ETV Bharat / bharat

इंटरनेशनल मिलेट ईयर के बीच उत्तराखंड में 50% घटी मोटे अनाज की खेती, विलुप्ति की कगार पर 13 प्रजातियां

Uttarakhand Coarse grain cultivation, Cultivation of coarse grains decreased in Uttarakhand केंद्र की मोदी सरकार मोटे अनाजों के उत्पादन पर जोर दे रही है. मोदी सरकार मोटे अनाजों को वैश्विक ब्रांड बनाने की कोशिश में लगी है. यही कारण है कि देशभर में मिलेट्स महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है. जिसके जरिये किसानों को मोटे अनाजों के उत्पादन के लिए जागरुक किया जा रहा है. इसके ठीक उलट उत्तराखंड में मोटे अनाज की खेती 50 प्रतिशत घटी है. यहां मोटे अनाजों की 23 प्रजातियां विलुप्ति की कगार पर हैं.

Etv Bharat
उत्तराखंड में 50 प्रतिशत घटी मोटे अनाज की खेती
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Feb 29, 2024, 12:24 PM IST

Updated : Mar 1, 2024, 2:58 PM IST

उत्तराखंड में 50 प्रतिशत घटी मोटे अनाज की खेती

श्रीनगर: उत्तराखंड देश विदेश में अपनी जैव विविधता के लिए जाना जाता है. यहां अनेक प्रकार की जड़ी बूटी से लेकर अनेक प्रकार के अनाजों का उत्पादन किया जाता है. इस उत्पादन की सबसे बड़ी खूबी ये होती है कि ये सभी चीजें प्राकृतिक और ऑर्गेनिक रूप से उगाई जाती हैं. बदलते वक्त के साथ अब उत्तराखंड के ऑर्गेनिक उत्पादन पर मानों किसी की नजर सी लग गई है. उत्तराखंड के एक मात्र केंद्रीय विवि और गोविंद बल्लभ पंत विश्व विद्यालय के शोध में पता चला है कि उत्तराखंड में उगाए जाने वाले 23 प्रकार के मोटे अनाजों से अब केवल 10 ही फसलें बची हैं. बाकी 13 विलुप्ति की कगार पर हैं. हालात ये हैं कि मोटे अनाज के उत्पादन में 50 प्रतिशत की कमी आई है. ये कमी सरकार और नीति नियंताओं के चिंता का विषय है.

गढ़वाल केन्द्रीय विवि के वैज्ञानिकों द्वारा जिसमें विवि का अर्थशास्त्र विभाग, हेप्रेक विभाग, गृह विज्ञान विभाग और जीबी पंत विवि के संयुक्त शोध में मोटे अनाज की पैदावार को लेकर रिसर्च किया गया. शोध में उत्तराखंड के दो जिले चमोली, चम्पावत के 3000 कृषकों को लिया गया. शोध करने पर चौंकाने वाले तथ्य सामने आए हैं. कभी 2 लाख हेक्टेयर पर की जाने वाली मोटे अनाज की खेती अब सिमट कर 1 लाख हेक्टेयर ही बची है. इसके पीछे वैज्ञानिक पलायन ,जंगली जानवर, बंदर, सुअरों, जंगली भालू का आतंक, ग्लोबल वॉर्मिग को मान रहे हैं. हालात ये हैं कि कभी 23 प्रकार के मोटे अनाज की खेती इन दोनों जनपदों में अब घट कर 10 प्रकार पर आ कर सिमट गई है.

गढ़वाल केन्द्रीय विवि के अर्थशास्त्र विभाग के वरिष्ठ प्रोफेसर महेश सती बताते हैं कि अगर आगामी 2030 पर मोटे अनाज पर कार्य नहीं किया गया, तो मंडुवा, झंगोरा, चौलाई की खेती 1 लाख 20 हज़ार हेक्टेयर से घट कर 73 हज़ार हेक्टेयर तक ही सीमित रह जायेगी. उन्होंने कहा चिंडा, फाफर, कोंडी, ऊवा जौ, भांगड़ा, उगल, राम दाना विलुप्ति की कगार पर पहुंच जाएंगे. रुद्रप्रयाग जनपद की रहने वाली कृषक संतोषी नेगी बताती हैं कि मौसम की मार और जंगली जानवर खेतों को तबाह कर रहे हैं. जब कभी पैदावार अच्छी होती है तो जंगली जानवर खेती को बर्बाद कर देते हैं.

