ETV Bharat / entertainment

बॉलीवुड फिल्मों के वो 100 माइंड-ब्लोइंग मोटिवेशनल डायलॉग, जो 2025 में बदल सकते हैं आपकी दुनिया - YEAR ENDER 2024

नए साल पर अब इन 100 में से 10 मोटिवेशनल डायलॉग्स पर भी अमल कर लिया तो यकीन मानें जिंदगी बदलते देर नहीं लगेगी.

Year Ender 2024
बॉलीवुड (Posters/ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Entertainment Team

Published : Dec 31, 2024, 5:06 PM IST

हैदराबाद: साल 2024 खत्म हो रहा और साल 2025 दुनिया में कदम रखने के लिए तैयार है. पूरी दुनिया इस वक्त इसी उम्मीद में है कि आने वाला साल उनके लिए ढेर सारी खुशियां और तरक्की लेकर आए. वहीं, आप और हम में से कई ऐसे लोग हैं, जो साल 2025 में नई सोच और संकल्प के साथ आगे बढ़ने का टारगेट बनाए हैं. आने वाला साल अच्छा हो सभी की यही कामना है अगर लोग जरा सी और मेनहत कर लें तो साल 2025 उनके वारे-न्यारे कर सकता है. ऐसे में नए साल को पूरे जोश और होश में शुरू करने के लिए हम आपको बताने जा रहे हैं फिल्मों के उन मोटिवेशनल डायलॉग के बारे में जो, आपको आपकी मंजिल तक पहुंचाने का काम करेंगे.

  • 100 से ज्यादा मोटिवेशनल फिल्मी डायलॉग्स

बंदे हैं हम उसके, हम पर किसका जोर...उम्मीदों के सूरज, निकले चारों ओर...इरादे हैं फौलादी, हिम्मती हर कदम...अपने हाथों किस्मत लिखें, आज चले हैं हम' - आमिर खान (फिल्म - धूम 3)

'मैं उड़ना चाहता हूं, दौड़ना चाहता हूं, गिरना भी चाहता हूं... बस रुकना नहीं चाहता' - रणबीर कपूर (फिल्म - ये जवानी हन दीवानी)

हम कितने दिन जियें ये जरूरी नहीं... हम उन दिनों में कितना जियें ये जरूरी हैं - पुलकित सम्राट (फिल्म - सनम रे)

नफरत को नफरत नहीं, सिर्फ प्यार मिटा सकता है… बस जरूरी है किसी के हाथ की… जो खींच कर उसे अंधेरों में से उजालों में ला सके- श्रद्धा कपूर (फिल्म – एक विलेन)

'सही दिशा में उठा हर कदम... अपने आप में एक मंजिल है... आखिरकार जिंदगी अगले कदम के बारे में है' - वरुण धवन (फिल्म - एबीसीडी -2)

दुनिया के सबसे बेहतरीन कलाकार और मशहूर कलाकार वो लोग होते हैं जिनकी अपनी एक अदा होती है... वो अदा जो किसी की नकल करने से नहीं आती... वो अदा जो उनके साथ जन्म लेती है - आदित्य रॉय कपूर (फिल्म - आशिकी 2)

अपनी कामयाबी को इतना छोटा मत समझो...सिर्फ नसीब वालों को नसीब होती है ये'-आदित्य रॉय कपूर (फिल्म-आशिकी 2)

शौक दो तरह के होवे है... एक तो वो जो समय के साथ ख़त्म हो जावे है... और दूजा वो जो समय के साथ मकसद बन जावे है - इरफ़ान खान (फिल्म - अंग्रेजी मीडियम)

आदमी का सपना टूट जाता है ना, तो आदमी ख़त्म हो जाता है - इरफ़ान खान (फिल्म - अंग्रेजी मीडियम)

बच्चा काबिल बनो, काबिल... कामयाब तो झक मारके पीछे भागेगी - आमिर खान (फिल्म - 3 इडियट्स)

