ETV Bharat / bharat

हिंदी साहित्य को जीता है उत्तराखंड का शर्मा परिवार, व्यावसायिकता के जमाने में रखता है जन सरोकार - National Hindi Day 2024 - NATIONAL HINDI DAY 2024

Interview of public poet Atul Sharma on National Hindi Day आज 14 सितंबर को हिंदी दिवस है. इसी दिन 1949 में संविधान सभा ने हिंदी को भारत की राजभाषा के रूप में मान्यता दी थी. साल 1953 में पहली बार 14 सितंबर को हिंदी दिवस के रूप में मनाया गया था. एक अनुमान के मुताबिक हमारे देश में करीब 52 करोड़ लोग हिंदी बोलते हैं. इसी तरह असंख्य साहित्य साधक हिंदी की बेल को सींचने में लगे हैं. इन्हीं में उत्तराखंड के जनकवि अतुल शर्मा का परिवार भी है. पेश है ईटीवी भारत की खास रिपोर्ट.

poet Atul Sharma
राष्ट्रीय हिंदी दिवस 2024 (Photo- ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Sep 14, 2024, 11:13 AM IST

Updated : Sep 14, 2024, 1:27 PM IST

देहरादून (उत्तराखंड): देश में ऐसे कम उदाहरण होंगे, जहां परिवार का हर सदस्य हिंदी साहित्य की सेवा में जुटा हो. हिंदी लेखन को अपनी दुनिया और मातृ भाषा से लोगों को जोड़ना अपना कर्तव्य मानने वाला शर्मा परिवार कुछ इसी तरह के सेवाभाव में लगा है. वरिष्ठ लेखक और कवि अतुल शर्मा वर्षों से हिंदी साहित्य की तमाम विधाओं में लिख रहे हैं. उनकी दोनों बहनें भी कंधे से कंधा मिलाकर हिंदी साहित्य को ताकत देने का काम कर रही हैं. हिंदी साहित्य इस परिवार की परवरिश से जुड़ा होने के नाते ये इसके लिए जिम्मेदारी भी है और इनका शौक भी.

हिंदी साहित्य को समर्पित जनकवि डॉ अतुल शर्मा का परिवार (Video- ETV Bharat)

जन कवि अतुल शर्मा का हिंदी प्रेम: हिंदी देश की मात्र राष्ट्रभाषा ही नहीं है, बल्कि ये भारत का गौरव भी है और भारतीय संस्कृति की आत्मा भी. राष्ट्र की इसी शान को ताकत देने का काम हिंदी साहित्य के वो शूरवीर कर रहे हैं, जिनकी कलम से देश को जोड़ने वाले इस सूत्र को पिरोया जा रहा है. देहरादून निवासी शर्मा परिवार भी वर्षों से हिंदी की सेवा कर रहा है. हिंदी के प्रति अपनी जिम्मेदारी और सेवा का ये भाव शर्मा परिवार को अपने बड़ों से मिला है. यूं तो एक वरिष्ठ कवि और लेखक के रूप में अतुल शर्मा हर दिल अजीज रहे हैं, लेकिन इस मामले में उनकी दोनों बहनें भी हिंदी साहित्य के लिए अपने योगदान को निभाती रही हैं.

National Hindi Day
बच्चे और मां पर लघु कविता (ETV Bharat Graphics)

अतुल शर्मा की बहनें भी हिंदी साहित्य को समर्पित: लेखक और कवि अतुल शर्मा, उनकी बहनें रंजना शर्मा और रेखा शर्मा देहरादून के वाणी विहार में रहते हैं. परिवार के यह तीनों ही सदस्य दिन निकलने से लेकर शाम ढलने तक हिंदी साहित्य को ही जीते हैं. हालांकि हिंदी साहित्य इस परिवार को विरासत में मिला है. पिता श्रीराम शर्मा प्रेम न केवल स्वतंत्रता सेनानी थे बल्कि एक राष्ट्रीय धारा के प्रमुख कवि भी थे. यही वजह थी कि तमाम बड़े साहित्यकारों और कवियों का उनके घर आना-जाना रहता था. वरिष्ठ कवि अतुल शर्मा कहते हैं कि इस दौरान तमाम बड़े कवियों को सुनने का मौका भी उन्हें मिलता रहा. परिवार में पिता साहित्य से जुड़े रहे, तो माता भी लोकगीतों के जरिए इस क्षेत्र में उनकी रुचि को बढ़ाने का काम करती रहीं. बचपन से ही साहित्य को देखा समझा और महसूस किया. नतीजा यह था कि परिवार के हर सदस्य में हिंदी साहित्य को लेकर प्रगाढ़ रुचि बनी रही. अतुल शर्मा के साथ उनकी बहनें भी साहित्य को लेकर एक अलग सोच को विकसित कर रहीं.

