ETV Bharat / bharat

मुजफ्फरपुर में कर्ज से परेशान पति-पत्नी ने दी जान, Loan लौटाने का दबाव सह नहीं पाए - मुजफ्फरपुर में पति पत्नी ने दी जान

Husband Wife Suicide in Muzaffarpur : बिहार के मुजफ्फरपुर में दंपती का शव मिलने से हड़कंप मच गया है. बताया जा रहा है कि कर्ज लौटाने का दबाव पति पत्नी सह नहीं पाए और मौत को गले लगा लिया. आगे पढ़ें पूरी खबर

मुजफ्फरपुर में दंपत्ति का शव बरामद
मुजफ्फरपुर में दंपत्ति का शव बरामद
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Mar 4, 2024, 10:58 AM IST

Updated : Mar 4, 2024, 12:17 PM IST

मुजफ्फरपुर में दंपत्ति का शव बरामद

मुजफ्फरपुर: बिहार के मुजफ्फरपुर में दंपती का शव बरामद हुआ है. मामला जिले के सकरा थाना क्षेत्र के सकरा वाजिद पंचायत का है, जहां वार्ड संख्या 10 के रहने वाले शिवन दास (60 वर्ष) और उनकी पत्नी भुखली देवी (55 वर्षी) का शव पुलिस को बगीचे से मिला है. दोनों काफी गरीब और मुश्किल से गुजर-बसर कर रहे थे. बताया जा रहा है कि दोनों के ऊपर काफी कर्ज हो गया था, जिससे परेशान होकर उन्होंने आत्महत्या कर ली है.

मुजफ्फरपुर में कर्ज से परेशान पति-पत्नी ने दी जान : गांव के सरपंच ने बताया कि दंपती के दो पुत्र भी हैं लेकिन वो उनकी देखभाल नहीं कर रहे थे. इस कारण दंपती के द्वारा बीते दिनों एक समूह से पारिवारिक खर्च के लिए लोन लिया गया था, जिसको वो वापस नहीं कर पा रहे थे. जबकि समूह के द्वारा पैसे वापस करने के लिए लगातार दवाब बनाया जा रहा था. आज सुबह सकरा वाजिद पंचायत के पास बागीचे से दोनों की डेड बॉडी मिली है. वही ग्रामीण दंपती द्वारा आत्महत्या करने की आशंका जता रहे हैं.

Etv Bharat Gfx
Etv Bharat Gfx

'कर्ज लौटाने का दबाव सह नहीं पाए, दी जान' : वहीं पति पत्नि की सुसाइड की घटना के कारणों को लेकर इलाके में तरह-तरह की चर्चाओं का बाजार गर्म है. स्थानीय लोगों का कहना है कि ''आर्थिक तंगी के कारण दोनों ने जान दे दी. लोगों के मुताबिक, कर्ज लौटाने को लेकर दंपती दबाव में थे और वे बेइज्जती सह नहीं पााए, जिस वजह से उन्होंने जान दे दी.''

"दोनों काफी गरीब थे, उन्होंने समूह से कुछ लोन लिया था, जिसे लौटाने में असमर्थ थे. पैसे नहीं चुकाने पर समूह वाले लगातार दोनों को परेशान कर रहे रहे थे, इसी वजह से दंपती ने ऐसा कदम उठाया है."- कुंदन कुमार तिवारी, सरपंच, सकरा

कैसे हुई दंपती की मौत?: घटना की सूचना ग्रमीणों ने सकरा थाना की पुलिस को दी. जिसके बाद सकरा थाना से सब इंस्पेक्टर राहुल कुमार मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गए हैं. सब इंस्पेक्टर ने बताया कि बुजुर्ग दंपती का शव मिला है, ये हत्या है या आत्महत्या जांच के बाद पता चलेगा. सभी पहलुओं पर जांच पड़ताल चल रही है जल्द ही पूरे मामले का खुलासा होगा.

