ETV Bharat / state

हथियारों के बल पर बदमाशों ने 2 हजार किलो पनीर और पिकअप लूटा, पुलिस ने मुठभेड़ के बाद दो को पकड़ा - HAPUR NEWS

हापुड़ से दिल्ली में नववर्ष की पार्टियों में सप्लाई होने जा रहा था पनीर, पुलिस की गोली से एक बदमाश लंगड़ा, दो मौके से फरार

Etv Bharat
हापुड़ में पनीर भरा पिकप बदमाशों ने लूटा. (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Dec 31, 2024, 5:01 PM IST

हापुड़: पैसे, गहने और गाड़ियों समेत कीमती सामान की तो हथियार के बल पर लूटने की तो खबरें आती रहती हैं. लेकिन जिले में बदमाशों ने हथियारों से लैस होकर पनीर से भरी गाड़ी को लूट लिया. थाना बहादुरगढ़ पुलिस की पनीर की गाड़ी लूट कर भाग रहे चार बदमाशों के साथ मुठभेड़ हो गई. मुठभेड़ में एक बदमाश के पैर में गोली लगने से घायल हो गया. वहीं, दो बदमाश मौके से फरार हो गए. पुलिस ने पकड़े गए बदमाशों से दो तमंचे और कारतूस बरामद किए हैं.

जानकारी के मुताबिक, हापुड़ से पनीर से भरी बोलेरो पिकअप नववर्ष पर पार्टियों के लिए सप्लाई होने के लिए दिल्ली जा रहा था. रास्ते में हथियारों के बल पर बदमाशों ने बोलेरो पिकअप में भरा हुआ करीब 2000 किलो पनीर लूट लिया. पनीर की लूट की सूचना पुलिस को मिली. तुरंत पुलिस टीम बदमाशों की तलाश में जुट गई. पुलिस ने बदमाशों को पकड़ने के लिए नाकाबंदी शुरू कर दी.

हापुड़ पुलिस ने 2 बदमाशों को एनकाउंटर के बाद किया गिरफ्तार. (Video Credit; ETV Bharat)

इसी दौरान लूट कर भाग रहे बदमाशों से थाना बहादुरगढ़ पुलिस की मुठभेड़ हो गई. पुलिस की गोली लगने से बदमाश राहुल घायल हो गया, जबकि राहुल को भागते हुए दबोच लिया. पुलिस ने पकड़े गए बदमाशों के कब्जे से लूटी गई पनीर से भरी बुलेरो पिकअप गाड़ी, दो तमंचे और कारतूस भी बरामद किए हैं. मुठभेड़ में घायल बदमाश पुलिस के आगे गिड़गिड़ाता नजर आया और आगे से कभी भी अपराध न करने की कसम खाता भी नजर आया.

गढ़ सीओ स्तुति सिंह ने बताया कि थाना बहादुरगढ़ में सूचना प्राप्त हुई कि पनीर से भरा हुआ पिकअप बदमाशों के द्वारा लूट लिया गया है. इसके बाद थाना बहादुरगढ़ की टीम पलवाड़ा रजवाहे पर चेकिंग कर रही थी. तभी लूटा हुआ पिकअप आता हुआ दिखाई दिया.

पुलिस के रोकने पर बदमाश नहीं रुके और गोली चला दी. जिसके बाद जवाबी फायरिंग में एक बदमाश ग्राम भैसोड़ा निवासी राहुल पुलिस की गोली लगी है. वहीं, शिवपुरी कालोनी निवासी श्रवण पुत्र मूलचंद को भी गिरफ्तार कर लिया है. पकड़े गए बदमाशों के पास से दो तमंचे और कारतूस भी बरामद हुए हैं. अन्य बदमाशों की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं.

इसे भी पढ़ें-बरेली में मुठभेड़ के बाद छह खूंखार लुटेरे गिरफ्तार, बाइक सवार की हत्या कर देते थे लूट को अंजाम

हापुड़: पैसे, गहने और गाड़ियों समेत कीमती सामान की तो हथियार के बल पर लूटने की तो खबरें आती रहती हैं. लेकिन जिले में बदमाशों ने हथियारों से लैस होकर पनीर से भरी गाड़ी को लूट लिया. थाना बहादुरगढ़ पुलिस की पनीर की गाड़ी लूट कर भाग रहे चार बदमाशों के साथ मुठभेड़ हो गई. मुठभेड़ में एक बदमाश के पैर में गोली लगने से घायल हो गया. वहीं, दो बदमाश मौके से फरार हो गए. पुलिस ने पकड़े गए बदमाशों से दो तमंचे और कारतूस बरामद किए हैं.

जानकारी के मुताबिक, हापुड़ से पनीर से भरी बोलेरो पिकअप नववर्ष पर पार्टियों के लिए सप्लाई होने के लिए दिल्ली जा रहा था. रास्ते में हथियारों के बल पर बदमाशों ने बोलेरो पिकअप में भरा हुआ करीब 2000 किलो पनीर लूट लिया. पनीर की लूट की सूचना पुलिस को मिली. तुरंत पुलिस टीम बदमाशों की तलाश में जुट गई. पुलिस ने बदमाशों को पकड़ने के लिए नाकाबंदी शुरू कर दी.

हापुड़ पुलिस ने 2 बदमाशों को एनकाउंटर के बाद किया गिरफ्तार. (Video Credit; ETV Bharat)

इसी दौरान लूट कर भाग रहे बदमाशों से थाना बहादुरगढ़ पुलिस की मुठभेड़ हो गई. पुलिस की गोली लगने से बदमाश राहुल घायल हो गया, जबकि राहुल को भागते हुए दबोच लिया. पुलिस ने पकड़े गए बदमाशों के कब्जे से लूटी गई पनीर से भरी बुलेरो पिकअप गाड़ी, दो तमंचे और कारतूस भी बरामद किए हैं. मुठभेड़ में घायल बदमाश पुलिस के आगे गिड़गिड़ाता नजर आया और आगे से कभी भी अपराध न करने की कसम खाता भी नजर आया.

गढ़ सीओ स्तुति सिंह ने बताया कि थाना बहादुरगढ़ में सूचना प्राप्त हुई कि पनीर से भरा हुआ पिकअप बदमाशों के द्वारा लूट लिया गया है. इसके बाद थाना बहादुरगढ़ की टीम पलवाड़ा रजवाहे पर चेकिंग कर रही थी. तभी लूटा हुआ पिकअप आता हुआ दिखाई दिया.

पुलिस के रोकने पर बदमाश नहीं रुके और गोली चला दी. जिसके बाद जवाबी फायरिंग में एक बदमाश ग्राम भैसोड़ा निवासी राहुल पुलिस की गोली लगी है. वहीं, शिवपुरी कालोनी निवासी श्रवण पुत्र मूलचंद को भी गिरफ्तार कर लिया है. पकड़े गए बदमाशों के पास से दो तमंचे और कारतूस भी बरामद हुए हैं. अन्य बदमाशों की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं.

इसे भी पढ़ें-बरेली में मुठभेड़ के बाद छह खूंखार लुटेरे गिरफ्तार, बाइक सवार की हत्या कर देते थे लूट को अंजाम

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.