प्रयागराज : माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की पिछले साल 15 अप्रैल को गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. प्रशासन लगातार माफिया और उससे जुड़े लोगों की संपत्तियों को जब्त कर रहा है. इसी कड़ी में अतीक के ग्रेटर नोएडा स्थित आलीशान मकान को कुर्क करने की तैयारी कर ली गई है. इसकी कीमत लगभग 3 करोड़ 70 लाख रुपये है. माफिया ने अभिनेता शाहरुख खान के बंगले की नकल कर इस कोठी को बनवाया था. इसका नाम मन्नत रखा गया था. गैंगस्टर एक्ट के तहत कैंट पुलिस की जांच में माफिया की इस प्रापर्टी की जानकारी सामने आई. पुलिस आयुक्त की कोर्ट ने इसे अटैच करने का आदेश दे दिया है. अब जल्द ही डुगडुगी बजाकर संपत्ति को कुर्क किया जाएगा. प्रयागराज और ग्रेटर नोएडा पुलिस की ओर से यह कार्रवाई की जाएगी.
प्रयागराज पुलिस माफिया अतीक अहमद और उसके परिवार के अन्य सदस्यों व करीबियों द्वारा गुंडई के बल पर अवैध रूप से अर्जित किए गए नामी-बेनामी सम्पत्तियों का पता लगाकर कुर्की और सील करने की कार्रवाई कर रही है. गैंगस्टर एक्ट के तहत पुलिस माफिया की संपत्तियों का पता लगाने में जुटी हुई है. इसी कड़ी में पुलिस को ग्रेटर नोएडा के सेक्टर 36 में मकान नंबर A 107 की अतीक अहमद की मन्नत नाम की कोठी मिली है. माफिया द्वारा अवैध तरीके से अर्जित की गई. इस संपत्ति को पुलिस जल्द ही कुर्क कर लेगी. पुलिस आयुक्त रमित शर्मा की कोर्ट से माफिया की ग्रेटर नोएडा की इस 3 करोड़ 70 लाख की प्रॉपर्टी को अटैच करने का आदेश जारी कर दिया गया था. प्रयागराज पुलिस ने मौके पर जाकर जांच पड़ताल के बाद घर की तस्दीक की है. अटैच करने की कानूनी प्रक्रिया को पूरा कर लिया है. अब जल्द इसे कुर्क कर लिया जाएगा.
डीसीपी सिटी बोले- जल्द होगी कुर्की की कार्रवाई : डीसीपी सिटी दीपक भूकर ने बताया कि अतीक अहमद के सालों पहले ग्रेटर नोएडा में गुंडई के दम पर अवैध तरीके से आलीशान कोठी बनवाई थी. इसी तरह माफिया की कई और संपत्तियों की जानकारी मिली है, उनकी जांच जारी है. इन्हें भी जब्त और कुर्क किया जाएगा. इससे पहले भी करोड़ों की कई संपत्तियों को अटैच कर कुर्क करने की कार्रवाई की गई है. अतीक अहमद के करीबी, उसके गैंग मेंबर और कई करीबी भी इनमें शामिल हैं. गैंगस्टर एक्ट 14 (1) तहत होने वाली कुर्की की कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी.
माफिया ने की थी शाहरुख खान के बंगले के नाम की नकल : ग्रेटर नोएडा में अतीक अहमद ने सालों पहले आलीशान कोठी बनवाई थी. इसका नाम उसने बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान के बंगले मन्नत के नाम पर रखा था. जानकारों के मुताबिक जब माफिया ने शाहरुख खान के बंगले मन्नत की चर्चा सुनी थी तो उसने उसी नाम से बंगला बनवाने की ठान ली थी. प्रयागराज में उसके कई आशियाने थे. वह चाहता तो किसी का नाम मन्नत रख सकता था लेकिन उसने दिल्ली के नजदीक ग्रेटर नोएडा में पॉश इलाके में बनाई गई कोठी का नाम मन्नत रखकर अपना शौक पूरा किया.
यह भी पढ़ें : ज्ञानवापी ASI सर्वे रिपोर्टः 50 से अधिक पन्नों में सिर्फ पश्चिमी दीवार का जिक्र, जानिए क्या मिले हैं तथ्य?