  • सूचना मिली थी दंपती का शव मिला है. जिसके बाद घटनास्थल पर जांच की जा रही है. अभी मौत की वजह साफ नहीं हो पाई है. लोगों का कहना है की दंपती के ऊपर काफी कर्ज था, जिस वजह से उन्होंने आत्महत्या की है. हालांकि अभी जांच में मौत की कारण सामने आ पाएगा." - राहुल कुमार, एसआई, सकरा थाना, मुजफ्फरपुर

पढ़ें-मुजफ्फरपुर NTPC में कार्यरत AP के इंजीनियर ने की आत्महत्या, सुसाइड नोट भी मिला

मुजफ्फरपुर में दंपत्ति का शव बरामद

मुजफ्फरपुर: बिहार के मुजफ्फरपुर में दंपती का शव बरामद हुआ है. मामला जिले के सकरा थाना क्षेत्र के सकरा वाजिद पंचायत का है, जहां वार्ड संख्या 10 के रहने वाले शिवन दास (60 वर्ष) और उनकी पत्नी भुखली देवी (55 वर्षी) का शव पुलिस को बगीचे से मिला है. दोनों काफी गरीब और मुश्किल से गुजर-बसर कर रहे थे. बताया जा रहा है कि दोनों के ऊपर काफी कर्ज हो गया था, जिससे परेशान होकर उन्होंने आत्महत्या कर ली है.

मुजफ्फरपुर में कर्ज से परेशान पति-पत्नी ने दी जान : गांव के सरपंच ने बताया कि दंपती के दो पुत्र भी हैं लेकिन वो उनकी देखभाल नहीं कर रहे थे. इस कारण दंपती के द्वारा बीते दिनों एक समूह से पारिवारिक खर्च के लिए लोन लिया गया था, जिसको वो वापस नहीं कर पा रहे थे. जबकि समूह के द्वारा पैसे वापस करने के लिए लगातार दवाब बनाया जा रहा था. आज सुबह सकरा वाजिद पंचायत के पास बागीचे से दोनों की डेड बॉडी मिली है. वही ग्रामीण दंपती द्वारा आत्महत्या करने की आशंका जता रहे हैं.

Etv Bharat Gfx
Etv Bharat Gfx

'कर्ज लौटाने का दबाव सह नहीं पाए, दी जान' : वहीं पति पत्नि की सुसाइड की घटना के कारणों को लेकर इलाके में तरह-तरह की चर्चाओं का बाजार गर्म है. स्थानीय लोगों का कहना है कि ''आर्थिक तंगी के कारण दोनों ने जान दे दी. लोगों के मुताबिक, कर्ज लौटाने को लेकर दंपती दबाव में थे और वे बेइज्जती सह नहीं पााए, जिस वजह से उन्होंने जान दे दी.''

"दोनों काफी गरीब थे, उन्होंने समूह से कुछ लोन लिया था, जिसे लौटाने में असमर्थ थे. पैसे नहीं चुकाने पर समूह वाले लगातार दोनों को परेशान कर रहे रहे थे, इसी वजह से दंपती ने ऐसा कदम उठाया है."- कुंदन कुमार तिवारी, सरपंच, सकरा

कैसे हुई दंपती की मौत?: घटना की सूचना ग्रमीणों ने सकरा थाना की पुलिस को दी. जिसके बाद सकरा थाना से सब इंस्पेक्टर राहुल कुमार मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गए हैं. सब इंस्पेक्टर ने बताया कि बुजुर्ग दंपती का शव मिला है, ये हत्या है या आत्महत्या जांच के बाद पता चलेगा. सभी पहलुओं पर जांच पड़ताल चल रही है जल्द ही पूरे मामले का खुलासा होगा.

  • सूचना मिली थी दंपती का शव मिला है. जिसके बाद घटनास्थल पर जांच की जा रही है. अभी मौत की वजह साफ नहीं हो पाई है. लोगों का कहना है की दंपती के ऊपर काफी कर्ज था, जिस वजह से उन्होंने आत्महत्या की है. हालांकि अभी जांच में मौत की कारण सामने आ पाएगा." - राहुल कुमार, एसआई, सकरा थाना, मुजफ्फरपुर

पढ़ें-मुजफ्फरपुर NTPC में कार्यरत AP के इंजीनियर ने की आत्महत्या, सुसाइड नोट भी मिला

Last Updated : Mar 4, 2024, 12:17 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.