ETV Bharat / bharat

तिहाड़ जाने से पहले केजरीवाल का संदेश, कहा- मैं जा रहा हूं, पर दिल्लीवालों के काम नहीं रुकेंगे; सुप्रीम कोर्ट के लिए कही ये स्पेशल बात - DELHI CM KEJRIWAL - DELHI CM KEJRIWAL

नई दिल्ली: दिल्ली में पानी की मारा-मारी के बीच मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की और उन्होंने कहा कि 2 जून को मुझे सरेंडर करना है तिहाड़ जेल जाना है. उन्होंने दिल्ली वालों को भरोसा दिलाया कि उनके कोई काम नहीं रुकेंगे.

मीडिया के सामने आए सीएम केजरीवाल
मीडिया के सामने आए सीएम केजरीवाल (SOURCE: ANI)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : May 31, 2024, 12:34 PM IST

Updated : May 31, 2024, 2:08 PM IST

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली पर इस वक्त गर्मी, पानी और आग का महासंकट मंडरा रहा है, आग की ताबड़तोड़ घटनाएं हो रही है. दिल्ली बूंद-बूंद को तरस रही है और गर्मी पर तो किसी का काबू ही नहीं है. इस बीच दिल्ली सरकार पर नाकामी के आरोप लग रहे हैं. इसी बीच दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस की और कुछ बड़ी बातें जनता के साथ साझा की.

तिहाड़ जाने से पहले CM केजरीवाल का संदेश (SOURCE: ETV BHARAT)

उन्होंने कहा कि ''सुप्रीम कोर्ट ने मुझे चुनाव प्रचार के लिए 21 दिन की मोहलत दी थी. जिसके लिए कोर्ट का शुक्रिया, 2 जून को मुझे सरेंडर करना है. मैं देश को तानाशाही से बचाने के लिए जेल जा रहा हूं. इन लोगों ने मुझे झुकाने की कोशिश की, मुझे चुप करने की कोशिश की. इन्होंने जेल में मुझे प्रताड़ित किया, मेरी दवाइयां रोक दी. मुझे इन्सुलिन नहीं दी गई. मेरा वजन जेल में गिर गया. जेल से छूटने के बाद भी वजन नहीं बढ़ रहा, डॉक्टर किसी बड़ी बीमारी का संकेत बता रहे हैं. अरविंद केजरीवाल ने कहा कि हो सकता है इस बार ये लोग मुझे ज्यादा प्रताड़ित करें और लंबे समय तक जेल में रखें. लेकिन मैं भरोसा दिलाता हूं कि आपके सारे काम चलते रहते, दिल्ली के काम नहीं रुकने दूंगा, फ्री बिजली, मोहल्ला क्लीनिक सब चलते रहेंगे. लौटकर हर मां बहन को 1000 रुपये देने का काम भी करूंगा उन्होंने ये भी कहा कि आज मैं अपने परिवार के लिए आपसे कुछ मांगना चाहता हूं. मेरी मां बहुत बीमार रहती है. मेरे पीछे से मेरे माता पिता का ख्याल रखना. उनके लिए दुआ करना''.

हालांकि इस बीच उन्होंने दिल्ली में मच रहे पानी के हाहाकार पर एक शब्द भी नहीं कहा. उन्होंने फ्री बिजली का दावा किया, फ्री दवाइयों का दावा किया. मोहल्ला क्लीनिक का भी जिक्र किया.

