नई दिल्ली: बाहरी उत्तरी दिल्ली के नरेला इंडस्ट्रियल एरिया थाना के अंतर्गत सेक्टर बी4 में सिलेंडर फटने से एक ही परिवार के 6 लोग बुरी तरह से घायल हो गए. घायलों को नजदीकी अस्पताल पहुंचाया गया है और फिलहाल मौके पर दिल्ली पुलिस और दमकल विभाग के कर्मचारी मौजूद हैं. हादसे में 3 छोटे बच्चे भी शामिल हैं, जो इस दुर्घटना के शिकार हुए. जानकारी के अनुसार, यह हादसा एक दो मंजिला इमारत में हुआ, जहां एक सिलेंडर के फटने के चलते छत गिर गई.
खाना बनाते वक्त हुआ हादसा: स्थानीय लोगों के मुताबिक, परिवार हादसे के समय अपने घर में खाना बना रहा था. अचानक हुए धमाके के कारण छत गिरने से परिवार के सभी सदस्य घायल हो गए. घायलों में 40 वर्षीय राजू, उनकी पत्नी 35 वर्षीय राजेश्वरी, उनके 18 वर्षीय बेटे राहुल और तीन बेटियां शामिल हैं.
पड़ोसियों ने घटना के बारे में बताया कि धमाका इतना जोरदार था कि आसपास के लोगों ने तुरंत मदद के लिए दौड़ लगाई. उन्होंने घायलों को तुरंत अस्पताल पहुंचाने की कोशिश की. इस तरह के हादसे के पीछे सुरक्षा मानकों की अनदेखी भी प्रमुख कारण हो सकती है. बताया गया कि धमाके का कारण क्या था, इसका जांच के बाद ही पता लग पाएगा,
हाल ही में हुआ था हादसा: इससे पहले शुक्रवार को नरेला इलाके में सिलेंडर फटने की घटना सामने आई थी. घटना में छह लोग घायल हो गए थे. सात ही आसपास की संपत्तियों को भी नुकसान पहुंचा था. शुरुआती जांच में कहा गया था कि ऐसा लग रहा है कि विस्फोट सिलेंडर में रिसाव के चलते हुआ. मौके पर एफएसएल टीम को बुलाकर मामले की जांच कराई गई थी.
यह भी पढ़ें-