कच्छ: गुजरात के कच्छ से एक अनोखा वेडिंग कार्ड काफी वायरल हो रहा है. दरअसल, कच्छ के अहीर समाज गांव में एक परिवार के द्वारा सामूहिक विवाह का आयोजन किया गया था. यह परिवार अपने बेटे की शादी को काफी यादगार बनाना चाहता था, इसलिए उन्होंने समाज को जागरुक करने वाला एक अनोखा कार्ड छापवाया.
इस कार्ड में विवाह निमंत्रण के साथ-साथ प्रधानमंत्री सूर्य घर-मुफ्त बिजली योजना के बारे में डिटेल से बताया गया. परिवार की इस पहल पर सीएम भूपेन्द्र पटेल ने भी उन्हें बधाई दी. जिसके बाद यह कार्ड सोशल मीडिया सहित इलाके में काफी वायरल हो गया.
खबर के मुताबिक, कच्छ-सौराष्ट्र पीजीवीसीएल कॉन्ट्रैक्टर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष गोपालभाई कांजीभाई ने अपने बेटे रोहन की शादी के लिए एक विशेष कार्ड तैयार करवाई. जिसमें केंद्र सरकार की प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना की पूरी जानकारी दी गई. योजना के तहत पैसे की बचत, पर्यावरण पर अनुकूल प्रभाव, संपत्ति का मूल्य, जनता को लाभ, सब्सिडी जैसे लाभों को इस तरह प्रस्तुत किया गया कि लोग आसानी से समझ सकें.
इसके अलावा कार्ड में सोलर रूफटॉप पाने के लिए क्यूआर कोड और राष्ट्रीय पोर्टल का लिंक भी दिखाया गया है. ताकि इस योजना से लाभान्वित होने वाले लोगों को वेबसाइट पर इस योजना के बारे में आसानी से जानकारी मिल सके. इस कार्ड में इस योजना के बारे में बताने का तात्पर्य यह है कि ज्यादा से ज्यादा संख्या में लोग इसके बारे में जानें और जागरूक हों.
एशिया का सबसे बड़ा सोलर प्लांट कच्छ में
कच्छ में एशिया का सबसे बड़ा सोलर प्लांट कच्छ में लगाया गया है. पूरा कच्छ सौर योजना से प्रेरणा लेगा क्योंकि गुजरात ने पूरे राज्य में 24 घंटे बिजली शुरू की और आज पूरी दुनिया इस पर ध्यान दे रही है. जिसके लिए 3500 से 4000 पर्चे बांटे जा चुके हैं. इस कार्ड में सौर ऊर्जा अपनाने के लाभों का भी उल्लेख किया गया है. सोलर एनर्जी आपको बिजली बिल से मुक्ति दिलाएगा और ईंधन भी बचाएगा.
ये भी पढ़ें-
मोदी सरकार के लिए आसान नहीं प्रधानमंत्री सूर्योदय योजना के लक्ष्य और चुनौतियां