जिनके अपने सपने पूरे नहीं होते ना... वो दूसरों के सपने पूरे करते हैं - इमरान हासमी (फिल्म - आवारापन)

डोन्ट अंडरएस्टिमेट द पावर ऑफ कॉमन मैन - शाहरुख खान (फिल्म - चेन्नई एक्सप्रेस)

जो हारता है, वही तो जीतने का मतलब जानता है- इमरान हासमी (फिल्म - जन्नत)

कंप्यूटर ने इंसान को नहीं बनाया है... इंसान ने कंप्यूटर को बनाया है...इसके लिए जो दिमाग कर सकता है, वो आपका कंप्यूटर नहीं कर सकता है - रितिक रोशन (फिल्म - कोई मिल गया)

रोटी के बिना इंसान चार हफ्ते जी सकता है, पानी के बिना चार दिन और हवा के बिना शायद चार मिनट... लेकिन उम्मीद के बिना इंसान चार सेकेंड भी नहीं जी सकता - शाहरुख खान (फिल्म - हैप्पी न्यू ईयर)

जो काम दुनिया को नामुमकिन लगे, वही मौका होता है, करतब दिखाने का - आमिर खान (फिल्म - धूम 3)

जब तक हार नहीं होती ना...तब तक आदमी जीता रहता है - अक्षय कुमार (फिल्म - नमस्ते लंदन)

जब लोग तुम्हारे ख़िलाफ बोलने लगे, समझ लो तरक्की कर रहे हो..." - अभिषेक बच्चन (फिल्म - गुरु)

कभी किसी को इतना भी मत डराओ, कि वह ख़त्म हो जाये!” – प्रियंका चोपड़ा (फिल्म – मैरी कॉम)

बड़े से बड़ा बिजनेस पैसे से नहीं, एक बड़े आइडिया से बड़ा होता है - शाहिद कपूर (फिल्म - बदमाश कंपनी)

दुनिया मैं 2 तरह के लोग होते हैं, विजेता और हारने वाला...लेकिन जिंदगी हर "हारने वाले" को एक मौका जरूर देती है, जिसमें वह "विजेता" बन सकता है" - शाहरुख खान (फिल्म - हैप्पी न्यू ईयर)

"भगवान के भरोसे मत बैठिए, क्या पता भगवान हमारे भरोसे बैठे हो! (फिल्म - मांझी द माउंटेन मैन)

अल्बर्ट आइंस्टीन ने कहा था: पागल वो होता है जो रोज़-रोज़ वही काम करता है और चाहता है कि नतीज़ा अलग हो" - शाहरुख खान (फिल्म - डियर जिंदगी)

कहीं पहुंचने के लिए कहीं से निकलना बहुत ज़रूरी होता है - रणबीर कपूर (फिल्म - ये जवानी है दीवानी)

मांगी हुई चीज तो लौटानी पड़ती है सर, लेकिन मैं इसे कमाना चाहता हूं'' - सिद्धार्थ मल्होत्रा ​​(फिल्म - स्टूडेंट ऑफ द ईयर)

कश्ती लहरों से टकराएगी तो ही किनारे नसीब होंगे" - वंस अपॉन ए टाइम इन मुंबई (फिल्म - वंस अपॉन ए टाइम इन मुंबई)

कभी-कभी जीतने के लिए कुछ हारना भी पड़ता है और हार कर जीतने वाले को ही बाजीगर कहते हैं - शाहरुख खान (फिल्म - बाजीगर)

जीतना तो सीख जाओगे ओ यारा, पहले सीखना तो सीख जाओ! (फिल्म - वज़ीर)

ज़िंदगी जीने के दो ही तारीके होते हैं... एक जो हो रहा है होने दो, बर्दाश्त करते जाओ... या फिर ज़िम्मेदारी ले और उसे बदलो" - आमिर खान (फिल्म - रंग दे बसंती)

