लखनऊ : साइबर अपराधियों ने यूपी के दो आईएएस अफसरों की फेक फेसबुक आईडी बनाई और फिर उनके परिचितों से पैसों की डिमांड कर रहे हैं. प्रमुख सचिव नमामि गंगे अनुराग श्रीवास्तव और नियुक्ति विभाग में विशेष सचिव विजय कुमार ने साइबर क्राइम थाना लखनऊ में एफआईआर दर्ज कराई है. साइबर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.
दरअसल, नियुक्ति विभाग में विशेष सचिव विजय कुमार ने लखनऊ के साइबर क्राइम थाने में शिकायत दर्ज कराई, जिसके मुताबिक, 23 मई को उनकी प्रोफाइल फोटो लगी और उनके नाम से बनी फेसबुक आईडी से उनके कुछ मित्रों को मैसेज भेजे गए और जरूरी काम बताते हुए पैसों की डिमांड की जा रही है. परिचितों ने आईएएस अफसर द्वारा पैसों की डिमांड होने पर उन्हे कॉल कर सूचना दी. आईएएस विजय कुमार ने बताया कि, वे बीते कई माह से सोशल मीडिया में सक्रिय नहीं हैं, ऐसे में उन्हें पता ही नहीं चल सका कि उनकी फेक आईडी बनाई गई है.
वहीं प्रमुख सचिव नमामि गंगे अनुराग श्रीवास्तव के भी नाम और तस्वीर का इस्तेमाल कर फेसबुक में फर्जी आईडी बनाई गई और परिचितों से पैसों की डिमांडकी गई. जब परिचितों ने पैसे देने से इंकार किया तो उन्हें आईएएस बनकर ही धमकाया भी. जिसके बाद राज्य पेयजल एवं स्वच्छता मिशन आईटी सेल के प्रबंधक प्रदीप कुमार तिवारी ने मुकदमा दर्ज कराया है. साइबर क्राइम थाना के प्रभारी निरीक्षक बृजेश यादव का कहना है कि दोनों ही मामलों में केस दर्ज हुआ है, जांच की जा रही है.
यह भी पढ़ें :लखनऊ में बेकाबू होकर गड्ढे में गिरा कोल्डड्रिंक से भरा ट्रक, लूटने की मची होड़