ETV Bharat / bharat

दौसा की महिला का जटिल ऑपरेशन, चार बच्चों को दिया जन्म - Quadruplets Case in Rajasthan - QUADRUPLETS CASE IN RAJASTHAN

Woman Gave birth to Quadruplets : जयपुर के अस्पताल में दौसा की महिला ने एक साथ चार बच्चों को जन्म दिया है. महिला का ऑपरेशन काफी जटिल था. फिलहाल चारों बच्चों को आईसीयू में रखा गया है.

महिला ने 4 बच्चों को दिया जन्म
महिला ने 4 बच्चों को दिया जन्म (ETV Bharat Jaipur (File Photo))
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Aug 5, 2024, 3:38 PM IST

Updated : Aug 5, 2024, 4:16 PM IST

महिला ने 4 बच्चों को दिया जन्म (ETV Bharat Jaipur)

जयपुर : सांगानेरी गेट स्थित महिला चिकित्सालय में चिकित्सकों ने जटिल ऑपरेशन कर दौसा की महिला की डिलीवरी करवाई है. महिला ने एक साथ चार बच्चों को जन्म दिया. इनमें दो लड़के और 2 लड़कियां हैं. फिलहाल सभी बच्चों को मॉनिटरिंग के लिए आईसीयू में रखा गया है.

बच्चों को आईसीयू में किया शिफ्ट : अस्पताल के आईसीयू इंचार्ज डॉक्टर विष्णु अग्रवाल का कहना है कि ऑपरेशन के बाद महिला ने एक साथ चार बच्चों को जन्म दिया है, जिसमें दो मेल और दो फीमेल हैं. ये बच्चे प्रीमैच्योर डिलीवरी के चलते पैदा हुए हैं. ऐसे में इन बच्चों का वजन भी काफी कम है. बच्चों को चिकित्सकों की देख रेख में आईसीयू में भर्ती किया गया है. ऑपरेशन को डॉ. मोहन मीणा (प्रोफेसर और यूनिट हेड) की नेतृत्व में डॉ. हिमांशी गंगवाल (सहायक प्रोफेसर), डॉ. रीमा, डॉ. सीमा और डॉ. भावनी की टीम ने अंजाम दिया. इस दौरान मायोमेक्टॉमी (Myomectomy) भी की गई, जिसमें गर्भाशय से 15x16 cm का फाइब्रॉयड भी हटाया गया.

इसे भी पढ़ें : Rajasthan : टोंक में महिला ने एक साथ चार बच्चों को दिया जन्म, सभी स्वस्थ्य...डॉक्टर ने बताया रेयर केस

ये समस्या थी महिला को : ऑपरेशन करने वाले चिकित्सकों का कहना है कि ऑपरेशन करने से पहले महिला कई तरह की समस्याओं से जूझ रही थी, महिला को गर्भावस्था के दौरान होने वाली हाई ब्लड प्रेशर की समस्या थी. महिला को ब्लड संबंधित परेशानी भी थी और इस दौरान डिलीवरी कराना काफी जोखिम भरा था. इसके साथ ही गर्भाशय में गांठ की समस्या से महिला पीड़ित थी और इसी के साथ महिला में खून की कमी भी थी. महिला मल्टिपल समस्याओं से जूझ रही थी और ऐसे में ऑपरेशन करना काफी खतरनाक हो सकता था.

महिला ने 4 बच्चों को दिया जन्म (ETV Bharat Jaipur)

जयपुर : सांगानेरी गेट स्थित महिला चिकित्सालय में चिकित्सकों ने जटिल ऑपरेशन कर दौसा की महिला की डिलीवरी करवाई है. महिला ने एक साथ चार बच्चों को जन्म दिया. इनमें दो लड़के और 2 लड़कियां हैं. फिलहाल सभी बच्चों को मॉनिटरिंग के लिए आईसीयू में रखा गया है.

बच्चों को आईसीयू में किया शिफ्ट : अस्पताल के आईसीयू इंचार्ज डॉक्टर विष्णु अग्रवाल का कहना है कि ऑपरेशन के बाद महिला ने एक साथ चार बच्चों को जन्म दिया है, जिसमें दो मेल और दो फीमेल हैं. ये बच्चे प्रीमैच्योर डिलीवरी के चलते पैदा हुए हैं. ऐसे में इन बच्चों का वजन भी काफी कम है. बच्चों को चिकित्सकों की देख रेख में आईसीयू में भर्ती किया गया है. ऑपरेशन को डॉ. मोहन मीणा (प्रोफेसर और यूनिट हेड) की नेतृत्व में डॉ. हिमांशी गंगवाल (सहायक प्रोफेसर), डॉ. रीमा, डॉ. सीमा और डॉ. भावनी की टीम ने अंजाम दिया. इस दौरान मायोमेक्टॉमी (Myomectomy) भी की गई, जिसमें गर्भाशय से 15x16 cm का फाइब्रॉयड भी हटाया गया.

इसे भी पढ़ें : Rajasthan : टोंक में महिला ने एक साथ चार बच्चों को दिया जन्म, सभी स्वस्थ्य...डॉक्टर ने बताया रेयर केस

ये समस्या थी महिला को : ऑपरेशन करने वाले चिकित्सकों का कहना है कि ऑपरेशन करने से पहले महिला कई तरह की समस्याओं से जूझ रही थी, महिला को गर्भावस्था के दौरान होने वाली हाई ब्लड प्रेशर की समस्या थी. महिला को ब्लड संबंधित परेशानी भी थी और इस दौरान डिलीवरी कराना काफी जोखिम भरा था. इसके साथ ही गर्भाशय में गांठ की समस्या से महिला पीड़ित थी और इसी के साथ महिला में खून की कमी भी थी. महिला मल्टिपल समस्याओं से जूझ रही थी और ऐसे में ऑपरेशन करना काफी खतरनाक हो सकता था.

Last Updated : Aug 5, 2024, 4:16 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.