ETV Bharat / bharat

झट RJD में ज्वाइनिंग, पट टिकट, तेजस्वी ने दीपक यादव को बनाया वाल्मीकिनगर लोकसभा का उम्मीदवार - lok sabha election 2024

Deepak Yadav joins RJD in Bagaha बगहा चीनी मिल में आयोजित मिलन समारोह कार्यक्रम में तेजस्वी यादव ने वाल्मीकीनगर सीट से अपने प्रत्याशी के नाम की घोषणा की. इस मौके पर नीतीश कुमार समेत अमित शाह और नरेंद्र मोदी पर जमकर निशाना साधा. बैंकों का पैसा लेकर भागने वालों को मोदी का परिवार बताया. तेजस्वी ने कहा कि वे ईडी और सीबीआई से डरने वाले नहीं हैं. पढ़ें, विस्तार से.

राजद का मिलन समारोह.
राजद का मिलन समारोह.
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Apr 7, 2024, 5:55 PM IST

राजद का मिलन समारोह.

बगहा (पश्चिम चंपारण): बिहार के बगहा में रविवार 7 अप्रैल को राजद का मिलन समारोह आयोजित किया गया. बगहा चीनी मिल प्रांगण में आयोजित मिलन समारोह कार्यक्रम में दीपक यादव ने भाजपा छोड़ कर राजद का दामन थामा. उनके साथ सैकड़ों समर्थकों ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण की. तेजस्वी यादव ने तिरुपति शुगर मिल के एमडी दीपक यादव को राजद से टिकट देने की घोषणा करते हुए लोगों से उन्हें विजयी बनाने की अपील की.

राजद का मिलन समारोह.
राजद का मिलन समारोह.

वाल्मिकीनगर को जिला बनाने का वादाः पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव के साथ मुकेश सहनी भी मिलन समारोह में मौजूद रहे. इस दौरान मंच पर राजद के अब्दुल बारी सिद्दीकी, कई विधायक और पूर्व विधायक के साथ साथ एमएलसी व अन्य महागठबंधन के नेता कार्यकर्ता शामिल रहे. तेजस्वी ने लोकसभा चुनाव के साथ साथ आगामी विधानसभा चुनाव पर भी फोकस किया. इस मौके पर लोगों से खुद को मुख्यमंत्री बनाने की अपील की. कहा, बगहा को मेरे पिता ने पुलिस जिला बनाया था. अगर मैं मुख्यमंत्री बना तो वाल्मीकीनगर को जिला बनाऊंगा.

राजद में शामिल.
राजद में शामिल.

नीतीश पर साधा निशानाः इस मौके पर तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार पर जमकर निशाना साधा. तेजस्वी ने कहा कि नीतीश कुमार एक ऐसे मुख्यमंत्री हैं जो सिर्फ झूठ बोलते हैं. वे भाजपा छोड़कर जब हमारे पार्टी के साथ सरकार बनाए तो मैंने नौकरी देने की बात कही. इससे पहले तो वो कहा करते थे कि तनख्वाह अपने बाप के यहां से दोगे. फिर भी मैंने दबाव बनाकर अपने वादे को पूरा करने के लिए 5 लाख नौकरियां दी. उनसे शिक्षकों की बहाली का नियुक्ति पत्र बंटवाया.

राजद में शामिल.
राजद का मिलन समारोह.

"देश के बैंकों से पैसा लेकर भागने वाले नीरव मोदी, विजय माल्या, ललित मोदी जैसे भगोड़े मोदी जी के परिवार के लोग हैं. खुद को चौकीदार कहने वाले मोदी जी को इनका भ्रष्टाचार नहीं दिखता. मोदी जी का जो विरोध करेगा वहीं भ्रष्टाचारी नजर आता है और उसके यहां ईडी और सीबीआई के छापे पड़ते हैं."- तेजस्वी यादव, पूर्व उपमुख्यमंत्री

तेजस्वी के साथ दीपक यादव.
तेजस्वी के साथ दीपक यादव.

केस में फंसाया जा रहाः तेजस्वी यादव ने कहा कि जिस तरह से उनके पिता ईडी और सीबीआई से नहीं डरे उनका बेटा भी नहीं डरेगा. "मुझे वैसे केस में फंसाया जा रहा है जब मेरी मूंछ नहीं आई थी और मैं विराट कोहली के साथ क्रिकेट खेलता था फिर मैं रेलवे में घोटाला कैसे कर लिया." तेजस्वी ने अमित शाह पर निशाना साधते हुए कहा कि चंपारण में उन्होंने खुले मंच से वादा किया था की नीतीश जी के लिए दरवाजा बंद है.

राजद का मिलन समारोह.
राजद का मिलन समारोह.

झूठ बोल कर वोट लेने आते हैंः तेजस्वी यादव ने उपस्थित लोगों को याद दिलाया कि नरेंद्र मोदी ने मोतिहारी में 10 साल पहले कहा था कि यहां बंद पड़े चीनी मिल को शुरू कराकर उस चीनी से चाय पिएंगे. 10 साल पहले उन्होंने बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने की बात कही थी. आखिर क्या हुआ? ये सिर्फ आप लोगों से झूठ बोल कर वोट लेने आते हैं.

