रांची: दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने झारखंड की अलकायदा इन इंडियन सब कांटिनेंट मॉड्यूल से जुड़े पांच लोगों को पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया है. इससे पहले गुरुवार की रात भारत में खिलाफत की घोषणा और गंभीर आतंकी साजिश रचने से जुड़े मामले में दिल्ली एटीएस की टीम ने रांची में चार और हजारीबाग में एक आरोपी को मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश किया. इसके बाद सभी को ट्रांजिट रिमांड पर दिल्ली ले जाया गया.
संदिग्धों से पूछताछ में आए तथ्यों को पूरी तरह गोपनीय रखा गया है. जानकारी के मुताबिक, जुलाई महीने में दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने अलकायदा इन इंडियन सब कांटिनेंट की गतिविधियों को लेकर एफआईआर दर्ज की थी. इसी एफआईआर के आधार पर दिल्ली पुलिस की टीम ने बुधवार और गुरुवार को झारखंड, राजस्थान, यूपी में छापेमारी की थी.
किस किस की पेशी के बाद ले गई दिल्ली पुलिस
दिल्ली पुलिस ने आतंकी संगठन के झारखंड मॉड्यूल से जुड़े केस में रांची के बरियातू निवासी डॉ इश्तियाक अहमद, रांची के ही चान्हो पिपराटोली निवासी मोतीउर रहमान, रांची के ही बलसोकरा निवासी रिजवान बाबर, रांची के चटवल निवासी मुफ्ती रहमतुल्लाह और हजारीबाग के लोहसिंघना निवासी फैजान अहमद को गिरफ्तार किया है. सभी को दिल्ली पुलिस अपने साथ ले जा चुकी है.
जांच में कई खुलासे
दिल्ली पुलिस और एटीएस की जांच में यह बात सामने आयी है कि डॉ इश्तियाक अहमद पूरे मॉडयूल का नेतृत्व करता था. एटीएस उसके मोबाइल और लैपटॉप की जांच कर रही है. इस मामले में अंतरराष्ट्रीय साजिश के पहलुओं पर जांच की जा रही है.
लोहरदगा के अल्ताफ सहित पांच अन्य भी गिरफ्तार
जानकारी के अनुसार सबसे पहले झारखंड के लोहरदगा के रहने वाले अल्ताफ नाम के व्यक्ति को राजस्थान में ट्रेनिंग लेते हुए गिरफ्तार किया गया, उसके बाद झारखंड के अलग अलग शहरों के रहने वाले अन्य चार को भी गिरफ्तार किया गया. एजेंसियां गिरफ्तार सभी आरोपियों के आपस में कनेक्शन की गहराई से जांच कर रही हैं. दिल्ली पुलिस चान्हों के एक मदरसा के मौलाना मुफ्ती रहमतुल्लाह की भूमिका की गहराई से पड़ताल कर रही है. यह जांच की जा रही है कि कहीं तकरीर के जरिए तो युवाओं या गरीब लोगों को जिहाद के लिए प्रेरित तो नहीं किया जा रहा था.
परिवार ने बताया डॉ इश्तियाक को निर्दोष
दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल और झारखंड एटीएस के द्वारा गिरफ्तार डॉ इश्तियाक अहमद को निर्दोष बताया है. इश्तेयाक के भाई शरीक अहमद ने कहा है कि इश्तियाक का कोई संबंध अलकायदा नाम के संगठन से नहीं है. वहीं पूरे दिन हजारीबाग के आइडल में काम करते हैं, फिर शाम में मेडिका अस्पताल में सेवाएं देते हैं. इश्तियाक अहमद हाल के दिनों में सिर्फ एक बार इलाज के लिए दिल्ली गए थे. शरीक अहमद ने बताया कि दिल्ली पुलिस और एटीएस की टीम ने इश्तियाक के दो मोबाइल फोन और लैपटॉप को जब्त किए थे. लेकिन अब इश्तियाक अहमद को आतंकी बताया जा रहा है.
बबलू खान को 26 अगस्त को ईडी ने बुलाया पूछताछ के लिए
वहीं दूसरी तरफ अलकायदा इन इंडियन सब कांटिनेंट के मॉड्यूल से जुड़े केस में संदिग्ध डॉ इश्तियाक अहमद के तार जमीन घोटाले के आरोपियों से जुड़ गए हैं. ईडी ने इस मामले में रांची के कांग्रेस नेता और होटल लेक व्यू के संचालक बबलू खान को समन किया है. ईडी ने 26 अगस्त को दिन के 11 बजे बबलू को रांची जोनल आफिस में उपस्थित होने को कहा है. ईडी यह जांच करेगी कि कहीं रांची में जमीन घोटाले के आरोपियों का पैसा अलकायदा इन इंडियन सब कांटिनेंट के लिए फंडिंग में तो नहीं लगा है.
ये भी पढ़ें: