मुजफ्फरनगर: मुजफ्फरनगर जनपद में शुक्रवार को एक पिता पर अपनी तीन महीने की बेटी का गला दबाकर हत्या (Man kills 3 months daughter in Muzaffarnagar) कर दी. बच्ची की मां के अनुसार यह वारदात शुक्रवार सुबह अंजाम दी गयी. बच्ची की मां को आरोपी ने बताया कि बच्ची खेलते खेलते सो गई है. जब बच्ची काफी देर तक नहीं उठी, तो मां ने उसको जागने की कोशिश की. कई बार कोशिश करने पर बच्ची बेजान रही. इस पर बच्ची की मां डर गयी और उसको डॉक्टर के पास ले जाया गया. वहां उसको डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया.
बच्ची की मां की शिकायत पर मुजफ्फरनगर पुलिस ने इस हत्या के मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया. पुलिस ने आरोपी पिता को भी गिरफ्तार कर लिया. बेटी की हत्या को लेकर आरोपी पिता ने कहा कि वह दूसरी पत्नी से बच्चा नहीं चाहता था. वह नहीं चाहता था कि उसकी पहली पत्नी के पांच बच्चों के अलावा उसकी प्रॉपर्टी में कोई और हिस्सेदार बने. इसीलिए उसने दूसरी पत्नी की बच्ची को गला दबाकर मार डाला.
मुजफ्फरनगर में मर्डर बुढाना कोतवाली क्षेत्र में हुआ. इस मामले में एसपी देहात संजय कुमार ने कहा कि बच्ची की मां साजिदा की तहरीर पर आरोपी गुलशेर के खिलाफ मुकदमा (Muzaffarnagar Murder Case) दर्ज किया गया था. इसके बाद उसे गिरफ्तार किया जा चुका है. उसने पुलिस को दिए हुए बयान में अपना जुर्म स्वीकार कर लिया है. गुलशेर नहीं चाहता था कि उसकी संपत्ति में हिस्सेदारी बढ़े. वह बच्ची को नापसंद भी करता था. उसने मौका मिलते ही बच्ची की गला दबाकर हत्या कर दी. (Crime News UP)