National Hindi Day
नदी पर लघु कविता (ETV Bharat Graphics)

अतुल शर्मा की पहली कविता 1971 में प्रकाशित हुई: वरिष्ठ कवि अतुल शर्मा कहते हैं कि इन्हीं तमाम विचारों के साथ 1971 में पहली बार उनकी पहली कविता प्रकाशित हुई. अतुल शर्मा की रुचि आत्मकथाओं और उन घटनाओं पर रही, जो उन्होंने खुद रची और महसूस की. उनकी पहली कविता भी ऐसी ही एक घटना पर आधारित थी. विरही नदी पर झील बनने के बाद इसके अचानक टूट जाने से हुई भीषण दुर्घटना को उन्होंने अपनी कविता में उतारा और इस घटना को हमेशा के लिए जीवित कर दिया.

National Hindi Day
छत पर लघु कविता (ETV Bharat Graphics)

अतुल शर्मा के पिता थे स्वतंत्रता सेनानी: पिता स्वतंत्रता सेनानी थे. लिहाजा अतुल शर्मा और उनकी बहनों का संघर्ष को चुनना लाजमी ही था. हिंदी साहित्य की सेवा को करते हुए उन्होंने हमेशा जन सरोकारों को सर्वोपरि रखा. नदी बचाओ आंदोलन, पर्यावरण संरक्षण और चिपको आंदोलन से लेकर उत्तराखंड राज्य आंदोलन तक में भी सक्रिय भूमिका निभाते हुए अपने गीतों और लेखन के जरिए आंदोलन को आवाज देने की कोशिश की. हिंदी साहित्य के जरिए सभी को जोड़ने का प्रयास हुआ. आंदोलन के दौरान ऐसे तमाम गीत लोगों की जुबान पर चढ़ गए, जिन्होंने ऐसे महत्वपूर्ण संघर्षों को लक्ष्य तक पहुंचाया.

National Hindi Day
पहाड़ पर लघु कविता (ETV Bharat Graphics)

अतुल शर्मा के गीतों ने दिए आंदोलन को सुर: ईटीवी भारत की टीम जब हिंदी दिवस को लेकर शर्मा परिवार के इसी योगदान को जानने के लिए उनके घर पहुंची, तो ये परिवार पहले से ही हिंदी की रचनाओं में डूबा हुआ दिखाई दिया. मनोरंजन के रूप में परिवार के सदस्य उन गीतों को गुनगुनाते हुए नजर आए, जो कभी किसी बड़े आंदोलन की आवाज बन गए थे.

लोकजीवन को रचनाओं में पिरोया: जन कवि के रूप में पहचाने जाने वाले अतुल शर्मा ने लोकजीवन के तमाम पहलुओं को अपनी रचनाओं में पिरोया. जो देखा महसूस किया, उसे अपनी कलम से कोरे कागज पर उकेर दिया. साहित्य की तमाम विधाओं को अपनी कलम में जगह दी. उत्तराखंड में 1991 के बड़े भूकंप जैसी घटनाओं के असर को भी उन्होंने अपने लेखन में जगह दी.

National Hindi Day
डॉ अतुल शर्मा को जानिए (ETV Bharat Graphics)

बहनें रंजना और रेखा शर्मा भी कर रहीं साहित्य साधना: उधर कवि अतुल शर्मा की बड़ी बहन रंजना शर्मा ने अपनी कविताओं से हिंदी को ताकत देने की हमेशा कोशिश की. भाई अतुल शर्मा की तमाम रचनाओं के साथ भी जुड़ीं और हिंदी साहित्य को आगे बढ़ाने के लिए हमेशा चिंताशील रहीं. इसी तरह रेखा शर्मा ने भी अपनी तमाम रचनाओं को अपनी कलम से आगे बढ़ाया. 'वाह रे बचपन' पुस्तक के जरिए एक नई तरह की लेखनी को सबके सामने प्रस्तुत किया, जिसे बेहद सराहा भी गया.

