जयपुर. गुरुवार 25 जनवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जयपुर में होंगे और उनका जयपुर में आयोजित शोभायात्रा में शामिल होना भी प्रस्तावित है. मोदी इस दौरान राम मंदिर को लेकर चर्चा में है. मोदी के आने के ठीक पहले भारतीय आदिवासी पार्टी के विधायक राजकुमार रोत का रामायण और भगवान राम से जुड़े पात्रों को लेकर एक विवादित बयान सामने आया है. इस बयान में राजकुमार रोत देश में प्रचलित 16 तरह की रामायण का जिक्र करते हुए धर्म ग्रंथ के पात्रों को काल्पनिक बता रहे हैं.
रामायण के पात्रों का विरोध : धर्म ग्रंथ रामायण के पात्रों को विधायक राजकुमार ने काल्पनिक बताया. विधानसभा सत्र के दौरान मीडिया से बातचीत में उनका यह विवादित बयान सामने आया है. मीडिया से बातचीत में रोत ने कहा कि आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र में संभागीय आयुक्त नीरज के पवन कवायद कर रहे हैं. जिसमें माही और करेणा के बीच टापू के नामकरण किए जा रहे हैं. विधायक रोत ने आरोप लगाया कि यह नामकरण रामायण के काल्पनिक पात्रों के आधार पर किया जा रहा है.
इसे भी पढ़ें - बीएपी विधायक राजकुमार रोत बोले- हमारा कांग्रेस से कोई नहीं नाता, हम स्वतंत्र लड़ेंगे चुनाव
उन्होंने कहा कि जहां हमारे पहाड़ और टापू हैं, वहां आजादी में आदिवासियों का खून सबसे ज्यादा बहा है, लेकिन इन्हें रामायण के काल्पनिक पात्रों के नाम से रिप्लेस किया जा रहा है. हालांकि, बाद में राजकुमार ने कहा कि राम भगवान का विरोध नहीं है, लेकिन उनके नाम से धर्म की राजनीति कर रहे हैं, उसका विरोध होना चाहिए.