दौसा. जिले में स्थित उत्तरी भारत के प्रमुख धार्मिक स्थल मेहंदीपुर बालाजी में मंगलवार को बड़े ही हर्षोल्लास के साथ बालाजी महाराज का जन्मोत्सव मनाया जाएगा. इसे लेकर धार्मिक नगरी में विशेष सजावट के साथ हनुमान जी की बाल स्वरूप झांकियों का चित्रण किया गया है. वहीं, मंदिर परिसर क्षेत्र सहित आसपास क्षेत्र के करीब 5 किलोमीटर एरिया में बालाजी मंदिर ट्रस्ट की ओर से विशेष सजावट की गई है, जिसे देखने के लिए आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु मेहंदीपुर बालाजी पहुंच रहे हैं.
वहीं, हनुमान जन्मोत्सव के पावन पर्व को यादगार बनाने के लिए बालाजी मंदिर ट्रस्ट की ओर से 'अपने-अपने राम' संगीतमय कथा का आयोजन किया जा रहा है. ऐसे में राम कथा का संगीतमय कथावाचन प्रसिद्ध कवि कुमार विश्वास द्वारा किया जा रहा है. बता दें कि दौसा जिले में स्थित मेहंदीपुर बालाजी में सोमवार से दो दिवसीय हनुमान जन्मोत्सव का पावन पर्व मनाया जा रहा है.
दोपहर साढ़े 3 बजे से शाम साढ़े 6 बजे तक होगा कथा का आयोजन : दरअसल, सोमवार से शुरू हुआ दो दिवसीय राम कथा का आयोजन मंगलवार शाम तक होगा. इस दौरान मंगलवार को भी दोपहर साढ़े 3 बजे से शाम साढ़े 6 बजे तक अपने-अपने राम कथा का संगीतमय कथावाचन होगा. सोमवार को राम कथा के दौरान हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने राम कथा का श्रवण किया. इस दौरान महंत डॉक्टर नरेशपुरी महाराज, कथा वाचक कवि कुमार विश्वास, राज्यपाल कलराज मिश्र सहित देश के प्रसिद्ध संतों ने दीप प्रज्वलित कर कथा की शुरुआत की.
राजनीति में अक्सर राम पर की जाती है शंका : इस दौरान कथा वाचक कवि कुमार विश्वास ने राम कथा सुनते हुए कहा कि कोई राम पर शंका करे तो, उसका बुरा मत मानना. बहुत से लोग राम पर शंका करते हैं. आजकल राजनीति में अक्सर राम प्रयोग में लिए जाते हैं. राजनीति में कभी राम पर शंका की जाती है और कभी प्रश्न चिह्न खड़ा किया जाता है. उन्होंने राजनीतिक लोगों का नाम लिए बिना बिहार के एक नेता के बारे में कहा कि उनका नाम भगवान शंकर के नाम पर था, लेकिन वो कहते थे कि राम हुए ही नहीं. वहींं, दक्षिण में भी एक बालक है. वो भी कहता है कि राम जी हुए ही नहीं, जबकि उसके दादाजी का नाम भगवान राम का पर्यायवाची नाम करुणानिधि है. जबकि पोता कहता है कि रामजी हुए ही नहीं. इसलिए राम पर कोई शंका करे तो बुरा मत मानना.
बड़े वंश में पैदा होने वाला बालक ही राम के अस्तित्व पर शंका करता है : कवि कुमार विश्वास ने कहा कि राम पर शंका अक्सर तथाकथित बड़े लोग करते हैं. देवताओं में एक बड़ा आदमी इंद्र हैं, जो लोकतांत्रिक व्यवस्थाओं में देवताओं का राजा हैं. उनका एक लड़का जयंत है. उसने भी भगवान राम पर शंका की थी. कुमार ने कहा कि मैं कोई राजनीतिक बात नहीं कह रहा हूं, लेकिन राजाओं के लड़कों की आदत होती है कि वो राम पर शंका करते हैं. इसलिए भगवान इंद्र के बेटे जयंत ने भी राम पर शंका की थी. ऐसे में ध्यान रखने वाली बात ये है कि राम पर शंका वही करेंगे, जिनकी एकमात्र योग्यता ये है कि वो बड़े खानदान में पैदा हुए हैं.
मंगलवार सुबह 7 बजे होगा महाआरती का आयोजन : मंगलवार सुबह हनुमान जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में बालाजी मंदिर में महाआरती का आयोजन किया जाएगा, लेकिन महाआरती से पहले पीठाधीश्वर महंत डॉक्टर नरेशपुरी महाराज बालाजी महाराज की स्वयंभू प्रतिमा का पंचामृत से अभिषेक कराया जाएगा. वहीं, बालाजी महाराज की प्रतिमा का स्वर्ण श्रृंगार किया जाएगा. इसके बाद महाआरती का आयोजन किया जाएगा, साथ ही महाआरती के बाद बालाजी महाराज को छप्पन प्रकार का भोग लगाया जाएगा. इस दौरान बड़ी संख्या में श्रद्धालु महाआरती में शामिल होंगे.