कवि अतुल शर्मा को मिल चुके ये सम्मान: अपने लेखन और अपनी कविताओं के लिए सम्मान पाने की अंधी दौड़ से भी यह परिवार दूर रहा. इसके बावजूद तमाम संगठनों और मंचों द्वारा हिंदी साहित्य में उनके महत्वपूर्ण योगदान के लिए उन्हें सम्मानित किया जाता रहा है. वरिष्ठ कवि अतुल शर्मा को उमेश डोभाल स्मृति ट्रस्ट द्वारा पहला गिरीश तिवारी गिर्दा सम्मान दिया गया. इसी तरह इन्हें प्रयाग सम्मेलन सम्मान, अखिल गढ़वाल सभा द्वारा जनकवि सम्मान, रुड़की कदंबिनी सम्मान, उत्तराखंड आंदोलनकारी मंच द्वारा गौरव सम्मान, ऋषिकेश आवाज सम्मान और बसंत उत्सव सम्मान समेत कई सम्मान मिल चुके हैं.

National Hindi Day
जनकवि डॉ अतुल शर्मा (ETV Bharat Graphics)

व्यावसायिकता से रहे दूर: दूसरी पीढ़ी के रूप में हिंदी की सेवा करना न केवल इस परिवार के लिए एक बड़ी जिम्मेदारी रहा, बल्कि खुद की विरासत को मजबूती से आगे बढ़ाने की चुनौती भी रही. इस दौरान हिंदी साहित्य को व्यावसायिकता से दूर रखने का कठिन काम भी इस परिवार ने किया. बेहद सीमित संसाधनों में हिंदी की ऐसी सेवा करना आसान नहीं रहा. हिंदी साहित्य के लिए अपनी इन कोशिशों के दौरान आर्थिक चुनौतियां भी समय-समय पर मुसीबत बनती रहीं, लेकिन देश के गौरव को बचाने वालों के हौसलों के सामने ये चुनौती बौनी साबित हुई. बहरहाल हिंदी साहित्य के जरिए हिंदी को मजबूती देने वाले ऐसे लोगों को हिम्मत देना, न केवल सरकार की जिम्मेदारी है, बल्कि समाज का भी एक बड़ा कर्तव्य है.
ये भी पढ़ें:

देहरादून (उत्तराखंड): देश में ऐसे कम उदाहरण होंगे, जहां परिवार का हर सदस्य हिंदी साहित्य की सेवा में जुटा हो. हिंदी लेखन को अपनी दुनिया और मातृ भाषा से लोगों को जोड़ना अपना कर्तव्य मानने वाला शर्मा परिवार कुछ इसी तरह के सेवाभाव में लगा है. वरिष्ठ लेखक और कवि अतुल शर्मा वर्षों से हिंदी साहित्य की तमाम विधाओं में लिख रहे हैं. उनकी दोनों बहनें भी कंधे से कंधा मिलाकर हिंदी साहित्य को ताकत देने का काम कर रही हैं. हिंदी साहित्य इस परिवार की परवरिश से जुड़ा होने के नाते ये इसके लिए जिम्मेदारी भी है और इनका शौक भी.

हिंदी साहित्य को समर्पित जनकवि डॉ अतुल शर्मा का परिवार (Video- ETV Bharat)

जन कवि अतुल शर्मा का हिंदी प्रेम: हिंदी देश की मात्र राष्ट्रभाषा ही नहीं है, बल्कि ये भारत का गौरव भी है और भारतीय संस्कृति की आत्मा भी. राष्ट्र की इसी शान को ताकत देने का काम हिंदी साहित्य के वो शूरवीर कर रहे हैं, जिनकी कलम से देश को जोड़ने वाले इस सूत्र को पिरोया जा रहा है. देहरादून निवासी शर्मा परिवार भी वर्षों से हिंदी की सेवा कर रहा है. हिंदी के प्रति अपनी जिम्मेदारी और सेवा का ये भाव शर्मा परिवार को अपने बड़ों से मिला है. यूं तो एक वरिष्ठ कवि और लेखक के रूप में अतुल शर्मा हर दिल अजीज रहे हैं, लेकिन इस मामले में उनकी दोनों बहनें भी हिंदी साहित्य के लिए अपने योगदान को निभाती रही हैं.

