ETV Bharat / bharat

दो साल के बच्चे ने पानी समझकर पी लिया कीटनाशक, कुछ ही देर में मौत, दिल्ली से ननिहाल आया था मासूम - कीटनाशक

फिरोजाबाद से थाना सिरसागंज क्षेत्र में दिल्ली से अपने ननिहाल मासमू ने पानी समझकर कीटनाशक (Firozabad child drinking pesticide) पी लिया. इससे उसकी हालत बिगड़ गई. इसके बाद कुछ देर में उसकी मौत हो गई. परिजन बिना किसी कार्रवाई के शव घर लेकर चले गए.

े्पिt
पे्
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Feb 6, 2024, 8:57 AM IST

फिरोजाबाद : जिले के सिरसागंज इलाके के एक मोहल्ले में सोमवार को दो साल के एक मासूम ने पानी समझकर बोतल में रखा कीटनाशक पी लिया. इससे उसकी हालत बिगड़ गई. आनन-फानन में परिवार के लोग उसे लेकर अस्पताल पहुंचे. वहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मासूम दिल्ली से अपनी ननिहाल आया था. घटना के बाद से परिवार के लोगों का रो-रोकर बुरा हाल है.

दिल्ली से नाना के घर आया था बालक : घटना सिरसागंज थाना क्षेत्र के मोहल्ला नगला तुरकिया की है. दरअसल, दिल्ली के संगम बिहार में रहने वाले हसमत का दो वर्षीय बेटा फरहान अपनी मां के साथ अपनी ननिहाल गांव नगला तुर्किया आया हुआ था. सोमवार की दोपहर फरहान खेल रहा था, तभी उसकी नजर घर में रखी एक बोतल पर पड़ी. बोतल में कीटनाश रखा था. जावेद खान ने बताया कि फरहान ने पानी समझकर बोतल का उठा लिया. इसके ढक्कन खोलकर उसे मुंह से लगा लिया. कीटनाशक पीने से उसकी हालत खराब हो गई. इसके बाद परिवार के लोग उसे लेकर फिरोजाबाद के मेडिकल कॉलेज पहुंचे.

परिवार में सबका दुलारा था फरहान : जावेद खान ने बताया कि मेडिकल कॉलेज में चिकित्सकों ने मासूम को मृत घोषित कर दिया. इसके बाद वे बिना किसी कार्रवाई के शव को घर लेकर चले गए. फरहान कुछ दिनों पहले ही अपनी मां के साथ ननिहाल आया था. वह परिवार में सबका दुलारा था. पड़ोसी भी उसे खूब प्यार करते थे. थाना प्रभारी सिरसागंज उदयवीर सिंह ने बताया कि परिजनों ने इस संबंध में पुलिस को कोई सूचना नहीं दी है. पुलिस जानकारी जुटा रही है.

फिरोजाबाद : जिले के सिरसागंज इलाके के एक मोहल्ले में सोमवार को दो साल के एक मासूम ने पानी समझकर बोतल में रखा कीटनाशक पी लिया. इससे उसकी हालत बिगड़ गई. आनन-फानन में परिवार के लोग उसे लेकर अस्पताल पहुंचे. वहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मासूम दिल्ली से अपनी ननिहाल आया था. घटना के बाद से परिवार के लोगों का रो-रोकर बुरा हाल है.

दिल्ली से नाना के घर आया था बालक : घटना सिरसागंज थाना क्षेत्र के मोहल्ला नगला तुरकिया की है. दरअसल, दिल्ली के संगम बिहार में रहने वाले हसमत का दो वर्षीय बेटा फरहान अपनी मां के साथ अपनी ननिहाल गांव नगला तुर्किया आया हुआ था. सोमवार की दोपहर फरहान खेल रहा था, तभी उसकी नजर घर में रखी एक बोतल पर पड़ी. बोतल में कीटनाश रखा था. जावेद खान ने बताया कि फरहान ने पानी समझकर बोतल का उठा लिया. इसके ढक्कन खोलकर उसे मुंह से लगा लिया. कीटनाशक पीने से उसकी हालत खराब हो गई. इसके बाद परिवार के लोग उसे लेकर फिरोजाबाद के मेडिकल कॉलेज पहुंचे.

परिवार में सबका दुलारा था फरहान : जावेद खान ने बताया कि मेडिकल कॉलेज में चिकित्सकों ने मासूम को मृत घोषित कर दिया. इसके बाद वे बिना किसी कार्रवाई के शव को घर लेकर चले गए. फरहान कुछ दिनों पहले ही अपनी मां के साथ ननिहाल आया था. वह परिवार में सबका दुलारा था. पड़ोसी भी उसे खूब प्यार करते थे. थाना प्रभारी सिरसागंज उदयवीर सिंह ने बताया कि परिजनों ने इस संबंध में पुलिस को कोई सूचना नहीं दी है. पुलिस जानकारी जुटा रही है.

यह भी पढ़ें : कोहरे का कहर: ऑटो-ट्रक और कार की टक्कर, 4 लोगों की मौत, 4 की हालत गंभीर

यह भी पढ़ें : बदायूं महिला जज का अयोध्या सरयू घाट पर हुआ अंतिम संस्कार, अब मौत के सवालों को खोजेगी पुलिस

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.