीं एक सीट पर निर्दलीय उम्मीदवार ने बाजी मारी है. पिछले लोकसभा चुनाव 2019 में, भाजपा ने महाराष्ट्र में 23 सीटें जीती थीं.
ये भी पढ़ें- पीएम मोदी ने कैबिनेट के साथ दिया इस्तीफा, राष्ट्रपति मुर्मू ने किया स्वीकार