हम सबके पास कुछ ना कुछ है, बस पहचानने की देर है” (फिल्म - रंग दे बसंती)

सर कोई भी बड़ा काम एक दिन में नहीं होता.. सालो लग जाते हैं जंगल बनने में" - अंजलि पाटिल (फिल्म - न्यूटन)

पहले अपना गेम बाकी लोगों से ऊंची करो, फिर अपनी आवाज ऊंची करना" - शाहरुख खान (फिल्म - चक दे ​​इंडिया)

पुरस्कार मिले या ना मिले... आविष्कार चलता रहना चाहिए'' - अक्षय कुमार (फिल्म - पैडमैन)

लाइफ में सबसे बड़ा रिस्क होता है...कभी कोई रिस्क न लेना - रणबीर कपूर (फिल्म - बर्फी)

बीज बोते ही फल खाने के सपने नहीं देखना चाहिए... कभी-कभी पेड़ नहीं भी उगते हैं- (फिल्म - बी.ए पास)

जिदगी में एक चीज बहुत कम आती है…मौका…उसकी तलाश में कभी-कभी पूरी जिंदगी गुज़र जाती है - (फिल्म – डैडी)

कहते हैं अगर किसी चीज को दिल से चाहो... तो पूरी कायनात उसे तुमसे मिलाने की कोशिश में लग जाती है - शाहरुख खान (फिल्म - ओम शांति ओम)

ताकत तो गैंडा भी लगाता है... लेकिन शेर लगाता है ताकत और तकनीक, दोनों को शेर बनना है, गैंडा नहीं - आमिर खान (फिल्म - दंगल)

ज़िंदगी में जब कोई पैटर्न बनता है या कोई आदत बनती दिखाई देना... तो उसके बारे में अच्छी तरह से सोचना चाहिए... जीनियस का मतलब यह जानना है कि कब रुकना है - शाहरुख खान (फिल्म - डियर जिंदगी)

रस्ते की परवाह करूंगा तो मंजिल बुरा मान जाएगी - अजय देवगन (फिल्म - वन्स अपॉन ए टाइम इन मुंबई)

तुम्हारे पास जो है तुम्हारे हिसाब से कम है... लेकिन किसी दूसरे के नज़र से देखो... तो तुम्हारे पास बहुत कुछ है - शाहरुख खान (फिल्म - कल हो ना हो)

कल तो चल गया, उस पर कोई कंट्रोल नहीं... और आने वाला कल तो तभी संभालेगा... जब आज कुछ ठीक कर दो - रणबीर कपूर (फिल्म - बचना ऐ हसीनों)

लाखों-करोड़ों सपनों में कभी-कभी एक सपना सच भी होता है .. या उस सपने को सच करने के लिए मेहनत या विश्वास चाहिए .. क्योंकि जिंदगी कभी ना कभी हमें मौका देती है - जेनेलिया डिसूजा (फिल्म - चांस पे डांस)

जो अपने बीते हुए कल से भागता है, वो जिंदगी की रेस कभी नहीं जीतता - अजय देवगन (फिल्म- वंस अपॉन ए टाइम इन मुंबई)

अगर जिंदगी में कुछ हासिल करना हो, कुछ जीतना हो, तो हमेशा अपने दिल की सुनो..और फिर भी कोई जवाब न मिले तो आंखें बंद करके अपनी मां और पापा का नाम लो..फिर देखना हर मुश्किल आसान हो जाएगी..और जीत सिर्फ तुम्हारी होगी…सिर्फ तुम्हारी…- शाहरुख खान (फिल्म - कभी खुशी कभी गम)

सपने देखना अच्छी बात है, पर कई बार उनके पीछे दौड़ते-दौड़ते ना अपने पीछे छूट जाते हैं - अनुष्का शर्मा (फिल्म - सुल्तान)

हम जिस रास्ते को अपनाते हैं, वो उतना ही महत्वपूर्ण है जितनी हमारी मंजिल- (फिल्म - यासिम)

