ETV Bharat / bharat

नेम प्लेट कंट्रोवर्सी के बाद खत्म हुआ कर्टेन विवाद, उत्तराखंड में कांवड़ यात्रा रूट्स पर मजिस्दों से हटाये गये पर्दे - Curtains removed from mosques

Uttarakhand Kanwar Yatra, Curtains removed from mosques कांवड़ यात्रा रूट्स पर मजिस्दों से पर्दे हटा दिये गये हैं. हरिद्वार जिला प्रशासन ने तुरंत प्रभाव के पर्दे हटाने क निर्देश दिये हैं.

Etv Bharat
कांवड़ यात्रा रूट्स पर मजिस्दों से हटाये गये पर्दे (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jul 26, 2024, 5:08 PM IST

Updated : Jul 26, 2024, 5:59 PM IST

नेम प्लेट कंट्रोवर्सी के बाद खत्म हुआ कर्टेन विवाद (Etv Bharat)

हरिद्वार: कांवड़ यात्रा रूट्स पर पर्दे से ढकी गई मजिस्दों के मामले पर एक्शन हुआ है. जिला प्रशासन ने मजिस्दों और मजारों से पर्दे हटाने के निर्देश दिये हैं. जिला प्रशासन के निर्देशों के बाद हरिद्वार जिले में मजिस्दों और मजारों से पर्दे हटा दिये गये है. पुलिस ने पर्दे हटाने का काम किया है.

कांवड़ यात्रा रूट्स पर मजिस्दों से हटाये गये पर्दे (Etv Bharat)

बता दें इस बार सावन का कांवड़ मेला नेम प्लेट विवाद के साथ शुरू हुआ. जिस पर देशभर में खूब हो हल्ला हुआ. यूपी, उत्तराखंड, एमपी में कांवड़ रूटों पर नेम प्लेट मामले पर एक्शन भी हुआ. जिसके बाद मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंचा. सुप्रीम कोर्ट ने इस नेम प्लेट मामले पर अंतरिम रोक लगाई. जिसके बाद अब उत्तराखंड का एक और मामला सुर्खियों में आया. ये मामला कांवड़ यात्रा रूटों पर पड़ने वाली मजिस्दों और मजारों को पर्दे से ढकने से जुड़ा था.

आर्यनगर के पास इस्लामनगर की मस्जिद और ऊंचे पुल पर बनी मजार और मस्जिद को पर्दे से ढका गया था. मजार और मजिस्दों को पर्दे से ढकने से स्थानीय लोग नाखुश थे. लोगों ने इस फैसले पर सवाल उठाये. इसके बाद इस फैसले की चर्चा होने लगी, जैसे ही ये मामला बढ़ा तो तुरंत हरिद्वार जिला प्रशासन हरकत में आया.आज हरिद्वार जिला प्रशासन ने कांवड़ यात्रा रूट्स पर ढकी गई मजिस्दों और मजारों से पर्दा हटाया.

पढे़ं- हरिद्वार में कांवड़ मेला मार्ग पर ढकी मस्जिद और मजार, धर्मस्व मंत्री ने दिया ये बयान - Curtain on mosque and Mazar

नेम प्लेट कंट्रोवर्सी के बाद खत्म हुआ कर्टेन विवाद (Etv Bharat)

हरिद्वार: कांवड़ यात्रा रूट्स पर पर्दे से ढकी गई मजिस्दों के मामले पर एक्शन हुआ है. जिला प्रशासन ने मजिस्दों और मजारों से पर्दे हटाने के निर्देश दिये हैं. जिला प्रशासन के निर्देशों के बाद हरिद्वार जिले में मजिस्दों और मजारों से पर्दे हटा दिये गये है. पुलिस ने पर्दे हटाने का काम किया है.

कांवड़ यात्रा रूट्स पर मजिस्दों से हटाये गये पर्दे (Etv Bharat)

बता दें इस बार सावन का कांवड़ मेला नेम प्लेट विवाद के साथ शुरू हुआ. जिस पर देशभर में खूब हो हल्ला हुआ. यूपी, उत्तराखंड, एमपी में कांवड़ रूटों पर नेम प्लेट मामले पर एक्शन भी हुआ. जिसके बाद मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंचा. सुप्रीम कोर्ट ने इस नेम प्लेट मामले पर अंतरिम रोक लगाई. जिसके बाद अब उत्तराखंड का एक और मामला सुर्खियों में आया. ये मामला कांवड़ यात्रा रूटों पर पड़ने वाली मजिस्दों और मजारों को पर्दे से ढकने से जुड़ा था.

आर्यनगर के पास इस्लामनगर की मस्जिद और ऊंचे पुल पर बनी मजार और मस्जिद को पर्दे से ढका गया था. मजार और मजिस्दों को पर्दे से ढकने से स्थानीय लोग नाखुश थे. लोगों ने इस फैसले पर सवाल उठाये. इसके बाद इस फैसले की चर्चा होने लगी, जैसे ही ये मामला बढ़ा तो तुरंत हरिद्वार जिला प्रशासन हरकत में आया.आज हरिद्वार जिला प्रशासन ने कांवड़ यात्रा रूट्स पर ढकी गई मजिस्दों और मजारों से पर्दा हटाया.

पढे़ं- हरिद्वार में कांवड़ मेला मार्ग पर ढकी मस्जिद और मजार, धर्मस्व मंत्री ने दिया ये बयान - Curtain on mosque and Mazar

Last Updated : Jul 26, 2024, 5:59 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.