ETV Bharat / bharat

'जा रहे थे दरभंगा पहुंच गए पटना..' स्पाइस जेट की फ्लाइट फिर डायवर्ट, हवाई जहाज छोड़ बस से करना पड़ा सफर - SpiceJet flight diverted - SPICEJET FLIGHT DIVERTED

दिल्ली से दरभंगा जा रही स्पाइसजेट की फ्लाइट एयरपोर्ट पर कम दृश्यता होने के चलते पटना में लैंड कराई गई. इससे यात्री काफी परेशान दिखे. सभी को बसों के जरिए दरभंगा भेजा गया.

स्पाइसजेट
स्पाइसजेट की फ्लाइट पटना डायवर्ट (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jul 7, 2024, 10:08 PM IST

पटना : दिल्ली से दरभंगा जा रहा स्पाइसजेट का विमान पटना डायवर्ट कर दिया गया. दरभंगा एयरपोर्ट विजिबिलिटी कम होने के कारण स्पाइस जेट की विमान संख्या SG-495 को पटना में लैंड कराया गया. इस दौरान यात्री परेशान दिखे. प्लेन के सभी यात्रियों को बस के द्वारा दरभंगा पहुंचाया गया.

जाना था दरभंगा पहुंच गए पटना : स्पाइसजेट के विमान कुल 196 यात्री सवार थे जैसे ही अनाउंस हुआ प्लेन को पटना एयरपोर्ट पर लैंड करवाया जा रहा है. सवार यात्री सहम गए. हालांकि उतरने पर उन्हें दरभंगा में विजिबिलिटि कम होने की जानकारी मिली. विमान कंपनी के प्रबंधन ने पैनिक स्थिति से बचने के लिए यात्रियों को बसों के जरिए दरभंगा रवाना किया. स्पाइस जेट का ये विमान फिर पुन: दिल्ली के लिए उड़ान भरी.

फिर डायवर्ट हुई स्पाइसजेट की फ्लाइट : आम तौर कुछ ऐसे भी यात्री थे जो कि बस और ट्रेन से इसलिए भी यात्रा नहीं करते क्योंकि उनके पास समय का अभाव होता है. लेकिन फ्लाइट बुक करने के बाद भी आखिरकार उन्हें बसों में भरकर आगे का सफर पूरा करना पड़ा. परिवार के साथ सफर कर रहे लोग काफी परेशान दिखे. इसके पहले भी कई बार दरभंगा जाने वाली फ्लाइट को डायवर्ट किया जा चुका है. दरभंगा में अक्सर विजिबिलिटि कम होने की वजह से रूट डायवर्ट किया जाता है.

ये भी पढ़ें-

पटना : दिल्ली से दरभंगा जा रहा स्पाइसजेट का विमान पटना डायवर्ट कर दिया गया. दरभंगा एयरपोर्ट विजिबिलिटी कम होने के कारण स्पाइस जेट की विमान संख्या SG-495 को पटना में लैंड कराया गया. इस दौरान यात्री परेशान दिखे. प्लेन के सभी यात्रियों को बस के द्वारा दरभंगा पहुंचाया गया.

जाना था दरभंगा पहुंच गए पटना : स्पाइसजेट के विमान कुल 196 यात्री सवार थे जैसे ही अनाउंस हुआ प्लेन को पटना एयरपोर्ट पर लैंड करवाया जा रहा है. सवार यात्री सहम गए. हालांकि उतरने पर उन्हें दरभंगा में विजिबिलिटि कम होने की जानकारी मिली. विमान कंपनी के प्रबंधन ने पैनिक स्थिति से बचने के लिए यात्रियों को बसों के जरिए दरभंगा रवाना किया. स्पाइस जेट का ये विमान फिर पुन: दिल्ली के लिए उड़ान भरी.

फिर डायवर्ट हुई स्पाइसजेट की फ्लाइट : आम तौर कुछ ऐसे भी यात्री थे जो कि बस और ट्रेन से इसलिए भी यात्रा नहीं करते क्योंकि उनके पास समय का अभाव होता है. लेकिन फ्लाइट बुक करने के बाद भी आखिरकार उन्हें बसों में भरकर आगे का सफर पूरा करना पड़ा. परिवार के साथ सफर कर रहे लोग काफी परेशान दिखे. इसके पहले भी कई बार दरभंगा जाने वाली फ्लाइट को डायवर्ट किया जा चुका है. दरभंगा में अक्सर विजिबिलिटि कम होने की वजह से रूट डायवर्ट किया जाता है.

ये भी पढ़ें-

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.