National Hindi Day
बच्चे और मां पर लघु कविता (ETV Bharat Graphics)

अतुल शर्मा की बहनें भी हिंदी साहित्य को समर्पित: लेखक और कवि अतुल शर्मा, उनकी बहनें रंजना शर्मा और रेखा शर्मा देहरादून के वाणी विहार में रहते हैं. परिवार के यह तीनों ही सदस्य दिन निकलने से लेकर शाम ढलने तक हिंदी साहित्य को ही जीते हैं. हालांकि हिंदी साहित्य इस परिवार को विरासत में मिला है. पिता श्रीराम शर्मा प्रेम न केवल स्वतंत्रता सेनानी थे बल्कि एक राष्ट्रीय धारा के प्रमुख कवि भी थे. यही वजह थी कि तमाम बड़े साहित्यकारों और कवियों का उनके घर आना-जाना रहता था. वरिष्ठ कवि अतुल शर्मा कहते हैं कि इस दौरान तमाम बड़े कवियों को सुनने का मौका भी उन्हें मिलता रहा. परिवार में पिता साहित्य से जुड़े रहे, तो माता भी लोकगीतों के जरिए इस क्षेत्र में उनकी रुचि को बढ़ाने का काम करती रहीं. बचपन से ही साहित्य को देखा समझा और महसूस किया. नतीजा यह था कि परिवार के हर सदस्य में हिंदी साहित्य को लेकर प्रगाढ़ रुचि बनी रही. अतुल शर्मा के साथ उनकी बहनें भी साहित्य को लेकर एक अलग सोच को विकसित कर रहीं.

National Hindi Day
नदी पर लघु कविता (ETV Bharat Graphics)

अतुल शर्मा की पहली कविता 1971 में प्रकाशित हुई: वरिष्ठ कवि अतुल शर्मा कहते हैं कि इन्हीं तमाम विचारों के साथ 1971 में पहली बार उनकी पहली कविता प्रकाशित हुई. अतुल शर्मा की रुचि आत्मकथाओं और उन घटनाओं पर रही, जो उन्होंने खुद रची और महसूस की. उनकी पहली कविता भी ऐसी ही एक घटना पर आधारित थी. विरही नदी पर झील बनने के बाद इसके अचानक टूट जाने से हुई भीषण दुर्घटना को उन्होंने अपनी कविता में उतारा और इस घटना को हमेशा के लिए जीवित कर दिया.

National Hindi Day
छत पर लघु कविता (ETV Bharat Graphics)

अतुल शर्मा के पिता थे स्वतंत्रता सेनानी: पिता स्वतंत्रता सेनानी थे. लिहाजा अतुल शर्मा और उनकी बहनों का संघर्ष को चुनना लाजमी ही था. हिंदी साहित्य की सेवा को करते हुए उन्होंने हमेशा जन सरोकारों को सर्वोपरि रखा. नदी बचाओ आंदोलन, पर्यावरण संरक्षण और चिपको आंदोलन से लेकर उत्तराखंड राज्य आंदोलन तक में भी सक्रिय भूमिका निभाते हुए अपने गीतों और लेखन के जरिए आंदोलन को आवाज देने की कोशिश की. हिंदी साहित्य के जरिए सभी को जोड़ने का प्रयास हुआ. आंदोलन के दौरान ऐसे तमाम गीत लोगों की जुबान पर चढ़ गए, जिन्होंने ऐसे महत्वपूर्ण संघर्षों को लक्ष्य तक पहुंचाया.

