नई दिल्लीः दिल्ली से मेरठ जाने वाले यात्रियों के लिए अच्छी खबर है. दिल्ली टू मेरठ चलने वाली नमो भारत (रैपिड ट्रेन) समय से पहले चलाए जाने की तैयारी है. दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ आरआरटीएस कॉरिडोर पर जून 2025 तक चलाने का लक्ष्य रखा गया था, लेकिन तैयारियों को देखकर लगता है कि ये अपने निर्धारित समय से पहले यात्रियों को सवारी कराने के लिए ट्रैक पर उतरने वाली है. इससे जल्द लाखों यात्रियों को राहत मिलेगी.
पूर्वी दिल्ली से भाजपा के सांसद व केंद्रीय राज्य मंत्री हर्ष मल्होत्रा ने कहा कि प्रोजेक्ट समय से पहले पूरा हो जाएगा. चर्चा है कि दिल्ली में विधानसभा चुनाव से पहले नमो भारत चल सकती है. करीब 98 प्रतिशत काम पूरा हो गया है. बचा हुआ काम ट्रैक बिछाने, ओवर हेड इलेक्ट्रिक लाइन डालने व नमो भारत स्टेशन के निर्माण को पूरा करने का काम किया जाएगा.
दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ आरआरटीएस कॉरिडोर की कुल लंबाई करीब 82 किलोमीटर है. जिस पर कुल 25 स्टेशन होंगे. नमो भारत चलने के बाद लोग दिल्ली से मेरठ तक का सफर महज 60 मिनट में पूरा कर सकेंगे. दिल्ली में यह कॉरिडोर कुल 14 किलोमीटर का है. इसमें से पांच किलोमीटर का हिस्सा भूमिगत और नौ किलोमीटर एलिवेटेड है. दोनों सेक्शन पर काम पूरा हो चुका है.
दिल्ली में प्रमुख स्टेशन सराय काले खां है, जहां से नमो भारत ट्रेन मेरठ के लिए चलेगी. इसके बाद न्यू अशोक नहर और आनंद विहार स्टेशन आएगा. ये तीन स्टेशन दिल्ली में हैं. आनंद विहार के बाद गाजियाबाद शुरू हो जाता है. गाजियाबाद में पहला स्टेशन साहिबाबाद है. दिल्ली सराय काले खां से साहिबाबाद के बीच वायाडक्ट का काम पूरा हो चुका है. यहां पर ट्रैक बिछाने व ओवर हेड इलेक्ट्रिक लाइन डालने का काम हो रहा है. केंद्रीय राज्य मंत्री हर्ष मल्होत्रा का कहना है कि केंद्र सरकार के जो भी प्रोजेक्ट चल रहे हैं वह समय से पूरे होंगे, ये प्रोजेक्ट समय से पहले पूरा कर लिया जाएगा.
इसी साल के अंत में शुरू हो जाएगा ट्रायलः राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र परिवहन निगम (एनसीआरटीसी) के अधिकारियों से मिली जानकारी के मुताबिक दिल्ली दिल्ली से मेरठ तक नमो भारत ट्रेन चलाने का लक्ष्य जून 2025 का है लेकिन इसी साल के अंत तक रूट पर नमो भारत ट्रेन का ट्रायल शुरू हो जाएगा और दिल्ली में विधानसभा चुनाव से पहले जनवरी या फरवरी में ही ट्रेन चलाई जा सकती है. काम एडवांस में चल रहा है.
रूट पर गाजियाबाद में चल रही है नमो भारतः दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ आरआरटीएस कॉरिडोर पर गाजियाबाद में नमो भारत ट्रेन चल रही है. करीब 34 किमी के हिस्से में नमो भारत चल रही है. साहिबाबाद से गाजियाबाद, गुलधर, दुहाई, दुहाई डिपो, मुरादनगर, मोदीनगर साउथ और मोदी नगर नॉर्थ पर 34 किमी के सेक्शन पर नमो भारत ट्रेन का संचालन हो रहा है. अधिकारियों के मुताबिक जल्द ही मेरठ साउथ तक नमो भारत का संचालन शुरू होने वाला है. बड़ी संख्या में लोग दिल्ली आते-जाते हैं. जब तक दिल्ली से नमो भारत को नहीं जोड़ा जाता है तब तक लोगों को बहुत ज्यादा या राहत नहीं मिलेगी.
ये भी पढ़ें- दिल्ली कोचिंग हादसा: सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र और दिल्ली सरकार से मांगा जवाब