ETV Bharat / bharat

मेदांता चीफ डॉक्टर नरेश त्रेहन हुए 'डीपफेक' का शिकार, गुरुग्राम पुलिस ने किया केस दर्ज

Deepfake Video of Naresh Trehan : अब मेदांता के चीफ डॉक्टर नरेश त्रेहन डीपफेक(Deepfake) के शिकार हो गए हैं. उनका डीपफेक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसके बाद पुलिस में शिकायत की गई है. गुरुग्राम पुलिस ने डीपफेक वीडियो के मामले में केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है. साथ ही लोगों से सावधान रहने की अपील भी की है.

Deepfake Video of Naresh Trehan Medanta Hospital Chief Naresh Trehan Victim of AI Deep Fake Video FIR Gurugram Police
डॉक्टर नरेश त्रेहन हुए डीपफेक वीडियो का शिकार
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Mar 20, 2024, 10:22 PM IST

गुरुग्राम : देश में डीपफेक के शिकार बढ़ते चले जा रहे हैं. बॉलीवुड सेलिब्रिटीज रश्मिका मंदाना के बाद सोनू सूद, अक्षय कुमार के बाद बहुत से लोग अब तक डीपफेक के शिकार हो चुके हैं. अब इसमें नया नाम जुड़ गया है मेदांता हॉस्पिटल के संस्थापक डॉक्टर नरेश त्रेहन का. देश के मशहूर डॉक्टरों में शुमार डॉक्टर नरेश त्रेहन भी डीपफेक के शिकार हो गए हैं.

डॉक्टर नरेश त्रेहन हुए डीपफेक के शिकार : आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस(AI) का अब धड़ल्ले से दुरुपयोग होने लगा है. आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस(AI) के आने के बाद से डीपफेक वीडियो लगातार सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. अब मेदांता हॉस्पिटल के संस्थापक डॉ. नरेश त्रेहन का डीपफेक वीडियो सामने आया है जिसमें उनके वीडियो को एडिट करके इलाज की गलत जानकारी रिकॉर्ड की गई और उस फर्जी वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया गया है. पूरे मामले को लेकर अब गुरुग्राम पुलिस को शिकायत की गई है.

गुरुग्राम पुलिस ने किया केस दर्ज : आपको बता दें कि इन दिनों जालसाज़ और साइबर ठग लोगों के साथ ठगी करने के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस(AI) का इस्तेमाल कर रहे हैं और जाने-माने लोगों के वीडियो को डीपफेक कर लोगों को गुमराह करने के लिए इस्तेमाल कर रहे हैं. ऐसे डीपफेक वीडियो को देखकर असल-नकल की पहचान करना आम लोगों के लिए काफी ज्यादा मुश्किल होता है और लोग आसानी से ऐसे वीडियो को असल मानकर झांसे में आ जाते हैं. मेदांता हॉस्पिटल के संस्थापक डॉ. नरेश त्रेहन का डीपफेक वीडियो सामने आने का बाद गुरुग्राम पुलिस ने धारा 419, 420 IPC के तहत केस दर्ज कर लिया है. वहीं गुरुग्राम पुलिस के डीसीपी सिद्धान्त जैन और साइबर क्राइम थाने के एसीपी प्रियांशु दीवान के नेतृत्व में आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस टीमें भी बना दी गई है. गुरुग्राम पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. वहीं पुलिस ने लोगों से अपील करते हुए ऐसे वीडियो के झांसे में ना आने की अपील भी की है.

ये भी पढ़ें : विराट हुए डीपफेक का शिकार, सट्टेबाजी ऐप का प्रचार करते कोहली का वीडियो हुआ वायरल

गुरुग्राम : देश में डीपफेक के शिकार बढ़ते चले जा रहे हैं. बॉलीवुड सेलिब्रिटीज रश्मिका मंदाना के बाद सोनू सूद, अक्षय कुमार के बाद बहुत से लोग अब तक डीपफेक के शिकार हो चुके हैं. अब इसमें नया नाम जुड़ गया है मेदांता हॉस्पिटल के संस्थापक डॉक्टर नरेश त्रेहन का. देश के मशहूर डॉक्टरों में शुमार डॉक्टर नरेश त्रेहन भी डीपफेक के शिकार हो गए हैं.

डॉक्टर नरेश त्रेहन हुए डीपफेक के शिकार : आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस(AI) का अब धड़ल्ले से दुरुपयोग होने लगा है. आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस(AI) के आने के बाद से डीपफेक वीडियो लगातार सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. अब मेदांता हॉस्पिटल के संस्थापक डॉ. नरेश त्रेहन का डीपफेक वीडियो सामने आया है जिसमें उनके वीडियो को एडिट करके इलाज की गलत जानकारी रिकॉर्ड की गई और उस फर्जी वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया गया है. पूरे मामले को लेकर अब गुरुग्राम पुलिस को शिकायत की गई है.

गुरुग्राम पुलिस ने किया केस दर्ज : आपको बता दें कि इन दिनों जालसाज़ और साइबर ठग लोगों के साथ ठगी करने के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस(AI) का इस्तेमाल कर रहे हैं और जाने-माने लोगों के वीडियो को डीपफेक कर लोगों को गुमराह करने के लिए इस्तेमाल कर रहे हैं. ऐसे डीपफेक वीडियो को देखकर असल-नकल की पहचान करना आम लोगों के लिए काफी ज्यादा मुश्किल होता है और लोग आसानी से ऐसे वीडियो को असल मानकर झांसे में आ जाते हैं. मेदांता हॉस्पिटल के संस्थापक डॉ. नरेश त्रेहन का डीपफेक वीडियो सामने आने का बाद गुरुग्राम पुलिस ने धारा 419, 420 IPC के तहत केस दर्ज कर लिया है. वहीं गुरुग्राम पुलिस के डीसीपी सिद्धान्त जैन और साइबर क्राइम थाने के एसीपी प्रियांशु दीवान के नेतृत्व में आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस टीमें भी बना दी गई है. गुरुग्राम पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. वहीं पुलिस ने लोगों से अपील करते हुए ऐसे वीडियो के झांसे में ना आने की अपील भी की है.

ये भी पढ़ें : विराट हुए डीपफेक का शिकार, सट्टेबाजी ऐप का प्रचार करते कोहली का वीडियो हुआ वायरल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.