बदायूंः साजिद घर आया था. सबको लेकर ऊपर चला गया. मेरे छोटे और सबसे बड़े वाले भाई को भी साथ ले गया. पहले सबसे बड़े वाले से चाय मंगवाई. थोड़ी देर में उसे रोक लिया और छोटे भाई को पानी के लिए भेज दिया. इसके बाद बड़े भाई को मार दिया. छोटा भाई पहुंचा तो उसे भी मार दिया. दूसरा आरोपी बाइक पर था. यह कहना है बदायूं डबल मर्डर में किसी तरह अपनी जान बचाने वाले बच्चे पीयूष का.
बता दें कि बीती रात बदायूं के सिविल लाइंस इलाके के मंडी समिति चौकी इलाके में दो बच्चों की गला काट कर निर्मम हत्या कर दी गई थी. वहीं एक बच्चा पीयूष किसी तरह अपनी जान बचा सका था. इसके बाद आगजनी और बवाल की घटनाएं होनी लगी थी. सीएम योगी ने लखनऊ में मुख्यमंत्री आवास पर एक हाई लेवल मीटिंग की थी. अपर मुख्य सचिव गृह दीपक कुमार, डीजीपी प्रशांत कुमार सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारियों को सख्त दिशा निर्देश दिए थे.
घटना के दूसरे दिन बुधवार को घटना में बचे बच्चे पीयूष (8) का बयान सामने आया. इसमें वह कह रहा है कि आरोपी साजिद उसे और उसके दोनों भाइयों आयुष (13),अहान (6) को घर की छत पर ले गया था. इसके बाद उसने छोटे भाई को पानी लाने के लिए नीचे भेजा और बड़े भाई को कत्ल कर दिया. वहीं जब छोटा भाई लौटा तो उसे भी मार दिया. किसी तरह उसने भागकर अपनी जान बचाई. पीयूष के इस बयान से पता चल रहा है कि आरोपी ने किस तरह इस जघन्य हत्याकांड को अंजाम दिया.
ये भी पढ़ेंः बदायूं में दो बच्चों की गला काटकर हत्या, तनाव; पुलिस ने एनकाउंटर में आरोपी को किया ढेर