नई दिल्ली: बाहरी दिल्ली के रणहौला थाना क्षेत्र में पिछले साल 21 और 22 दिसंबर को पॉलिथीन बैग में एक शव के अवशेष तीन अलग अलग जगहों से पुलिस ने बरामद किए थे. दिल दहला देने वाले इस हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा करते हुए शुक्रवार को आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने 41 वर्षीय गौरव किशोर नाम के एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. पूछताछ में आरोपी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया. उसने बताया कि 20 दिसंबर को उसने एक रूसी व्यक्ति की हत्या कर दी थी, जिसके साथ वह 2014-2023 तक तिहाड़ जेल में बंद था.
गौरव के साथ उसके घर पर रहता था रूसी व्यक्ति : आउटर जिले के डीसीपी जिमी चीराम से मिली जानकारी के अनुसार, रूसी व्यक्ति अवैध रूप से भारत में रह रहा था. ड्रग्स केस में तिहाड़ जेल में बंद था. वहीं, गौरव पहले से ही हत्या के एक दूसरे मामले में तिहाड़ जेल में बंद था. पूछताछ में उसने बताया कि दोनों की तिहाड़ जेल में दोस्ती हुई थी. उसके जमानत के कुछ दिन बाद ही रूसी व्यक्ति भी जेल से बाहर आ गया. इसके बाद वह जबरन बाहरी दिल्ली में गौरव के घर पर रहने लगा.
पहले दम घोंटा, फिर मीट चॉपर से किए टुकड़े: आरोपी ने बताया कि वह उसे बहुत परेशान कर रहा था. इसके बाद उसने एक दिन तंग आकर पहले उसका दम घोंटा, फिर मीट चॉपर से उसके शरीर को काट दिया. चॉपर उसने कथित तौर पर शव को ठिकाने लगाने के लिए खरीदा था. फिर पॉलिथीन में डालकर अलग-अलग जगह पर फेंक दिया. वहीं, जांच के दौरान पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल चॉपर भी बरामद कर लिया है. आरोपी के घर से विदेशी का वीजा और पासपोर्ट की फोटो कॉपी भी बरामद हुई है.
यह भी पढ़ें- ग्रेटर नोएडा में सोसाइटी के पास संदिग्ध परिस्थिति में मिला शव, जांच में जुटी पुलिस
दिल्ली पुलिस ने रूसी दूतावास को लिखा पत्र: दिल्ली पुलिस ने बताया कि उन्होंने मामले को लेकर रूसी दूतावास को पत्र लिखा है. दूतावास से डीएनए टेस्ट के लिए रूस में मृतक के परिवार से संपर्क करने में मदद करने का भी अनुरोध किया है. यदि शव की पहचान हो जाती है, तो शव को दूतावास को सौंप देंगे. हालांकि, रूसी दूतावास ने इस पर कोई भी टिप्पणी करने से मना कर दिया है.
यह भी पढ़ें- नोएडा में अज्ञात व्यक्ति का मिला शव, पुलिस को हत्या की आशंका