ETV Bharat / bharat

केजरीवाल का पीएम मोदी पर हमला, कहा- जेल का खेल न खेलें, कल हम सब भाजपा मुख्यालय जाकर देंगे गिरफ्तारी - bibhav kumar arrested - BIBHAV KUMAR ARRESTED

दिल्ली के अरविंद केजरीवाल ने शनिवार शाम एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान उन्होंने केंद्र की मोदी सरकार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार दिल्ली में सरकार के काम को रोकना चाहती है. मैं पूछना चाहता हूं कि हमारा कसूर क्या है?

delhi news
केजरीवाल का पीएम मोदी पर हमला (PC- ANI)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : May 18, 2024, 5:41 PM IST

Updated : May 18, 2024, 5:48 PM IST

नई दिल्ली: मुख्यमंत्री आवास पर 13 मई की सुबह आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सदस्य स्वाति मालीवाल के साथ बदसलूकी की घटना के बाद मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के पीए बिभव कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया है. जिसके बाद अरविंद केजरीवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने स्वाति मालीवाल के साथ हुई घटना पर कुछ भी नहीं बोला, लेकिन अपने पीए बिभव कुमार की गिरफ्तारी के बाद कहा कि समझ में नहीं आता कि प्रधानमंत्री आम आदमी पार्टी के नेताओं को क्यों गिरफ्तार करना चाहते हैं?

केजरीवाल ने कहा कि पिछले दिनों उन्हें गिरफ्तार किया गया. उससे पहले मनीष सिसोदिया को गिरफ्तार किया गया था. सत्येंद्र जैन पहले से जेल में हैं और अब उनके पीए को गिरफ्तार कर लिया गया है. राघव चड्ढा जो विदेश से लौटे हैं उनके भी गिरफ्तार करने की बात कही जा रही है. इतना ही नहीं कुछ दिनों में सौरभ भारद्वाज, आतिशी इन सबको भी गिरफ्तार करने की चर्चा है. आखिर ऐसा क्यों?

ये भी पढ़ें: Swati Maliwal का AAP पर एक और आरोप, कहा- 'ये लोग घर के CCTV से छेड़छाड़ करा रहे'

उन्होंने प्रधानमंत्री का नाम लेते हुए कहा कि वह जेल का खेल ना खेलें. अरविंद केजरीवाल ने कहा कि रविवार को 12 बजे वह अपने तमाम नेताओं के साथ भाजपा मुख्यालय जाएंगे और वहां पर गिरफ्तारी देंगे. हिम्मत है तो वह सभी को गिरफ्तार कर लें. केजरीवाल ने कहा कि अपने तमाम एमपी, एमएलए इन सब के साथ वह कल भाजपा मुख्यालय जाएंगे.

प्रेस कॉन्फ्रेंस में आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में शिक्षा, स्वास्थ्य, बिजली पानी के मुद्दे पर जो काम हुए हैं यह काम बीजेपी को पसंद नहीं आ रही है और इन्हीं कामों को रोकने के लिए यह षड्यंत्र रचा गया है.

बता दें कि 13 मई को मुख्यमंत्री आवास पर स्वाति मालीवाल के साथ जो बदसलूकी की बात कही जा रही है उस समय मुख्यमंत्री भी आवास में मौजूद थे. लेकिन अभी तक उन्होंने इस घटना पर कुछ भी नहीं कहा है. इस घटना के बाद वह यूपी, पंजाब और महाराष्ट्र के दौरे पर चले गए. आज दिल्ली में भी आए हैं तब डिजिटल प्रेस कांफ्रेंस के जरिए अपने पीए बिभव कुमार की गिरफ्तारी पर यह प्रतिक्रिया दी है.

ये भी पढ़ें: केजरीवाल के PA बिभव कुमार को दिल्ली पुलिस ने किया गिरफ्तार, कोर्ट से अग्रिम जमानत की अर्जी रद्द

नई दिल्ली: मुख्यमंत्री आवास पर 13 मई की सुबह आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सदस्य स्वाति मालीवाल के साथ बदसलूकी की घटना के बाद मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के पीए बिभव कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया है. जिसके बाद अरविंद केजरीवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने स्वाति मालीवाल के साथ हुई घटना पर कुछ भी नहीं बोला, लेकिन अपने पीए बिभव कुमार की गिरफ्तारी के बाद कहा कि समझ में नहीं आता कि प्रधानमंत्री आम आदमी पार्टी के नेताओं को क्यों गिरफ्तार करना चाहते हैं?

केजरीवाल ने कहा कि पिछले दिनों उन्हें गिरफ्तार किया गया. उससे पहले मनीष सिसोदिया को गिरफ्तार किया गया था. सत्येंद्र जैन पहले से जेल में हैं और अब उनके पीए को गिरफ्तार कर लिया गया है. राघव चड्ढा जो विदेश से लौटे हैं उनके भी गिरफ्तार करने की बात कही जा रही है. इतना ही नहीं कुछ दिनों में सौरभ भारद्वाज, आतिशी इन सबको भी गिरफ्तार करने की चर्चा है. आखिर ऐसा क्यों?

ये भी पढ़ें: Swati Maliwal का AAP पर एक और आरोप, कहा- 'ये लोग घर के CCTV से छेड़छाड़ करा रहे'

उन्होंने प्रधानमंत्री का नाम लेते हुए कहा कि वह जेल का खेल ना खेलें. अरविंद केजरीवाल ने कहा कि रविवार को 12 बजे वह अपने तमाम नेताओं के साथ भाजपा मुख्यालय जाएंगे और वहां पर गिरफ्तारी देंगे. हिम्मत है तो वह सभी को गिरफ्तार कर लें. केजरीवाल ने कहा कि अपने तमाम एमपी, एमएलए इन सब के साथ वह कल भाजपा मुख्यालय जाएंगे.

प्रेस कॉन्फ्रेंस में आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में शिक्षा, स्वास्थ्य, बिजली पानी के मुद्दे पर जो काम हुए हैं यह काम बीजेपी को पसंद नहीं आ रही है और इन्हीं कामों को रोकने के लिए यह षड्यंत्र रचा गया है.

बता दें कि 13 मई को मुख्यमंत्री आवास पर स्वाति मालीवाल के साथ जो बदसलूकी की बात कही जा रही है उस समय मुख्यमंत्री भी आवास में मौजूद थे. लेकिन अभी तक उन्होंने इस घटना पर कुछ भी नहीं कहा है. इस घटना के बाद वह यूपी, पंजाब और महाराष्ट्र के दौरे पर चले गए. आज दिल्ली में भी आए हैं तब डिजिटल प्रेस कांफ्रेंस के जरिए अपने पीए बिभव कुमार की गिरफ्तारी पर यह प्रतिक्रिया दी है.

ये भी पढ़ें: केजरीवाल के PA बिभव कुमार को दिल्ली पुलिस ने किया गिरफ्तार, कोर्ट से अग्रिम जमानत की अर्जी रद्द

Last Updated : May 18, 2024, 5:48 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.