असली बहादुर वो नहीं होते जो कैमरे के पीछे सवाल पूछते हैं, असली बहादुरी वो दिखाती है. जो कैमरे के सामने आकर सच बोलने की हिम्मत रखते है -सोनाक्षी सिन्हा (फिल्म-नूर)

दिल से फैसला करो तुम्हें क्या करना है, दिमाग तरकीब निकाल लेगा - अनुष्का शर्मा (फिल्म - दिल धड़कने दो)

स्कूल के बाहर जब जिंदगी इम्तिहान लेती है तो सब्जेक्ट वाइज नहीं लेती" - रानी मुखर्जी (फिल्म - हिचकी)

दुनिया हर नई बात को पहले ठुकराती है, बाद में मान लेती है - रेखा (फिल्म - कोई...मिल गया)

कभी भी किसी को छोटा मत समझो, क्योंकि हर छोटा एक ना एक दिन बड़ा जरूर बन जाता है, मैं नहीं बदलता अपना सपना अपनी सच्चाई से मेल खाने के वास्ते... मैं अपना सच्चाई बदलेगा जो मेरे सपने से मेल खाये- रणवीर सिंह (फिल्म - गली बॉय)

हम सब इस दुनिया में कोई एक खास काम करने के लिए भेज गए हैं - नसीरुद्दीन शाह (फिल्म - इकबाल)

कोई धंधा छोटा नहीं होता और धंधे से बड़ा कोई धरम नहीं होता - शाहरुख खान (फिल्म - रईस)

ये भी पढे़ं :

नया साल, नए संकल्प, बॉलीवुड की ये 8 फिल्में, जो 2025 को बना सकती हैं यादगार, जानें कहां देखें - BOLLYWOOD MOVIES

'द फैमिली मैन 2' से 'गुलमोहर' तक, नए साल 2025 में फैमिली के प्रति प्यार बढ़ाएंगी ये सीरीज-फिल्में - BEST FAMILY SERIES FOR 2025 EVE

'गेम चेंजर' से 'इमरजेंसी' तक, जनवरी 2025 में थिएटर में दस्तक देंगी ये बॉलीवुड-साउथ फिल्में - FILMS RELEASES IN JANUARY 2025

हैदराबाद: साल 2024 खत्म हो रहा और साल 2025 दुनिया में कदम रखने के लिए तैयार है. पूरी दुनिया इस वक्त इसी उम्मीद में है कि आने वाला साल उनके लिए ढेर सारी खुशियां और तरक्की लेकर आए. वहीं, आप और हम में से कई ऐसे लोग हैं, जो साल 2025 में नई सोच और संकल्प के साथ आगे बढ़ने का टारगेट बनाए हैं. आने वाला साल अच्छा हो सभी की यही कामना है अगर लोग जरा सी और मेनहत कर लें तो साल 2025 उनके वारे-न्यारे कर सकता है. ऐसे में नए साल को पूरे जोश और होश में शुरू करने के लिए हम आपको बताने जा रहे हैं फिल्मों के उन मोटिवेशनल डायलॉग के बारे में जो, आपको आपकी मंजिल तक पहुंचाने का काम करेंगे.

  • 100 से ज्यादा मोटिवेशनल फिल्मी डायलॉग्स

बंदे हैं हम उसके, हम पर किसका जोर...उम्मीदों के सूरज, निकले चारों ओर...इरादे हैं फौलादी, हिम्मती हर कदम...अपने हाथों किस्मत लिखें, आज चले हैं हम' - आमिर खान (फिल्म - धूम 3)

'मैं उड़ना चाहता हूं, दौड़ना चाहता हूं, गिरना भी चाहता हूं... बस रुकना नहीं चाहता' - रणबीर कपूर (फिल्म - ये जवानी हन दीवानी)

हम कितने दिन जियें ये जरूरी नहीं... हम उन दिनों में कितना जियें ये जरूरी हैं - पुलकित सम्राट (फिल्म - सनम रे)

