पटना : क्रिकेटर ईशान किशन के पिता प्रणव पांडे अपने समर्थकों के साथ रविवार को जेडीयू में शामिल हो गए. उनसे जब ईटीवी भारत ने सवाल पूछा तो उन्होंने खुद को जेडीयू का पुराना कार्यकर्ता बताया. प्रणव पांडे ने कहा कि उनकी जेडीयू में घर वापसी हुई है.
क्या कुछ हुई प्रणव पांडेय से बातचीत, सुनिए EXCLUSIVE इंटरव्यू के अंश-
सवाल : आप राजनीति में आए हैं क्या इससे पहले भी किसी पार्टी से जुड़े थे?
प्रणव पांडे का जवाब : ये जेडीयू में हमारी घर वापसी हुई है.
सवाल : अच्छा, आप जेडीयू में काम कर चुके हैं, कब किया था?
प्रणव पांडे का जवाब : 1995 में जब JDU जार्ज जनता दल थी तो उस समय जुड़े थे. उसके बाद समता पार्टी में सेवाएँ दीं. उस वक्त मेरे चाचा ने चुनाव भी लड़ा था, लेकिन बिजनेस और अन्य व्यस्तताओं के कारण राजनीति से हम दूर हो गए.
सवाल: अचानक फिर से राजनीति में सक्रिय होने की क्या वजह है?
प्रणव पांडे का जवाब : अब मेरे पास समय है इसलिए राजनीति में हम नीतीश कुमार के लिए काम करना चाहते हैं. जिस प्रकार से रामचंद्र जी के यज्ञ में गिलहरी ने योगदान दिया था, हम भी अपना योगदान देना चाहते हैं.
सवाल : क्या 2025 की तैयारी है?
प्रणव पांडे का जवाब : नहीं ऐसी कोई बात नहीं है.
सवाल : तो क्या 2025 विधानसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे?
प्रणव पांडे का जवाब : यदि पार्टी चाहेगी तो हम जरूर चुनाव लड़ेंगे.
सवाल : यदि चुनाव लड़ना हो तो कौन से स्थान से लड़ेंगे?
प्रणव पांडे का जवाब : कहां से चुनाव लड़ना है ये डिसाइड नहीं किए हैं.
सवाल : 2025 में बिहार में एनडीए की वापसी होगी?
प्रणव पांडे का जवाब : निश्चित रूप से NDA की वापसी होगी.
सवाल : बिहार में खेल की क्या स्थिति है?
प्रणव पांडे का जवाब : पिछले 20 सालों में बहुत कुछ काम हुआ है. ट्रांसफॉर्मेशन के फेज में है. कई स्टेडियम बने हैं. राजगीर में भी नया स्टेडियम बना है. बिहार की स्थिति में सुधार हो रहा है.
प्रणव पांडेय ने कम समय में ही बहुत से सवालों का बेबाकी से जवाब दिया. अब देखना है कि पार्टी उनको कहां से चुनाव लड़ाती है.
ये भी पढ़ें-