रांचीः झारखंड की राजधानी रांची में आयोजित उलगुलान न्याय महारैली को दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल ने भी संबोधित किया. इस बीच उन्होंने अपने पति अरविंद केजरवाल और पूर्व सीएम हेमंत सोरेन को बहादूर बताते हुए कहा कि ये दोनों तानाशाही ताकतों से लड़ रहे हैं.
उलगुलान न्याय महारैली के मंच पर आते ही उन्होंने नमस्कार कर सभी का अभिवादन किया. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मेरे पति अरविंद केजरीवाल को जेल में डाल दिया. आपके भी चहेते हेमंत सोरेन को भी जेल में डाल दिया. क्या सही किया उन्होंने, आप ही बताइये हेमंत सोरेन का क्या कसूर है, अदालत ने उन्हें गुनाहगार साबित नहीं और कोई दोष साबित नहीं हुआ. फिर भी गुंडागर्दी और छल कपट से उन्हें जेल में डाल दिया. इस कार्रवाई को सुनीता केजरीवाल ने तानाशाही करार दिया.
सीएम अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल ने कहा कि अरविंद केजरीवाल का सिर्फ यही दोष है कि उन्होंने मोहल्ला क्लीनिक खोला, दिल्ली के सरकारी स्कूलों को बेहतर बनाया, इस स्कूल की चर्चा विदेशों तक होती है. क्या उनका कसूर था कि उन्होंने आम जनता की बेहतरी के लिए काम किया. अपने विवाह की बात साझा करते हुए सुनीता केजरीवाल ने कहा कि जब मेरी शादी तय हुई तो उन्होंने मुझसे एक ही सवाल पूछा था कि मझे समाज सेवा करनी है तुम्हें कोई परेशानी तो नहीं और ऐसे ईमानदार शख्स को जेल में डाल दिया गया.
आगे सुनीता केजरीवाल ने कहा कि अरविंद केजरीवाल बहुत बहादूर हैं, आम आदमी की बेहतरी की लड़ाई में डरना कैसा और जेल में भी उन्हें भारत माता की चिंता है. इसके बाद सुनीता केजरीवाल ने जेल से भेजे गये दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल के संदेश को आम जनता के साथ साझा किया. अंत में सुनीता केजरीवाल ने कहा कि अरविंद केजरीवाल और हेमंत सोरेन देश की तानाशाही ताकतों से संघर्ष कर रहे हैं और हम ये तानाशाही नहीं होने देंगे.
इसे भी पढ़ें- WATCH: रांची में उलगुलान न्याय महारैली, कल्पना सोरेन ने जेल से भेजे गये हेमंत सोरेन के पत्र को पढ़ा - Ulgulan Nyay Maharally