नफरत को नफरत नहीं, सिर्फ प्यार मिटा सकता है… बस जरूरी है किसी के हाथ की… जो खींच कर उसे अंधेरों में से उजालों में ला सके- श्रद्धा कपूर (फिल्म – एक विलेन)

'सही दिशा में उठा हर कदम... अपने आप में एक मंजिल है... आखिरकार जिंदगी अगले कदम के बारे में है' - वरुण धवन (फिल्म - एबीसीडी -2)

दुनिया के सबसे बेहतरीन कलाकार और मशहूर कलाकार वो लोग होते हैं जिनकी अपनी एक अदा होती है... वो अदा जो किसी की नकल करने से नहीं आती... वो अदा जो उनके साथ जन्म लेती है - आदित्य रॉय कपूर (फिल्म - आशिकी 2)

अपनी कामयाबी को इतना छोटा मत समझो...सिर्फ नसीब वालों को नसीब होती है ये'-आदित्य रॉय कपूर (फिल्म-आशिकी 2)

शौक दो तरह के होवे है... एक तो वो जो समय के साथ ख़त्म हो जावे है... और दूजा वो जो समय के साथ मकसद बन जावे है - इरफ़ान खान (फिल्म - अंग्रेजी मीडियम)

आदमी का सपना टूट जाता है ना, तो आदमी ख़त्म हो जाता है - इरफ़ान खान (फिल्म - अंग्रेजी मीडियम)

बच्चा काबिल बनो, काबिल... कामयाब तो झक मारके पीछे भागेगी - आमिर खान (फिल्म - 3 इडियट्स)

जिनके अपने सपने पूरे नहीं होते ना... वो दूसरों के सपने पूरे करते हैं - इमरान हासमी (फिल्म - आवारापन)

डोन्ट अंडरएस्टिमेट द पावर ऑफ कॉमन मैन - शाहरुख खान (फिल्म - चेन्नई एक्सप्रेस)

जो हारता है, वही तो जीतने का मतलब जानता है- इमरान हासमी (फिल्म - जन्नत)

कंप्यूटर ने इंसान को नहीं बनाया है... इंसान ने कंप्यूटर को बनाया है...इसके लिए जो दिमाग कर सकता है, वो आपका कंप्यूटर नहीं कर सकता है - रितिक रोशन (फिल्म - कोई मिल गया)

रोटी के बिना इंसान चार हफ्ते जी सकता है, पानी के बिना चार दिन और हवा के बिना शायद चार मिनट... लेकिन उम्मीद के बिना इंसान चार सेकेंड भी नहीं जी सकता - शाहरुख खान (फिल्म - हैप्पी न्यू ईयर)

जो काम दुनिया को नामुमकिन लगे, वही मौका होता है, करतब दिखाने का - आमिर खान (फिल्म - धूम 3)

जब तक हार नहीं होती ना...तब तक आदमी जीता रहता है - अक्षय कुमार (फिल्म - नमस्ते लंदन)

जब लोग तुम्हारे ख़िलाफ बोलने लगे, समझ लो तरक्की कर रहे हो..." - अभिषेक बच्चन (फिल्म - गुरु)

कभी किसी को इतना भी मत डराओ, कि वह ख़त्म हो जाये!” – प्रियंका चोपड़ा (फिल्म – मैरी कॉम)

बड़े से बड़ा बिजनेस पैसे से नहीं, एक बड़े आइडिया से बड़ा होता है - शाहिद कपूर (फिल्म - बदमाश कंपनी)

दुनिया मैं 2 तरह के लोग होते हैं, विजेता और हारने वाला...लेकिन जिंदगी हर "हारने वाले" को एक मौका जरूर देती है, जिसमें वह "विजेता" बन सकता है" - शाहरुख खान (फिल्म - हैप्पी न्यू ईयर)