पढ़ें- अब उत्तराखंड के लोग ले सकेंगे हरियाणा के सफेदा अमरूद और किन्नू का स्वाद, हमारे श्री अन्न को भी मिलेगा बाजार, जानिए कैसे?

उत्तराखंड में 50 प्रतिशत घटी मोटे अनाज की खेती

श्रीनगर: उत्तराखंड देश विदेश में अपनी जैव विविधता के लिए जाना जाता है. यहां अनेक प्रकार की जड़ी बूटी से लेकर अनेक प्रकार के अनाजों का उत्पादन किया जाता है. इस उत्पादन की सबसे बड़ी खूबी ये होती है कि ये सभी चीजें प्राकृतिक और ऑर्गेनिक रूप से उगाई जाती हैं. बदलते वक्त के साथ अब उत्तराखंड के ऑर्गेनिक उत्पादन पर मानों किसी की नजर सी लग गई है. उत्तराखंड के एक मात्र केंद्रीय विवि और गोविंद बल्लभ पंत विश्व विद्यालय के शोध में पता चला है कि उत्तराखंड में उगाए जाने वाले 23 प्रकार के मोटे अनाजों से अब केवल 10 ही फसलें बची हैं. बाकी 13 विलुप्ति की कगार पर हैं. हालात ये हैं कि मोटे अनाज के उत्पादन में 50 प्रतिशत की कमी आई है. ये कमी सरकार और नीति नियंताओं के चिंता का विषय है.

गढ़वाल केन्द्रीय विवि के वैज्ञानिकों द्वारा जिसमें विवि का अर्थशास्त्र विभाग, हेप्रेक विभाग, गृह विज्ञान विभाग और जीबी पंत विवि के संयुक्त शोध में मोटे अनाज की पैदावार को लेकर रिसर्च किया गया. शोध में उत्तराखंड के दो जिले चमोली, चम्पावत के 3000 कृषकों को लिया गया. शोध करने पर चौंकाने वाले तथ्य सामने आए हैं. कभी 2 लाख हेक्टेयर पर की जाने वाली मोटे अनाज की खेती अब सिमट कर 1 लाख हेक्टेयर ही बची है. इसके पीछे वैज्ञानिक पलायन ,जंगली जानवर, बंदर, सुअरों, जंगली भालू का आतंक, ग्लोबल वॉर्मिग को मान रहे हैं. हालात ये हैं कि कभी 23 प्रकार के मोटे अनाज की खेती इन दोनों जनपदों में अब घट कर 10 प्रकार पर आ कर सिमट गई है.

गढ़वाल केन्द्रीय विवि के अर्थशास्त्र विभाग के वरिष्ठ प्रोफेसर महेश सती बताते हैं कि अगर आगामी 2030 पर मोटे अनाज पर कार्य नहीं किया गया, तो मंडुवा, झंगोरा, चौलाई की खेती 1 लाख 20 हज़ार हेक्टेयर से घट कर 73 हज़ार हेक्टेयर तक ही सीमित रह जायेगी. उन्होंने कहा चिंडा, फाफर, कोंडी, ऊवा जौ, भांगड़ा, उगल, राम दाना विलुप्ति की कगार पर पहुंच जाएंगे. रुद्रप्रयाग जनपद की रहने वाली कृषक संतोषी नेगी बताती हैं कि मौसम की मार और जंगली जानवर खेतों को तबाह कर रहे हैं. जब कभी पैदावार अच्छी होती है तो जंगली जानवर खेती को बर्बाद कर देते हैं.

पढ़ें- अब उत्तराखंड के लोग ले सकेंगे हरियाणा के सफेदा अमरूद और किन्नू का स्वाद, हमारे श्री अन्न को भी मिलेगा बाजार, जानिए कैसे?

Last Updated : Mar 1, 2024, 2:58 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.