ETV Bharat / bharat

रोंगटे खड़े कर देने वाला हादसा, ट्रक और बाइक की टक्कर में तीन की मौत, कहीं पड़ा था पैर तो कहीं पड़ा था सिर - दमोह में ट्रक बाइक की टक्कर

Damoh Road Accident: मध्य प्रदेश के दमोह में ट्रक और बाइक में भीषण भिंडत हो गई. हादसे में बाइक सवार तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं ट्रक चालक मौके से फरार हो गया.

Damoh Road Accident
दमोह में ट्रक बाइक में भीषण हादसा
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Feb 26, 2024, 3:00 PM IST

Updated : Feb 26, 2024, 3:09 PM IST

दमोह। दमोह के हिंडोरिया के पास दर्दनाक हादसा हो गया. हिंडोरिया कस्बे के निकट बाइक और ट्रक में आमने-सामने टक्कर हो गई. हादसे में बाइक सवार तीन लोगों की दर्दनाक मौक हो गई. हादसा इतना भीषण था कि बाइक के परखच्चे उड़ गए तथा बाइक काफी दूर गिरी. मृतकों के शरीर के अंग सड़क पर फैल गए. वहीं टक्कर के बाद ट्रक रोड किनारे पलट गया. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मामले में कार्रवाई जारी है.

ट्रक और बाइक की टक्कर

जानकारी के मुताबिक, दमोह से एक बाइक पर सवार तीन लोग हिंडोरिया की तरफ जा रहे थे. वहीं गिट्टी से भरा हुआ ट्रक क्रमांक एमपी 35 बी 5836 पटेरा की तरफ जा रहा था. उसी दरमियान दोनों वाहनों की सामने से सीधी भिड़ंत हो गई. तीन मृतकों में से एक मृतक की पहचान हिंडोरिया के वार्ड क्रमांक 11 निवासी कपिल पुत्र बलिराम अहिरवार के रूप में की गई है. शेष दो लोगों की पहचान नहीं हो सकी है. ट्रक चालक घटना के तुरंत बाद मौके से फरार हो गया है

Also Read:

शाजापुर में भीषण सड़क हादसा, कार ने बाइक को मारी टक्कर, 2 साल के मासूम सहित 3 की मौत

उज्जैन में भीषण सड़क हादसा, बस ने मोटर साइकिल सवारों को मारी टक्कर, एक की मौत एक घायल

इंदौर में चार्टर्ड बस ने स्कूल बस को मारी टक्कर, ड्राइवर व कंडक्टर अस्पताल में भर्ती

हादसे के बाद पलटा ट्रक

बाइक सवारों को बचाने के चक्कर में ट्रक भी पुलिया से नीचे खाई में पलट गया. लेकिन न तो बाइक टक्कर होने से बच पाई और न ही बाइक सवार. ट्रक चालक घटना के बाद मौके से फरार हो गया. घटना की जानकारी लगते ही मौके पर पुलिस पहुंच गई है. दो मृतकों की शिनाख्त की जा रही है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. उधर वहां से गुजरने वालों की भीड़ जमा हो गई.

दमोह। दमोह के हिंडोरिया के पास दर्दनाक हादसा हो गया. हिंडोरिया कस्बे के निकट बाइक और ट्रक में आमने-सामने टक्कर हो गई. हादसे में बाइक सवार तीन लोगों की दर्दनाक मौक हो गई. हादसा इतना भीषण था कि बाइक के परखच्चे उड़ गए तथा बाइक काफी दूर गिरी. मृतकों के शरीर के अंग सड़क पर फैल गए. वहीं टक्कर के बाद ट्रक रोड किनारे पलट गया. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मामले में कार्रवाई जारी है.

ट्रक और बाइक की टक्कर

जानकारी के मुताबिक, दमोह से एक बाइक पर सवार तीन लोग हिंडोरिया की तरफ जा रहे थे. वहीं गिट्टी से भरा हुआ ट्रक क्रमांक एमपी 35 बी 5836 पटेरा की तरफ जा रहा था. उसी दरमियान दोनों वाहनों की सामने से सीधी भिड़ंत हो गई. तीन मृतकों में से एक मृतक की पहचान हिंडोरिया के वार्ड क्रमांक 11 निवासी कपिल पुत्र बलिराम अहिरवार के रूप में की गई है. शेष दो लोगों की पहचान नहीं हो सकी है. ट्रक चालक घटना के तुरंत बाद मौके से फरार हो गया है

Also Read:

शाजापुर में भीषण सड़क हादसा, कार ने बाइक को मारी टक्कर, 2 साल के मासूम सहित 3 की मौत

उज्जैन में भीषण सड़क हादसा, बस ने मोटर साइकिल सवारों को मारी टक्कर, एक की मौत एक घायल

इंदौर में चार्टर्ड बस ने स्कूल बस को मारी टक्कर, ड्राइवर व कंडक्टर अस्पताल में भर्ती

हादसे के बाद पलटा ट्रक

बाइक सवारों को बचाने के चक्कर में ट्रक भी पुलिया से नीचे खाई में पलट गया. लेकिन न तो बाइक टक्कर होने से बच पाई और न ही बाइक सवार. ट्रक चालक घटना के बाद मौके से फरार हो गया. घटना की जानकारी लगते ही मौके पर पुलिस पहुंच गई है. दो मृतकों की शिनाख्त की जा रही है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. उधर वहां से गुजरने वालों की भीड़ जमा हो गई.

Last Updated : Feb 26, 2024, 3:09 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.