उन्होंने कहा कि मैं जेल में था तो कई तरह से प्रताड़ित करने का प्रयास किया गया. मैं 20 साल से डायबिटीज का मरीज हूं. 10 साल से मुझे रोज इंसुलिन के इंजेक्शन लगते हैं. जेल में इन्होंने मेरी इंसुलिन रोक दी. मेरी शुगर सवा तीन सौ तक पहुंच गई. इतने दिन तक सुगर हाई होने से किडनी और लीवर खराब हो सकते हैं. मैं जेल में 50 दिन रहा. जब मैं जेल गया तो मेरा वजन 70 किलो था. आज 64 किलो है. जेल से छूटने के बाद भी वजन नहीं बढ़ रहा है. डॉक्टर कह रहे हैं यह किसी बड़ी बीमारी का संकेत हो सकता है. कई टेस्ट कराने की जरूरत है. मेरे यूरिन में भी कीटोन लेवल बहुत ज्यादा हो गया है. परसों मैं सरेंडर करूंगा. इसके लिए घर से दोपहर तीन बजे निकलूंगा. हो सकता है ये लोग इस बार मुझे और ज्यादा प्रताड़ित करें लेकिन मैं झुकूंगा नहीं. आप अपना ख्याल रखना मुझे आप लोगों की बहुत चिंता रहती है. आप लोग खुश रहेंगे तो मैं भी खुश रहूंगा. मैं आपके बीच नहीं हूंगा आप चिंता मत करना आपके सारे काम चलते रहेंगे. दिल्ली के काम नहीं रुकेंगे. फ्री बिजली, मोहल्ला क्लीनिक, अस्पताल, इलाज, महिलाओं के लिए बस में फ्री सफर. 24 घंटे बिजली मिलती रहेगी. लौटकर महिलाओं को हर महीने एक हजार रुपये देने की भी शुरुआत करूंगा. मैंने हमेशा आपके परिवार का बड़ा बेटा होकर फर्ज निभाया है. आज मैं अपने परिवार के लिए कुछ मांगना चाहता हूं. मेरे माता पिता बहुत बुजुर्ग हैं. मां बीमार रहती है. मुझे जेल में उनकी चिंता रहती है. मेरे माता पिता के लिए प्रार्थना करना. दुआओं में बड़ी ताकत होती है. मेरी मां के लिए प्रार्थना करना. मेरी पत्नी सुनीता केजरीवाल ने मेरा मुश्किल में साथ दिया है. हम सब मिलकर तानाशाही से लड़ रहे हैं. देश को बचाने के लिए यदि मेरे प्राण चले जाएं तो गम मत करना. भगवान ने चाहा तो आपका बेटा बहुत जल्द वापस आएगा.

बता दें दिल्ली इस वक्त बूंद-बूंद को तरस रही है और गर्मी पर तो किसी का काबू ही नहीं है. इस बीच दिल्ली सरकार पर नाकामी के आरोप लग रहे हैं. बीजेपी पानी पर लगातार AAP सरकार को घेर रही है तो AAP का दावा है कि हरियाणा की ओर से दिल्ली का पानी रोका गया है. बताते चलें कि दिल्ली के मुख्यमंत्री ने शुक्रवार को पानी के संकट पर चुप्पी तोड़ी और X पर बीजेपी ने विनती कर पानी दिये जाने की अपील की है. उन्होंने लिखा है कि बीजेपी दिल्ली वालों के लिए यूपी और हरियाणा से बात कर पानी मुहैया कराएं तो दिल्ली की जनता बीजेपी की सराहना करेगी.

ये भी पढ़ें- पानी के संकट पर CM केजरीवाल ने तोड़ी चुप्पी; हाथ जोड़कर की विनती, कहा- दिल्ली वालों पर करें रहम!

ये भी पढ़ें- दिल्लीवालों पर दोहरी मारः गर्मी से बेहाल, पानी के लिए हाहाकार...! जानिए- राजधानी में क्यों है पानी का संकट ?

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली पर इस वक्त गर्मी, पानी और आग का महासंकट मंडरा रहा है, आग की ताबड़तोड़ घटनाएं हो रही है. दिल्ली बूंद-बूंद को तरस रही है और गर्मी पर तो किसी का काबू ही नहीं है. इस बीच दिल्ली सरकार पर नाकामी के आरोप लग रहे हैं. इसी बीच दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस की और कुछ बड़ी बातें जनता के साथ साझा की.

तिहाड़ जाने से पहले CM केजरीवाल का संदेश (SOURCE: ETV BHARAT)

उन्होंने कहा कि ''सुप्रीम कोर्ट ने मुझे चुनाव प्रचार के लिए 21 दिन की मोहलत दी थी. जिसके लिए कोर्ट का शुक्रिया, 2 जून को मुझे सरेंडर करना है. मैं देश को तानाशाही से बचाने के लिए जेल जा रहा हूं. इन लोगों ने मुझे झुकाने की कोशिश की, मुझे चुप करने की कोशिश की. इन्होंने जेल में मुझे प्रताड़ित किया, मेरी दवाइयां रोक दी. मुझे इन्सुलिन नहीं दी गई. मेरा वजन जेल में गिर गया. जेल से छूटने के बाद भी वजन नहीं बढ़ रहा, डॉक्टर किसी बड़ी बीमारी का संकेत बता रहे हैं. अरविंद केजरीवाल ने कहा कि हो सकता है इस बार ये लोग मुझे ज्यादा प्रताड़ित करें और लंबे समय तक जेल में रखें. लेकिन मैं भरोसा दिलाता हूं कि आपके सारे काम चलते रहते, दिल्ली के काम नहीं रुकने दूंगा, फ्री बिजली, मोहल्ला क्लीनिक सब चलते रहेंगे. लौटकर हर मां बहन को 1000 रुपये देने का काम भी करूंगा उन्होंने ये भी कहा कि आज मैं अपने परिवार के लिए आपसे कुछ मांगना चाहता हूं. मेरी मां बहुत बीमार रहती है. मेरे पीछे से मेरे माता पिता का ख्याल रखना. उनके लिए दुआ करना''.