"भगवान के भरोसे मत बैठिए, क्या पता भगवान हमारे भरोसे बैठे हो! (फिल्म - मांझी द माउंटेन मैन)

अल्बर्ट आइंस्टीन ने कहा था: पागल वो होता है जो रोज़-रोज़ वही काम करता है और चाहता है कि नतीज़ा अलग हो" - शाहरुख खान (फिल्म - डियर जिंदगी)

कहीं पहुंचने के लिए कहीं से निकलना बहुत ज़रूरी होता है - रणबीर कपूर (फिल्म - ये जवानी है दीवानी)

मांगी हुई चीज तो लौटानी पड़ती है सर, लेकिन मैं इसे कमाना चाहता हूं'' - सिद्धार्थ मल्होत्रा ​​(फिल्म - स्टूडेंट ऑफ द ईयर)

कश्ती लहरों से टकराएगी तो ही किनारे नसीब होंगे" - वंस अपॉन ए टाइम इन मुंबई (फिल्म - वंस अपॉन ए टाइम इन मुंबई)

कभी-कभी जीतने के लिए कुछ हारना भी पड़ता है और हार कर जीतने वाले को ही बाजीगर कहते हैं - शाहरुख खान (फिल्म - बाजीगर)

जीतना तो सीख जाओगे ओ यारा, पहले सीखना तो सीख जाओ! (फिल्म - वज़ीर)

ज़िंदगी जीने के दो ही तारीके होते हैं... एक जो हो रहा है होने दो, बर्दाश्त करते जाओ... या फिर ज़िम्मेदारी ले और उसे बदलो" - आमिर खान (फिल्म - रंग दे बसंती)

हम सबके पास कुछ ना कुछ है, बस पहचानने की देर है” (फिल्म - रंग दे बसंती)

सर कोई भी बड़ा काम एक दिन में नहीं होता.. सालो लग जाते हैं जंगल बनने में" - अंजलि पाटिल (फिल्म - न्यूटन)

पहले अपना गेम बाकी लोगों से ऊंची करो, फिर अपनी आवाज ऊंची करना" - शाहरुख खान (फिल्म - चक दे ​​इंडिया)

पुरस्कार मिले या ना मिले... आविष्कार चलता रहना चाहिए'' - अक्षय कुमार (फिल्म - पैडमैन)

लाइफ में सबसे बड़ा रिस्क होता है...कभी कोई रिस्क न लेना - रणबीर कपूर (फिल्म - बर्फी)

बीज बोते ही फल खाने के सपने नहीं देखना चाहिए... कभी-कभी पेड़ नहीं भी उगते हैं- (फिल्म - बी.ए पास)

जिदगी में एक चीज बहुत कम आती है…मौका…उसकी तलाश में कभी-कभी पूरी जिंदगी गुज़र जाती है - (फिल्म – डैडी)

कहते हैं अगर किसी चीज को दिल से चाहो... तो पूरी कायनात उसे तुमसे मिलाने की कोशिश में लग जाती है - शाहरुख खान (फिल्म - ओम शांति ओम)

ताकत तो गैंडा भी लगाता है... लेकिन शेर लगाता है ताकत और तकनीक, दोनों को शेर बनना है, गैंडा नहीं - आमिर खान (फिल्म - दंगल)

ज़िंदगी में जब कोई पैटर्न बनता है या कोई आदत बनती दिखाई देना... तो उसके बारे में अच्छी तरह से सोचना चाहिए... जीनियस का मतलब यह जानना है कि कब रुकना है - शाहरुख खान (फिल्म - डियर जिंदगी)

रस्ते की परवाह करूंगा तो मंजिल बुरा मान जाएगी - अजय देवगन (फिल्म - वन्स अपॉन ए टाइम इन मुंबई)

तुम्हारे पास जो है तुम्हारे हिसाब से कम है... लेकिन किसी दूसरे के नज़र से देखो... तो तुम्हारे पास बहुत कुछ है - शाहरुख खान (फिल्म - कल हो ना हो)

