नई दिल्ली: उप राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) विक्रम मिस्री को शुक्रवार को अगला विदेश सचिव नियुक्त किया गया. यह जानकारी एक आधिकारिक आदेश में दी गई. 1989 बैच के भारतीय विदेश सेवा (आईएफएस) के वरिष्ठ अधिकारी विक्रम मिस्री निवर्तमान विदेश सचिव विनय क्वात्रा का स्थान लेंगे.
Deputy National Security Advisor Vikram Misri to be the next Foreign Secretary with effect from 15th July pic.twitter.com/9IKQVfmc2S
— ANI (@ANI) June 28, 2024
कार्मिक लोक शिकायत एवं पेंशन मंत्रालय के शुक्रवार को जारी एक अधिशासी आदेश के अनुसार मिस्री की नियुक्त 15 जुलाई से प्रभावी होगी. सरकार ने विनय क्वात्रा को 12 मार्च को विदेश सचिव के पद पर 30 अप्रैल 2024 से आगे की अवधि के लिए सेवा विस्तार दिया था. सरकार ने उस आदेश में संशोधन करते हुए उनकी विस्तार की अवधि को 14 जुलाई तक सीमित किया है.
इससे पहले मिस्री एक जनवरी 2022 से राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद सचिवालय में राष्ट्रीय उपसलाहकार के पद पर कार्यरत थे. सात नबंबर 1964 को जम्मू कश्मीर के श्रीनगर में हिन्दू परिवार में जन्मे मिस्री दिल्ली के हिन्दू कॉलेज से स्नातक और जमशेदपुर से जेवियर प्रबंधन संस्थान से एमबीए हैं. वह तीन प्रधानमंत्रियों इंद्रकुमार गुजराल, मनमोहन सिंह और नरेन्द्र मोदी के निजी सचिव के रूप में और चीन, स्पेन और म्यांमार में भारतीय राजदूत के रूप में भी सेवा चुके हैं. मिसरी को 2019 में बीजिंग में राजदूत नियुक्त किया गया था. वह 2021 तक चीन में भारत के राजदूत थे.
ये भी पढ़ें - अजीत डोभाल तीसरी बार राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार बने, 2014 से संभाल रहे हैं जिम्मेदारी