हालांकि इस बीच उन्होंने दिल्ली में मच रहे पानी के हाहाकार पर एक शब्द भी नहीं कहा. उन्होंने फ्री बिजली का दावा किया, फ्री दवाइयों का दावा किया. मोहल्ला क्लीनिक का भी जिक्र किया.

उन्होंने कहा कि मैं जेल में था तो कई तरह से प्रताड़ित करने का प्रयास किया गया. मैं 20 साल से डायबिटीज का मरीज हूं. 10 साल से मुझे रोज इंसुलिन के इंजेक्शन लगते हैं. जेल में इन्होंने मेरी इंसुलिन रोक दी. मेरी शुगर सवा तीन सौ तक पहुंच गई. इतने दिन तक सुगर हाई होने से किडनी और लीवर खराब हो सकते हैं. मैं जेल में 50 दिन रहा. जब मैं जेल गया तो मेरा वजन 70 किलो था. आज 64 किलो है. जेल से छूटने के बाद भी वजन नहीं बढ़ रहा है. डॉक्टर कह रहे हैं यह किसी बड़ी बीमारी का संकेत हो सकता है. कई टेस्ट कराने की जरूरत है. मेरे यूरिन में भी कीटोन लेवल बहुत ज्यादा हो गया है. परसों मैं सरेंडर करूंगा. इसके लिए घर से दोपहर तीन बजे निकलूंगा. हो सकता है ये लोग इस बार मुझे और ज्यादा प्रताड़ित करें लेकिन मैं झुकूंगा नहीं. आप अपना ख्याल रखना मुझे आप लोगों की बहुत चिंता रहती है. आप लोग खुश रहेंगे तो मैं भी खुश रहूंगा. मैं आपके बीच नहीं हूंगा आप चिंता मत करना आपके सारे काम चलते रहेंगे. दिल्ली के काम नहीं रुकेंगे. फ्री बिजली, मोहल्ला क्लीनिक, अस्पताल, इलाज, महिलाओं के लिए बस में फ्री सफर. 24 घंटे बिजली मिलती रहेगी. लौटकर महिलाओं को हर महीने एक हजार रुपये देने की भी शुरुआत करूंगा. मैंने हमेशा आपके परिवार का बड़ा बेटा होकर फर्ज निभाया है. आज मैं अपने परिवार के लिए कुछ मांगना चाहता हूं. मेरे माता पिता बहुत बुजुर्ग हैं. मां बीमार रहती है. मुझे जेल में उनकी चिंता रहती है. मेरे माता पिता के लिए प्रार्थना करना. दुआओं में बड़ी ताकत होती है. मेरी मां के लिए प्रार्थना करना. मेरी पत्नी सुनीता केजरीवाल ने मेरा मुश्किल में साथ दिया है. हम सब मिलकर तानाशाही से लड़ रहे हैं. देश को बचाने के लिए यदि मेरे प्राण चले जाएं तो गम मत करना. भगवान ने चाहा तो आपका बेटा बहुत जल्द वापस आएगा.

बता दें दिल्ली इस वक्त बूंद-बूंद को तरस रही है और गर्मी पर तो किसी का काबू ही नहीं है. इस बीच दिल्ली सरकार पर नाकामी के आरोप लग रहे हैं. बीजेपी पानी पर लगातार AAP सरकार को घेर रही है तो AAP का दावा है कि हरियाणा की ओर से दिल्ली का पानी रोका गया है. बताते चलें कि दिल्ली के मुख्यमंत्री ने शुक्रवार को पानी के संकट पर चुप्पी तोड़ी और X पर बीजेपी ने विनती कर पानी दिये जाने की अपील की है. उन्होंने लिखा है कि बीजेपी दिल्ली वालों के लिए यूपी और हरियाणा से बात कर पानी मुहैया कराएं तो दिल्ली की जनता बीजेपी की सराहना करेगी.

ये भी पढ़ें- पानी के संकट पर CM केजरीवाल ने तोड़ी चुप्पी; हाथ जोड़कर की विनती, कहा- दिल्ली वालों पर करें रहम!

ये भी पढ़ें- दिल्लीवालों पर दोहरी मारः गर्मी से बेहाल, पानी के लिए हाहाकार...! जानिए- राजधानी में क्यों है पानी का संकट ?

Last Updated : May 31, 2024, 2:08 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.