ETV Bharat / bharat

'द केरला स्टोरी' की एक्ट्रेस सोनिया के घर चल रहा था जुए का अड्डा; 11 गिरफ्तार, लाखों रुपए कैश जब्त - Kerala Story actress Sonia Balani

आगरा में सोमवार को 'द केरला स्टोरी' की एक्ट्रेस सोनिया बलानी घर पर पुलिस ने रेड मारी. वहां से 11 जुआरी गिरफ्तार किये गये.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Feb 6, 2024, 3:45 PM IST

Updated : Feb 6, 2024, 5:17 PM IST

जानकारी देते एसीपी मयंक तिवारी

आगरा: 'द केरला स्ट्रोरी' में आसिफा का रोल निभाने वाली आगरा की सोनिया बलानी के घर मे जुए की महफ़िल सज रही थी. पुलिस ने घर से 11 जुआरी पकड़े और लाखों रुपये का कैश बरामद किया.

लव जिहाद पर बनी सुपर हिट 'द केरला स्टोरी' मूवी में नकारात्मक रोल निभाकर सुर्खियां बटोरने वाली आगरा की सोनिया बलानी के घर मे जुए की महफ़िल सज रही थीं. आगरा के जगदीशपुरा अंतर्गत आलोक नगर में स्थित एक घर पर पुलिस ने बीते सोमवार देर शाम रेड मारी थी. एसीपी लोहामंडी के नेतृत्व में जगदीशपुरा पुलिस ने घर से 11 जुआरी सहित 1.18 लाख रुपये कैश बरामद किया गया. एसीपी लोहामंडी मयंक तिवारी ने बताया कि बलानी परिवार ने अपनी कोठी किराए पर दी थी.

यह कोठी अभिनेत्री सोनिया बलानी के पिता रमेश बलानी के नाम हैं. अभिनेत्री सोनिया बलानी मुम्बई में रहती हैं. यह कोठी बलानी परिवार ने संजीव उर्फ सुशील रावत को किराये पर दे रखी थी. बलानी परिवार भी उसी कॉलोनी में स्थित दूसरी कोठी में रहता है. पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर घर पर रेड मारी तो अंदर मौजूद लोगों ने दरवाजा नही खोला. पुलिस दरवाजा तोडकर अंदर घुसी, तो कुछ लोग बेड के नीचे, तो कुछ अलमारी के पीछे छिपे हुए थे.

बेड पर ताश के पत्ते बिखरे पड़े थे. फड़ से पुलिस ने 1.18 लाख का कैश भी बरामद किया. इस रेड में अमित अग्रवाल, मेहरान, मनीष, अल्पित, अमित सिंह, श्रीभगवान बॉबी, पंकज कुमार, हरिओम वर्मा, ललितेश, दीपू और जिम संचालक शाहरुख को गिरफ़्तार किया गया. पकड़े गए अधिकतर जुआरी एक सर्राफ़ा कारोबारी के कर्मचारी हैं. उसने ही बलानी परिवार से कोठी किराए पर ले रखी थी.

आगरा पुलिस ने रविवार को सभी क्षेत्रों के नामचीन जुआरी और सटोरियों को थानें बुलाकर जुआ और सट्टा न खेलने और खिलाने की शपथ दिलवाई थी. आदत से मजबूर जुआरी और सट्टेबाज अपनी जुबान पर खरे नहीं उतरे. 24 घंटे के भीतर ही जुआरियों ने अभिनेत्री सोनिया बलानी के घर को जुए की महफ़िल में तब्दील कर डाला. पुलिस ने 11 जुआरियों को गिरफ़्तार कर जेल भेज दिया. पुलिस ने मौके से 1.18 लाख कैश, 10 मोबाइल, 5 स्कूटी और 1 कार बरामद की है. (Crime News UP)

ये भी पढ़ें- यूपी में ऑनर किलिंग: अफेयर से नाराज मामा-मामी ने भांजी को गला दबाकर मारा, उपले के ढेर में जला दी लाश

जानकारी देते एसीपी मयंक तिवारी

आगरा: 'द केरला स्ट्रोरी' में आसिफा का रोल निभाने वाली आगरा की सोनिया बलानी के घर मे जुए की महफ़िल सज रही थी. पुलिस ने घर से 11 जुआरी पकड़े और लाखों रुपये का कैश बरामद किया.

लव जिहाद पर बनी सुपर हिट 'द केरला स्टोरी' मूवी में नकारात्मक रोल निभाकर सुर्खियां बटोरने वाली आगरा की सोनिया बलानी के घर मे जुए की महफ़िल सज रही थीं. आगरा के जगदीशपुरा अंतर्गत आलोक नगर में स्थित एक घर पर पुलिस ने बीते सोमवार देर शाम रेड मारी थी. एसीपी लोहामंडी के नेतृत्व में जगदीशपुरा पुलिस ने घर से 11 जुआरी सहित 1.18 लाख रुपये कैश बरामद किया गया. एसीपी लोहामंडी मयंक तिवारी ने बताया कि बलानी परिवार ने अपनी कोठी किराए पर दी थी.

यह कोठी अभिनेत्री सोनिया बलानी के पिता रमेश बलानी के नाम हैं. अभिनेत्री सोनिया बलानी मुम्बई में रहती हैं. यह कोठी बलानी परिवार ने संजीव उर्फ सुशील रावत को किराये पर दे रखी थी. बलानी परिवार भी उसी कॉलोनी में स्थित दूसरी कोठी में रहता है. पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर घर पर रेड मारी तो अंदर मौजूद लोगों ने दरवाजा नही खोला. पुलिस दरवाजा तोडकर अंदर घुसी, तो कुछ लोग बेड के नीचे, तो कुछ अलमारी के पीछे छिपे हुए थे.

बेड पर ताश के पत्ते बिखरे पड़े थे. फड़ से पुलिस ने 1.18 लाख का कैश भी बरामद किया. इस रेड में अमित अग्रवाल, मेहरान, मनीष, अल्पित, अमित सिंह, श्रीभगवान बॉबी, पंकज कुमार, हरिओम वर्मा, ललितेश, दीपू और जिम संचालक शाहरुख को गिरफ़्तार किया गया. पकड़े गए अधिकतर जुआरी एक सर्राफ़ा कारोबारी के कर्मचारी हैं. उसने ही बलानी परिवार से कोठी किराए पर ले रखी थी.

आगरा पुलिस ने रविवार को सभी क्षेत्रों के नामचीन जुआरी और सटोरियों को थानें बुलाकर जुआ और सट्टा न खेलने और खिलाने की शपथ दिलवाई थी. आदत से मजबूर जुआरी और सट्टेबाज अपनी जुबान पर खरे नहीं उतरे. 24 घंटे के भीतर ही जुआरियों ने अभिनेत्री सोनिया बलानी के घर को जुए की महफ़िल में तब्दील कर डाला. पुलिस ने 11 जुआरियों को गिरफ़्तार कर जेल भेज दिया. पुलिस ने मौके से 1.18 लाख कैश, 10 मोबाइल, 5 स्कूटी और 1 कार बरामद की है. (Crime News UP)

ये भी पढ़ें- यूपी में ऑनर किलिंग: अफेयर से नाराज मामा-मामी ने भांजी को गला दबाकर मारा, उपले के ढेर में जला दी लाश

Last Updated : Feb 6, 2024, 5:17 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.