National Hindi Day
पहाड़ पर लघु कविता (ETV Bharat Graphics)

अतुल शर्मा के गीतों ने दिए आंदोलन को सुर: ईटीवी भारत की टीम जब हिंदी दिवस को लेकर शर्मा परिवार के इसी योगदान को जानने के लिए उनके घर पहुंची, तो ये परिवार पहले से ही हिंदी की रचनाओं में डूबा हुआ दिखाई दिया. मनोरंजन के रूप में परिवार के सदस्य उन गीतों को गुनगुनाते हुए नजर आए, जो कभी किसी बड़े आंदोलन की आवाज बन गए थे.

लोकजीवन को रचनाओं में पिरोया: जन कवि के रूप में पहचाने जाने वाले अतुल शर्मा ने लोकजीवन के तमाम पहलुओं को अपनी रचनाओं में पिरोया. जो देखा महसूस किया, उसे अपनी कलम से कोरे कागज पर उकेर दिया. साहित्य की तमाम विधाओं को अपनी कलम में जगह दी. उत्तराखंड में 1991 के बड़े भूकंप जैसी घटनाओं के असर को भी उन्होंने अपने लेखन में जगह दी.

National Hindi Day
डॉ अतुल शर्मा को जानिए (ETV Bharat Graphics)

बहनें रंजना और रेखा शर्मा भी कर रहीं साहित्य साधना: उधर कवि अतुल शर्मा की बड़ी बहन रंजना शर्मा ने अपनी कविताओं से हिंदी को ताकत देने की हमेशा कोशिश की. भाई अतुल शर्मा की तमाम रचनाओं के साथ भी जुड़ीं और हिंदी साहित्य को आगे बढ़ाने के लिए हमेशा चिंताशील रहीं. इसी तरह रेखा शर्मा ने भी अपनी तमाम रचनाओं को अपनी कलम से आगे बढ़ाया. 'वाह रे बचपन' पुस्तक के जरिए एक नई तरह की लेखनी को सबके सामने प्रस्तुत किया, जिसे बेहद सराहा भी गया.

कवि अतुल शर्मा को मिल चुके ये सम्मान: अपने लेखन और अपनी कविताओं के लिए सम्मान पाने की अंधी दौड़ से भी यह परिवार दूर रहा. इसके बावजूद तमाम संगठनों और मंचों द्वारा हिंदी साहित्य में उनके महत्वपूर्ण योगदान के लिए उन्हें सम्मानित किया जाता रहा है. वरिष्ठ कवि अतुल शर्मा को उमेश डोभाल स्मृति ट्रस्ट द्वारा पहला गिरीश तिवारी गिर्दा सम्मान दिया गया. इसी तरह इन्हें प्रयाग सम्मेलन सम्मान, अखिल गढ़वाल सभा द्वारा जनकवि सम्मान, रुड़की कदंबिनी सम्मान, उत्तराखंड आंदोलनकारी मंच द्वारा गौरव सम्मान, ऋषिकेश आवाज सम्मान और बसंत उत्सव सम्मान समेत कई सम्मान मिल चुके हैं.

National Hindi Day
जनकवि डॉ अतुल शर्मा (ETV Bharat Graphics)

व्यावसायिकता से रहे दूर: दूसरी पीढ़ी के रूप में हिंदी की सेवा करना न केवल इस परिवार के लिए एक बड़ी जिम्मेदारी रहा, बल्कि खुद की विरासत को मजबूती से आगे बढ़ाने की चुनौती भी रही. इस दौरान हिंदी साहित्य को व्यावसायिकता से दूर रखने का कठिन काम भी इस परिवार ने किया. बेहद सीमित संसाधनों में हिंदी की ऐसी सेवा करना आसान नहीं रहा. हिंदी साहित्य के लिए अपनी इन कोशिशों के दौरान आर्थिक चुनौतियां भी समय-समय पर मुसीबत बनती रहीं, लेकिन देश के गौरव को बचाने वालों के हौसलों के सामने ये चुनौती बौनी साबित हुई. बहरहाल हिंदी साहित्य के जरिए हिंदी को मजबूती देने वाले ऐसे लोगों को हिम्मत देना, न केवल सरकार की जिम्मेदारी है, बल्कि समाज का भी एक बड़ा कर्तव्य है.
ये भी पढ़ें:

Last Updated : Sep 14, 2024, 1:27 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.