इसे भी पढ़ेंः 'युवाओं को प्रतिवर्ष 𝟐 करोड़ नौकरियों का क्या हुआ?', नवादा आने से पहले PM मोदी पर बरसे तेजस्वी - Lok Sabha Election 2024

इसे भी पढ़ेंः 'मुकेश सहनी का महागठबंधन में स्वागत है', बोले तेजस्वी- 'VIP 3 सीट पर लड़ेगी लोकसभा चुनाव' - Mukesh Sahni Join Mahagatbandhan

राजद का मिलन समारोह.

बगहा (पश्चिम चंपारण): बिहार के बगहा में रविवार 7 अप्रैल को राजद का मिलन समारोह आयोजित किया गया. बगहा चीनी मिल प्रांगण में आयोजित मिलन समारोह कार्यक्रम में दीपक यादव ने भाजपा छोड़ कर राजद का दामन थामा. उनके साथ सैकड़ों समर्थकों ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण की. तेजस्वी यादव ने तिरुपति शुगर मिल के एमडी दीपक यादव को राजद से टिकट देने की घोषणा करते हुए लोगों से उन्हें विजयी बनाने की अपील की.

राजद का मिलन समारोह.
राजद का मिलन समारोह.

वाल्मिकीनगर को जिला बनाने का वादाः पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव के साथ मुकेश सहनी भी मिलन समारोह में मौजूद रहे. इस दौरान मंच पर राजद के अब्दुल बारी सिद्दीकी, कई विधायक और पूर्व विधायक के साथ साथ एमएलसी व अन्य महागठबंधन के नेता कार्यकर्ता शामिल रहे. तेजस्वी ने लोकसभा चुनाव के साथ साथ आगामी विधानसभा चुनाव पर भी फोकस किया. इस मौके पर लोगों से खुद को मुख्यमंत्री बनाने की अपील की. कहा, बगहा को मेरे पिता ने पुलिस जिला बनाया था. अगर मैं मुख्यमंत्री बना तो वाल्मीकीनगर को जिला बनाऊंगा.

राजद में शामिल.
राजद में शामिल.

नीतीश पर साधा निशानाः इस मौके पर तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार पर जमकर निशाना साधा. तेजस्वी ने कहा कि नीतीश कुमार एक ऐसे मुख्यमंत्री हैं जो सिर्फ झूठ बोलते हैं. वे भाजपा छोड़कर जब हमारे पार्टी के साथ सरकार बनाए तो मैंने नौकरी देने की बात कही. इससे पहले तो वो कहा करते थे कि तनख्वाह अपने बाप के यहां से दोगे. फिर भी मैंने दबाव बनाकर अपने वादे को पूरा करने के लिए 5 लाख नौकरियां दी. उनसे शिक्षकों की बहाली का नियुक्ति पत्र बंटवाया.

राजद में शामिल.
राजद का मिलन समारोह.

"देश के बैंकों से पैसा लेकर भागने वाले नीरव मोदी, विजय माल्या, ललित मोदी जैसे भगोड़े मोदी जी के परिवार के लोग हैं. खुद को चौकीदार कहने वाले मोदी जी को इनका भ्रष्टाचार नहीं दिखता. मोदी जी का जो विरोध करेगा वहीं भ्रष्टाचारी नजर आता है और उसके यहां ईडी और सीबीआई के छापे पड़ते हैं."- तेजस्वी यादव, पूर्व उपमुख्यमंत्री

तेजस्वी के साथ दीपक यादव.
तेजस्वी के साथ दीपक यादव.

केस में फंसाया जा रहाः तेजस्वी यादव ने कहा कि जिस तरह से उनके पिता ईडी और सीबीआई से नहीं डरे उनका बेटा भी नहीं डरेगा. "मुझे वैसे केस में फंसाया जा रहा है जब मेरी मूंछ नहीं आई थी और मैं विराट कोहली के साथ क्रिकेट खेलता था फिर मैं रेलवे में घोटाला कैसे कर लिया." तेजस्वी ने अमित शाह पर निशाना साधते हुए कहा कि चंपारण में उन्होंने खुले मंच से वादा किया था की नीतीश जी के लिए दरवाजा बंद है.

राजद का मिलन समारोह.
राजद का मिलन समारोह.

झूठ बोल कर वोट लेने आते हैंः तेजस्वी यादव ने उपस्थित लोगों को याद दिलाया कि नरेंद्र मोदी ने मोतिहारी में 10 साल पहले कहा था कि यहां बंद पड़े चीनी मिल को शुरू कराकर उस चीनी से चाय पिएंगे. 10 साल पहले उन्होंने बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने की बात कही थी. आखिर क्या हुआ? ये सिर्फ आप लोगों से झूठ बोल कर वोट लेने आते हैं.

इसे भी पढ़ेंः 'युवाओं को प्रतिवर्ष 𝟐 करोड़ नौकरियों का क्या हुआ?', नवादा आने से पहले PM मोदी पर बरसे तेजस्वी - Lok Sabha Election 2024

इसे भी पढ़ेंः 'मुकेश सहनी का महागठबंधन में स्वागत है', बोले तेजस्वी- 'VIP 3 सीट पर लड़ेगी लोकसभा चुनाव' - Mukesh Sahni Join Mahagatbandhan

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.