कल तो चल गया, उस पर कोई कंट्रोल नहीं... और आने वाला कल तो तभी संभालेगा... जब आज कुछ ठीक कर दो - रणबीर कपूर (फिल्म - बचना ऐ हसीनों)

लाखों-करोड़ों सपनों में कभी-कभी एक सपना सच भी होता है .. या उस सपने को सच करने के लिए मेहनत या विश्वास चाहिए .. क्योंकि जिंदगी कभी ना कभी हमें मौका देती है - जेनेलिया डिसूजा (फिल्म - चांस पे डांस)

जो अपने बीते हुए कल से भागता है, वो जिंदगी की रेस कभी नहीं जीतता - अजय देवगन (फिल्म- वंस अपॉन ए टाइम इन मुंबई)

अगर जिंदगी में कुछ हासिल करना हो, कुछ जीतना हो, तो हमेशा अपने दिल की सुनो..और फिर भी कोई जवाब न मिले तो आंखें बंद करके अपनी मां और पापा का नाम लो..फिर देखना हर मुश्किल आसान हो जाएगी..और जीत सिर्फ तुम्हारी होगी…सिर्फ तुम्हारी…- शाहरुख खान (फिल्म - कभी खुशी कभी गम)

सपने देखना अच्छी बात है, पर कई बार उनके पीछे दौड़ते-दौड़ते ना अपने पीछे छूट जाते हैं - अनुष्का शर्मा (फिल्म - सुल्तान)

हम जिस रास्ते को अपनाते हैं, वो उतना ही महत्वपूर्ण है जितनी हमारी मंजिल- (फिल्म - यासिम)

असली बहादुर वो नहीं होते जो कैमरे के पीछे सवाल पूछते हैं, असली बहादुरी वो दिखाती है. जो कैमरे के सामने आकर सच बोलने की हिम्मत रखते है -सोनाक्षी सिन्हा (फिल्म-नूर)

दिल से फैसला करो तुम्हें क्या करना है, दिमाग तरकीब निकाल लेगा - अनुष्का शर्मा (फिल्म - दिल धड़कने दो)

स्कूल के बाहर जब जिंदगी इम्तिहान लेती है तो सब्जेक्ट वाइज नहीं लेती" - रानी मुखर्जी (फिल्म - हिचकी)

दुनिया हर नई बात को पहले ठुकराती है, बाद में मान लेती है - रेखा (फिल्म - कोई...मिल गया)

कभी भी किसी को छोटा मत समझो, क्योंकि हर छोटा एक ना एक दिन बड़ा जरूर बन जाता है, मैं नहीं बदलता अपना सपना अपनी सच्चाई से मेल खाने के वास्ते... मैं अपना सच्चाई बदलेगा जो मेरे सपने से मेल खाये- रणवीर सिंह (फिल्म - गली बॉय)

हम सब इस दुनिया में कोई एक खास काम करने के लिए भेज गए हैं - नसीरुद्दीन शाह (फिल्म - इकबाल)

कोई धंधा छोटा नहीं होता और धंधे से बड़ा कोई धरम नहीं होता - शाहरुख खान (फिल्म - रईस)

ये भी पढे़ं :

नया साल, नए संकल्प, बॉलीवुड की ये 8 फिल्में, जो 2025 को बना सकती हैं यादगार, जानें कहां देखें - BOLLYWOOD MOVIES

'द फैमिली मैन 2' से 'गुलमोहर' तक, नए साल 2025 में फैमिली के प्रति प्यार बढ़ाएंगी ये सीरीज-फिल्में - BEST FAMILY SERIES FOR 2025 EVE

'गेम चेंजर' से 'इमरजेंसी' तक, जनवरी 2025 में थिएटर में दस्तक देंगी ये बॉलीवुड-साउथ फिल्में - FILMS RELEASES IN JANUARY 2025

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.