ETV Bharat / bharat

कानपुर में सिलेंडर फटने से ब्लास्ट, 4 लोग गंभीर रूप से घायल

कानपुर में एक मकान में सिलेंडर फटने से ब्लास्ट (Blast in Kanpur) हो गया. इससे चार लोग घायल हो गए. बलास्ट इतना तेज था कि आसपास के घरों की दीवारें हिल गईं.

author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jan 23, 2024, 3:36 PM IST

Updated : Jan 23, 2024, 4:50 PM IST

Etv Bharat
Etv Bharat
कानपुर में सिलेंडर फटने से ब्लास्ट

कानपुर: शहर में जहां 22 जनवरी को भले ही दिन भर शांति रही हो. लेकिन, 23 जनवरी दोपहर को बजरिया थाना क्षेत्र के कंघी मोहाल स्थित बाबू जी के होटल के पास एक मकान में ब्लास्ट हो गया. अचानक तेज धमाका हुआ और मकान का काफी हिस्सा भरभराकर गिर गया.

मकान के अंदर से रोने-चीखने की पुकार मची तो आसपास के लोग अंदर पहुंचे. अंदर देखा कि एक बच्चा, एक महिला सहित दो अन्य लोग बुरी तरह जख्मी हो चुके थे. आनन-फानन ही लोगों ने सभी घायलों को एलएलआर अस्तपाल भेजा. वहीं, धमाके की आवाज से आसपास घरों की दीवारें हिल गईं. काफी देर तक लोग अपने घरों से बाहर ही सड़क पर खड़े रहे. पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल था. जैसे ही पुलिस को सूचना मिली तो कई थानों की फोर्स मौके पर पहुंच गई. सूचना मिलते ही दमकल विभाग के कई वाहन भी मौके पर पहुंच गए. सीएफओ दीपक शर्मा ने बताया कि मौके की जो स्थिति है वहां फिलहाल ईंटों का ढेर ही ढेर दिख रहा है. हालांकि, पुलिस ने अपने स्तर से जांच शुरू कर दी है. क्षेत्रीय लोगों का कहना है कि गैस सिलिंडर फटने से हादसा हुआ है. एसीपी सीसामऊ श्वेता सिंह ने बताया कि प्रथम दृष्टया लग रहा है सिलिंडर फटने से ब्लास्ट हुआ है. मामले के अन्य कारणों की जांच की रही है.

जैसे ही पुलिस कमिश्नरेट के आला अफसरों को पता लगा कि बजरिया में ब्लास्ट हुआ तो फौरन ही जेसीपी, डीसीपी समेत अन्य आला अफसर भी घटनास्थल पर पहुंच गए. अफसरों ने अब मकान के अंदर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है. आसपास के लोगों से कहा कि वह मकान से कुछ दूरी पर रहें.

यह भी पढ़ें: राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को लेकर निकले जुलूस पर कुशीनगर में पथराव, पटाखे बजाने पर विवाद

कानपुर में सिलेंडर फटने से ब्लास्ट

कानपुर: शहर में जहां 22 जनवरी को भले ही दिन भर शांति रही हो. लेकिन, 23 जनवरी दोपहर को बजरिया थाना क्षेत्र के कंघी मोहाल स्थित बाबू जी के होटल के पास एक मकान में ब्लास्ट हो गया. अचानक तेज धमाका हुआ और मकान का काफी हिस्सा भरभराकर गिर गया.

मकान के अंदर से रोने-चीखने की पुकार मची तो आसपास के लोग अंदर पहुंचे. अंदर देखा कि एक बच्चा, एक महिला सहित दो अन्य लोग बुरी तरह जख्मी हो चुके थे. आनन-फानन ही लोगों ने सभी घायलों को एलएलआर अस्तपाल भेजा. वहीं, धमाके की आवाज से आसपास घरों की दीवारें हिल गईं. काफी देर तक लोग अपने घरों से बाहर ही सड़क पर खड़े रहे. पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल था. जैसे ही पुलिस को सूचना मिली तो कई थानों की फोर्स मौके पर पहुंच गई. सूचना मिलते ही दमकल विभाग के कई वाहन भी मौके पर पहुंच गए. सीएफओ दीपक शर्मा ने बताया कि मौके की जो स्थिति है वहां फिलहाल ईंटों का ढेर ही ढेर दिख रहा है. हालांकि, पुलिस ने अपने स्तर से जांच शुरू कर दी है. क्षेत्रीय लोगों का कहना है कि गैस सिलिंडर फटने से हादसा हुआ है. एसीपी सीसामऊ श्वेता सिंह ने बताया कि प्रथम दृष्टया लग रहा है सिलिंडर फटने से ब्लास्ट हुआ है. मामले के अन्य कारणों की जांच की रही है.

जैसे ही पुलिस कमिश्नरेट के आला अफसरों को पता लगा कि बजरिया में ब्लास्ट हुआ तो फौरन ही जेसीपी, डीसीपी समेत अन्य आला अफसर भी घटनास्थल पर पहुंच गए. अफसरों ने अब मकान के अंदर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है. आसपास के लोगों से कहा कि वह मकान से कुछ दूरी पर रहें.

यह भी पढ़ें: राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को लेकर निकले जुलूस पर कुशीनगर में पथराव, पटाखे बजाने पर विवाद

Last Updated : Jan 23, 2024, 4:50 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.