अमृतसर: टिकट नहीं मिलने से नाराज कांग्रेस कार्यकर्ता महक राजपूत ने अमृतसर नगर निगम (MC) चुनाव के लिए अपने पालतू कुत्ते जिमी का नामांकन दाखिल किया. अपने वार्ड 38 से टिकट नहीं मिलने से परेशान महक ने बुधवार को जिमी का नामांकन पत्र दाखिल किया.
इस बारे में पत्रकारों से बात करते हुए महक ने कहा कि वह अपने कुत्ते को अपने वार्ड से निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर चुनावी मैदान में उतारना चाहती हैं. उन्होंने कहा कि वह कांग्रेस पार्टी की कार्यकर्ता हैं और 20 वर्षों से पार्टी को अपनी सेवाएं दे रही हैं. लेकिन इस बार कांग्रेस ने उन्हें क्षेत्र से चुनाव लड़ने का मौका नहीं दिया और इससे वह नाराज होकर अपने कुत्ते को चुनाव मैदान में उतारना चाहती हैं.
महक ने कहा, "अगर प्रशासन मेरे कुत्ते का नामांकन स्वीकार नहीं करता है, तो मैं एक स्वतंत्र उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ूंगी. यह पिछले दो दशकों में मेरे काम और वफादारी के प्रति पार्टी की उपेक्षा से मेरी हताशा को दर्शाता है." टिकट रद्द होने का कारण पूछे जाने पर महक ने कहा, "चाहे दिन हो या रात, मैं हमेशा लोगों की मदद के लिए मौजूद रहती थी. जब भी मोहल्ले या इलाके में कोई झगड़ा होता था, तो मैं मामले को सुलझाने के लिए वहां मौजूद रहती थी."
महक ने कहा, "मैं कांग्रेस से नाराज हूं क्योंकि उसने मेरा टिकट काट कर किसी और को चुनाव मैदान में उतारा है." उन्होंने अपने कुत्ते को भी चुनाव मैदान में उतारने का फैसला किया है. बता दें कि नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया 9 दिसंबर को शुरू हुई थी और अंतिम तिथि 12 दिसंबर थी. नामांकन पत्रों की जांच 13 दिसंबर और नामांकन वापस लेने की अंतिम तिथि 14 दिसंबर है.
यह भी पढ़ें- राज्यसभा उपचुनाव 2024: ओडिशा से राज्यसभा के लिए सुजीत कुमार का नामांकन