ETV Bharat / bharat

दिल्ली के स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी, पुष्प विहार के एमिटी इंटरनेशनल स्कूल में जांच जारी - Amity International School

Delhi school gets bomb threat: दिल्ली के पुष्प विहार स्थित एमिटी इंटरनेशनल स्कूल को सोमवार सुबह एक मेल के जरिए बम से उड़ाने की धमकी मिली, जिससे पूरे स्कूल में हड़कंप मच गया है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Feb 12, 2024, 12:52 PM IST

Updated : Feb 12, 2024, 4:14 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली के पुष्प विहार स्थित एमिटी इंटरनेशनल स्कूल (Amity International School) को सोमवार सुबह मेल के जरिए बम से उड़ाने की धमकी मिली है. जिससे स्कूल में हड़कंप मच गया. घटना की सूचना तुरंत पुलिस को दी गई जिसके बाद पुलिस और बम निरोधी दस्ता स्कूल पहुंचा और मामले की जांच कर रहा है. एहतियात के तौर पर स्कूल को खाली करा दिया गया है.

पुलिस के अनुसार, "स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी सिर्फ एक अफवाह थी. आज सुबह करीब 3.10 बजे एमिटी इंटरनेशनल स्कूल, पुष्प विहार में बम की धमकी के संबंध में एक ईमेल प्राप्त हुआ था. बीडीटी के जरिए स्कूल की सघन जांच की जा रही है. लेकिन अभी तक कुछ नहीं मिला." जानकारी के अनुसार स्कूल में अभी परीक्षा चल रहा है. अंदाजा लगाया जा रहा है की परीक्षा को रद्द कराने को लेकर किसी ने बदमाशी की है. हालांकि अभी पुलिस छानबीन कर रही है.

दक्षिण दिल्ली जिले के डीसीपी अंकित चौहान ने मामले की जानकारी देते हुए बताया, "आज सुबह करीब 3:10 बजे एमिटी इंटरनेशनल स्कूल पुष्प विहार में बम की धमकी के संबंध में एक मेल मिला था. जिसके बाद स्कूल प्रशासन ने इस बात की जानकारी दिल्ली पुलिस को दी. मामले की गंभीरता को देखते हुए दिल्ली पुलिस की बीडीएस और स्थानीय थाने के पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे जहां काफी देर जांच करने के बाद भी कुछ नहीं मिला."

आपको बता दें कि कुछ दिन पहले दक्षिणी दिल्ली के डिफेंस कॉलोनी क्षेत्र स्थित इंडियन पब्लिक स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी ई-मेल के माध्यम से मिली थी. जिससे स्कूल में हड़कंप मच गया था. जांच के दौरान पुलिस के को कुछ नहीं मिला था.

नई दिल्ली: दिल्ली के पुष्प विहार स्थित एमिटी इंटरनेशनल स्कूल (Amity International School) को सोमवार सुबह मेल के जरिए बम से उड़ाने की धमकी मिली है. जिससे स्कूल में हड़कंप मच गया. घटना की सूचना तुरंत पुलिस को दी गई जिसके बाद पुलिस और बम निरोधी दस्ता स्कूल पहुंचा और मामले की जांच कर रहा है. एहतियात के तौर पर स्कूल को खाली करा दिया गया है.

पुलिस के अनुसार, "स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी सिर्फ एक अफवाह थी. आज सुबह करीब 3.10 बजे एमिटी इंटरनेशनल स्कूल, पुष्प विहार में बम की धमकी के संबंध में एक ईमेल प्राप्त हुआ था. बीडीटी के जरिए स्कूल की सघन जांच की जा रही है. लेकिन अभी तक कुछ नहीं मिला." जानकारी के अनुसार स्कूल में अभी परीक्षा चल रहा है. अंदाजा लगाया जा रहा है की परीक्षा को रद्द कराने को लेकर किसी ने बदमाशी की है. हालांकि अभी पुलिस छानबीन कर रही है.

दक्षिण दिल्ली जिले के डीसीपी अंकित चौहान ने मामले की जानकारी देते हुए बताया, "आज सुबह करीब 3:10 बजे एमिटी इंटरनेशनल स्कूल पुष्प विहार में बम की धमकी के संबंध में एक मेल मिला था. जिसके बाद स्कूल प्रशासन ने इस बात की जानकारी दिल्ली पुलिस को दी. मामले की गंभीरता को देखते हुए दिल्ली पुलिस की बीडीएस और स्थानीय थाने के पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे जहां काफी देर जांच करने के बाद भी कुछ नहीं मिला."

आपको बता दें कि कुछ दिन पहले दक्षिणी दिल्ली के डिफेंस कॉलोनी क्षेत्र स्थित इंडियन पब्लिक स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी ई-मेल के माध्यम से मिली थी. जिससे स्कूल में हड़कंप मच गया था. जांच के दौरान पुलिस के को कुछ नहीं मिला था.

Last Updated : Feb 12, 2024, 4:14 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.